Move to Jagran APP

कपड़ा चोरी की, बिरयानी खाई- फ‍िर चोरी का कपड़ा पहनकर उसी मोहल्‍ले में घूम रही थी, लोगों ने पुलिस को सौंपा Gorakhpur News

घर में चोरी के बार युवती दूसरे दिन चोरी का कपड़ा पहन कर उसी मोहल्‍ले में घूमने लगी। लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 03 Sep 2019 12:03 PM (IST)Updated: Wed, 04 Sep 2019 07:48 AM (IST)
कपड़ा चोरी की, बिरयानी खाई- फ‍िर चोरी का कपड़ा पहनकर उसी मोहल्‍ले में घूम रही थी, लोगों ने पुलिस को सौंपा Gorakhpur News
कपड़ा चोरी की, बिरयानी खाई- फ‍िर चोरी का कपड़ा पहनकर उसी मोहल्‍ले में घूम रही थी, लोगों ने पुलिस को सौंपा Gorakhpur News
गोरखपुर, जेएनएन। गाेरखपुर के एक मोहल्‍ले में चोर को पकड़ने की एक अजीब घटना सामने आई है। रेलवे कॉलोनी में एक युवती ने घर में घुसकर चोरी की। युवती ने घर से कपड़े, पर्स और जूती चुरा ली। युवती इतनी बेखौफ थी कि चोरी के बाद उसने घर में रखी बिरियानी खाया और फ‍िर दूसरे दिन चोरी का कपड़ा पहन कर उसी मोहल्‍ले में घूमने लगी। इत्‍तेफाक यह कि जिस घर में चोरी हुई थी उस घर के सदस्‍यों ने उस युवती को देख लिया, कपड़े और पर्स पहचान में आने के बाद तो उस युवती की मानो शामत आ गई। पूरा मोहल्‍ला एकत्र हो गया और उस युवती को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
गोरखपुर शहर की बीचोबीच ह्ली पार्क के पूरब स्थिति रेलवे कॉलोनी के आउट हाउस में रहने वाले इस्तियाक अहमद के घर में चोरी हुई थी। चोरी के दूसरे दिन एक युवती आउट हाउस और ह्वी पार्क के बीच में स्थित सड़क पर संदिग्ध हालत में टहल रही थी। कॉलोनी के लोगों के मुताबिक उसने एक रात पहले इस्तियाक अहमद के घर से चोरी गए कपड़े पहन रखे थे और उन्हीं के घर से चोरी हुआ पर्स कंधे पर लटका रखा था। इसी बिना पर कॉलोनी के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। महिला थाने में उससे पूछताछ की जा रही है।
कॉलोनी वालों के मुताबिक रात में बाइक सवार युवक कॉलोनी में युवती को छोड़कर गया था। कॉलोनी के लोगों को अंदेशा था कि रात में वह युवक उसे खोजते हुए जरूर आएगा। उसे पकडऩे के लिए वे लोग रात में लाठी-डंडा लेकर कॉलोनी में पहरा दे रहे थे। ह्वी पार्क और कॉलोनी के बीच स्थित सड़क से गुजरने वालों को रोक कर पूछताछ भी कर रहे थे। कॉलोनी के राकेश सिंह के मुताबिक पुलिस ने रात में पहरा देने और संदिग्ध को पकड़कर पुलिस के हवाले करने के लिए कहा है। इसीलिए वे पहरेदारी कर रहे हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.