गोरखपुर, जेएनएन। इस बार की दीपावली स्वदेशी अंदाज में मनेगी। घर-आंगन मिट्टी के दीये से उजियार होंगे तो अखबार के कतरन से तैयार लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति पूजा में शुमार होगी। बस्ती में जिला प्रशासन की मदद से यह अभिनव प्रयोग शुरू हुआ है। इन मूर्तियों को आकार देकर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं रद्दी से समृद्धि की ओर चल पड़ी है। कोरोना काल में गणेश उत्सव के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के कला एवं शिल्प शिक्षक आलोक शुक्ल ने अखबार के कतरन से गणेश जी की मूर्ति तैयार की थी। दैनिक जागरण ने दो सितंबर के अंक में इस कलाकृति को पीपल की आसनी, कागज के गणपति शीर्षक से प्रकाशित किया था। पर्यावरण के लिए मददगार आलोक की यह शिल्पी स्थानीय जिला प्रशासन को खूब भाया। दीपावली में घर-घर होने वाले लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए व्यापक स्तर पर यह मूर्तियां तैयार कराई जा रही है।
सीडीओ ने समूह की महिलाओं को दिलाया प्रशिक्षण
मिशन शक्ति अभियान के तहत सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने समूह की महिलाओं को मूर्ति निर्माता आलोक से प्रशिक्षण दिलाना शुरू कराया। सदर ब्लाक के वाल्टरगंज यात्री निवास में 27 अक्टूबर से पांच समूहों की कुल 25 महिलाएं 15 दिवसीय प्रशिक्षण में व्यापक स्तर पर मूर्ति तैयार कर रही हैं। इस बार दीवाली में इन मूर्तियों का स्टाल भी लगेगा।
पर्यावरण के अनुकूल हैं मूर्तियां यह मूर्ति पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है। मूर्ति निर्माण में मिट्टी की जगह अखबार के कतरन का उपयोग किया जा रहा है। जो काफी हल्की और टिकाऊ भी है। एक मूर्ति तैयार करने में 25 से 30 रुपये लागत आ रही है।
रद्दी से समृद्धि का मिला शीर्षक
प्रशासन की जिला स्तरीय बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और सीडीओ ने मूर्ति कारोबार को रद्दी से समृद्धि का शीर्षक दिया है। लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति का अनावरण करते हुए निर्देश दिए गए कि 12 व 13 नवंबर को बस्ती विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में आमजनों के लिए इन मूर्तियों का स्टाल लगवाया जाए।
यह लोग तैयार कर रही मूर्तियां
समूह से जुड़ी हेमलता अग्रहरी, संगीता चौधरी, अनीता, शारदा चौधरी, सिद्धावती व सुमन सिंह ने बताया कि प्रशिक्षक आलोक की देखरेख में पहली बार अखबार के कतरन से मूर्ति तैयार कर रही हैं। इसमें खर्च भी बहुत कम है। वहीं जिला मिशन प्रबंधक मारूतेंद्र प्रताप पाल, संतोष अग्रहरि, प्रिया विश्वकर्मा, ज्योति अग्रहरि समूह की महिलाओं के सहयोग में हैं।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे