Move to Jagran APP

Kumbh mela 2019 : 6 फरवरी तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें- किन स्‍टेशनों से मिलेगी यह सुविधा

श्रद्धालुओं को कुंभ पहुंचाने के लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। पहली से छह फरवरी के बीच गोरखपुर से झूसी और गोरखपुर से इलाहाबाद सिटी के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 01 Feb 2019 11:02 AM (IST)Updated: Mon, 04 Feb 2019 10:39 AM (IST)
Kumbh mela 2019 : 6 फरवरी तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें- किन स्‍टेशनों से मिलेगी यह सुविधा
Kumbh mela 2019 : 6 फरवरी तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें- किन स्‍टेशनों से मिलेगी यह सुविधा
गोरखपुर, जेएनएन। मौनी अमावस्या के मुख्य स्नान पर श्रद्धालुओं को कुंभ पहुंचाने के लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। पहली से छह फरवरी के बीच गोरखपुर से झूसी और गोरखपुर से इलाहाबाद सिटी के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। सभी स्पेशल ट्रेनें साधारण होंगी, जो सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए चलेंगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सुविधा व सुरक्षा प्रदान की जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार पूर्व में प्रचारित कुंभ स्पेशल ट्रेनों के नंबर में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा गोरखपुर से इलाहाबाद सिटी के बीच एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। कुंभ स्पेशल ट्रेनें गोरखपुर से मऊ तक सभी स्टेशनों और औडि़हार, वाराणसी सिटी, वाराणसी एवं मंडुवाडीह में रुकेंगी।
गोरखपुर से झूसी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें
- 05117 नंबर की ट्रेन गोरखपुर से दो, तीन और पांच फरवरी को सुबह 8.45 बजे चलकर रात 8.15 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05121 नंबर की ट्रेन गोरखपुर से एक, दो व चार फरवरी को दिन में 4.55 बजे से रवाना होकर भोर में 3.30 बजे झूसी पहुंचेगी।
झूंसी से गोरखपुर आने वाली स्पेशल ट्रेनें
- 05120 नंबर की ट्रेन झूसी से दो, चार एवं पांच फरवरी को सुबह 05.10 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05122 नंबर की ट्रेन झूसी से दो, चार, पांच व छह फरवरी को रात 10.25 बजे से चलकर दूसरे दिन सुबह 7.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
गोरखपुर से इलाहाबाद सिटी जाने वाली ट्रेन
- 05119 नंबर की ट्रेन गोरखपुर से एक, दो, तीन व पांच फरवरी को सुबह 11.50 बजे से रवाना होकर रात 10.30 बजे इलाहाबाद सिटी पहुंचेगी।
इलाहाबाद सिटी से गोरखपुर आने वाली स्पेशल ट्रेन
- 05118 नंबर की ट्रेन इलाहाबाद सिटी से दो, तीन व पांच फरवरी को रात 12.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 10.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
चौरीचौरा एक्सप्रेस में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच
गोरखपुर : कुंभ में प्रयाग जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने चौरीचौरा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ के अनुसार 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस में दो फरवरी तक गोरखपुर से तथा 15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस में एक से तीन फरवरी तक कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
गोरखपुर परिक्षेत्र से तीन दिन में चलेंगी 1320 बसें
रोडवेज ने भी कुंभ की अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्य स्नान अमावस्या पर श्रद्धालुओं को कुंभ पहुंचाने के लिए स्पेशल बसें तैयार हैं। एक से तीन फरवरी तक गोरखपुर परिक्षेत्र के तीन डिपो से कुल 1320 स्पेशल बसें झूंसी तक जाएंगी। कुंभ क्षेत्र में शटल बस सेवा संगम तट पर श्रद्धालुओं को पहुंचाएंगी। प्रदेश के विभिन्न डिपो से स्पेशल बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह के अनुसार बसों को सुरक्षित और निर्बाध गति से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों, चालकों और परिचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। आवश्यकता पडऩे पर चार फरवरी को भी बसें चलाई जाएंगी। यही बसें श्रद्धालुओं को लेकर वापस भी आएंगी।
बुक हो चुकी हैं 40 स्पेशल बसें
गोरखपुर परिक्षेत्र से कुंभ जाने वाली 40 स्पेशल बसों की बुकिंग हो गई है। अभी भी बसों की बुकिंग जारी है। क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार बसों की अग्रिम बुकिंग कराने वाले व्यक्ति को दो लोगों का किराया पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।
गोरखपुर डिपो परिसर में निश्शुल्क चाय
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की तरफ से गोरखपुर बस डिपो परिसर में कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निश्शुल्क चाय की व्यवस्था की गई है। क्षेत्रीय मंत्री जय प्रकाश दूबे के अनुसार यह व्यवस्था एक से तीन फरवरी तक जारी रहेगी।
असुविधा होने पर यहां फोन करें श्रद्धालु
- क्षेत्रीय कंट्रोल रूम - 05512336093
- सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक - 9415049774 और 8004912960
- सेवा प्रबंधक - 9415007597
- क्षेत्रीय प्रबंधक - 9415049646
इन डिपो से चलाई जाएंगी स्पेशल बसें
बड़हलगंज से 100, बांसगांव से 55, गगहा से 20, गोला से 50, मुखलिसपुर से 20, गोरखपुर नगर से 190, हाटा से 20, कौड़ीराम से 70, खजनी से 60, मझगांवा से 20, सेंवई बाजार से 20, सिकरीगंज से 50, उरुवा से 130, बरहज से 20, देवरिया से 60, लार से 40, लार-तुरतीपार-बेल्थरा से 20, रुद्रपुर से 10, महराजगंज से 50, नौतनवां से 10, आनंदनगर से 10, निचलौल से 20, पनियरा से 20, सोनौली से 15, ठुठीबारी से 20, पडरौना से 40, बस्ती से 50, बांसी से 50, नौगढ़ से 20 और मेंहदावल से 60 बसें चलाई जाएंगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.