Move to Jagran APP

सोनिया गांधी को मंदिर में नहीं करने दिया प्रवेश, दिल्‍ली ने नेपाल काे हिंदू राष्‍ट्र से बनवा दिया कम्‍यूनिस्‍ट देश

नेपाल के सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने कहा कि यह भारत-नेपाल के धार्मिक संबंध तोडऩे की कोशिश की जा रही है। यह कहने में हिचक नहीं है कि नेपाल में चीन की सक्रियता बढ़ी हैैं। धारा 370 हटाते ही नेपाल के नक्शे का मामला उठा जिसे चीन ने उठवाया था।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Sun, 31 Oct 2021 02:08 PM (IST)Updated: Sun, 31 Oct 2021 05:50 PM (IST)
सोनिया गांधी को मंदिर में नहीं करने दिया प्रवेश, दिल्‍ली ने नेपाल काे हिंदू राष्‍ट्र से बनवा दिया कम्‍यूनिस्‍ट देश
नेपाल के पूर्व गृह राज्यमंत्री परासी देवेंद्र राज कंडेल और कृष्णानगर के सांसद अभिषेक प्रताप शाह। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। नेपाल के कपिलवस्तु के सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने कहा कि नेपाल को हिंदू राष्ट्र से कम्युनिस्ट देश बनने में तब की दिल्ली सरकार का भी दबाव था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ नेपाल आईं उनकी पत्नी सोनिया गांधी को ईसाई होने के नाते मंदिर में प्रवेश से रोका गया था। नेपाल की परंपरा के अनुसार पशुपतिनाथ मंदिर में गैर हिंदू प्रवेश नहीं कर सकते।

loksabha election banner

नेपाल को कम्‍यूनिस्‍ट देश बनाने की साजिश रचने वालों का दिल्‍ली ने किया सहयोग

शाह ने कहा कि यही कारण था, जब नेपाल को कम्युनिस्ट देश बनाने की साजिश शुरू हुई तो दिल्ली ने उनका सहयोग किया। शाह 30 अक्‍टूबर को कुशीनगर में 'पूर्वांचल एवं विकासÓ विषय पर दैनिक जागरण की तरफ से आयोजित जागरण विमर्श में मंच साझा कर रहे थे।

भारत-नेपाल के धार्मिक संबध तोडने की चल रही कोशिश

'बदलते परिवेश में भारत नेपाल संबंधÓ सत्र में शामिल शाह ने कहा कि यह भारत-नेपाल के धार्मिक संबंध तोडऩे की कोशिश थी, जो अब भी जारी है। मुझे यह कहने में हिचक नहीं है कि नेपाल में चीन की सक्रियता बढ़ी हैैं। धारा 370 हटाते ही नेपाल के नक्शे का मामला उठा, जिसे चीन ने उठवाया था।

सांसद ने की भारत-नेपाल के मजबूत रिश्‍तों की वकालत

भारत-नेपाल के मजबूत रिश्तों की वकालत करते हुए शाह ने कहा कि नेपाल अपनी युवा शक्ति को भारत की सेना की तरफ से लडऩे के लिए भेजता है। कारगिल में नेपाल के युवा भी शहीद हुए हैैं। हम विश्वास दिलाते हैैं कि गोरखा रेजीमेंट थी, है और रहेगी। हां, इस संबंध को और मजबूत करने के लिए गृहकार्य की जरूरत है। अगर एसबीआइ नेपाल और एलआइसी नेपाल हो सकता है तो आइआइटी नेपाल और आइआइएम नेपाल भी होना चाहिए।

नेपाल की मेधा भारत से साझा होगी तो मजबूत होंगे रिश्‍ते

सांसद ने कहा कि नेपाल की मेधा भारत से साझा होगी तो ये रिश्ते और मजबूत होंगे। शाह ने बुद्ध की धरा से राम का उद्घोष भी किया। कहा, ओली कहते हैं नेपाल में भी अयोध्या है। अच्छा है, अब दो-दो राम मंदिर बनेंगे। एक अयोध्या में और एक नेपाल में।

भारत-नेपाल के बीच है रोटी-बेटी का रिश्‍ता

इससे पूर्व नेपाल के पूर्व गृह राज्यमंत्री और नवलपरासी से सांसद देवेंद्र सिंह कंडेल ने कहा कि भारत नेपाल का संबंध रोटी बेटी का है। यह चलता रहेगा। कुछ लोग इसमें दरार डालना चाहते हैैं। हां, भारत को भी यह ध्यान रखना होगा कि यह बातों से बहलाने का वक्त नहीं है। समानता का भाव रखना होगा, दोस्ती का भाव रखना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.