Move to Jagran APP

वन्यजीवों को भाया सोहगीबरवा जंगल, घड़‍ियालों को भाई नारायणी नदी Gorakhpur News

महराजगंज में वन्यजीवों की वंशबेल बढ़ रही है। तेंदुआ हिरण सहित अन्य वन्यजीवों की संख्या में बीते वर्षों में तेजी से इजाफा हुआ है। तीन वर्ष पूर्व सोहगीबरवा जंगल में तेंदुओं की संख्या महज 30 थी। आज वह बढ़कर 45 पहुंच चुकी है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Wed, 03 Mar 2021 12:10 PM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 12:10 PM (IST)
वन्यजीवों को भाया सोहगीबरवा जंगल, घड़‍ियालों को भाई नारायणी नदी Gorakhpur News
सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के दर्जिनिया ताल में मौजूद मगरमच्छ। जागरण

विश्वदीपक त्रिपाठी, गोरखपुर : महराजगंज में वन्यजीवों की वंशबेल बढ़ रही है। तेंदुआ, हिरण सहित अन्य वन्यजीवों की संख्या में बीते वर्षों में तेजी से इजाफा हुआ है। तीन वर्ष पूर्व सोहगीबरवा जंगल में तेंदुओं की संख्या महज 30 थी। आज वह बढ़कर 45 पहुंच चुकी है। हिरण की संख्या भी बढ़कर 2344 हो गई है। वर्तमान में 29313 वन्यजीव सोहगीबरवा जंगल में विचरण कर रहें हैं।

loksabha election banner

42820 हेक्टेयर में फैला है ये वन्‍य क्षेत्र

42820 हेक्टेयर में फैला यह वन्य क्षेत्र अब पड़ोसी देश नेपाल के चितवन नेशनल पार्क के गैंडो व बिहार के वाल्‍मीकि नगर टाइगर रिजर्व के बाघों को भी लुभा रहा है। बाघ और गैंडे लंबे समय तक सोहगीबरवा में स्थित बेंत की झाड़‍ियों में प्रवास कर रहे हैं। प्रवासी वन्यजीवों के सोहगीबरवा जंगल में आने से उत्साहित वन विभाग अब ट्रैपिंग कैमरों के माध्‍यम से इनकी निगरानी कर रहा है। यह जंगल अब इको टूरिज्म ( पर्यावरण के साथ पर्यटन ) का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है।

घड़‍ियालों को भा रही गंडक नदी

कुकरैल स्थित घड़‍ियाल प्रजनन केंद्र से लाकर नारायणी नदी में छोड़े गए 55 घड़‍ियालों को यहां की आबोहवा भा गई है। बीते 20 सितंबर 2019 व अक्टूबर 2018 में क्रमश: 40 व 18 घड़‍ियाल वन विभाग व टीएसए ( टर्टल सरवाइवल एलियांस ) की निगरानी में छोड़े गए थे। घड़‍ियालों के प्रजनन व सवंर्धन के लिए समृद्धि मानी जाने वाली नारायणी नदी इनके लिए अनुकूल साबित हो रही है। वर्तमान में इनकी संख्या 100 हो गई है।

मरगमच्छों को भाया दर्जिनिया ताल

सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के दर्जिनिया ताल को मगरमच्छों का घर कहा जाता है। यहां मगरमच्छों के कुनबे को दिनोंदिन विस्तार मिल रहा है। वर्ष 2019 हुई वन्यजीवों की गणना में यहां मगरमच्छों की संख्या 260 थी। अब इनकी वंश वेल बढ़ते-बढ़ते 450 हो गई है।

वन्यजीवों की संख्या

तेदुआ-45

खरगोश--569

सूस---5

भेड़‍िया--17

नेवला---160

मोर----1080

जंगली बिल्ली--81

लोमड़ी--407

वन गाय--595

बिज्जू---416

गोह--80

पाड़ा---218

सुअर--3667

बंदर--7541

लंगूर---4800

सियार--1241

गुलदार--66

चीतल--1903

सांभर---441

काकड़---411

नील गाय---4731

जीवों की सुरक्षा व बेहतर माहौल उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास

सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग महराजगंज के डीएफओ पुष्प कुमार ने कहा कि सोहगीबरवा जंगल का पर्यावरण वन्यजीवों के लिए अनुकूल साबित हो रहा है। इस जंगल में बिहार व नेपाल के जंगल से भी वन्यजीव विचरण करते हुए आते हैं। वन विभाग की तरफ से उनकी सुरक्षा व बेहतर माहौल उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास हो रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.