Move to Jagran APP

Coronavirus update in Gorakhpur: गोरखपुर में कोरोना से छह लोगों की मौत, 772 संक्रमित

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 38140 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 428 की मौत हो चुकी है। 28301 ने कोरोना को मात दे दी है। 9411 सक्रिय मरीज हैं। उन्होंने लोगों से बचाव की अपील की है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Published: Wed, 28 Apr 2021 03:05 PM (IST)Updated: Wed, 28 Apr 2021 06:33 PM (IST)
Coronavirus update in Gorakhpur: गोरखपुर में कोरोना से छह लोगों की मौत, 772 संक्रमित
कोरोनावायरस संक्रमण का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना का कहर जारी है। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज में मंगलवार को छह संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें पांच गोरखपुर के हैं। हालांकि मौतें पोर्टल पर अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ एक मौत की सूचना जारी की है। नमूनों की जांच में 772 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 469 शहर के हैं।

loksabha election banner

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 38140 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 428 की मौत हो चुकी है। 28301 ने कोरोना को मात दे दी है। 9411 सक्रिय मरीज हैं। उन्होंने लोगों से बचाव की अपील की है।

गोरखपुर के भटहट निवासी 60 व कैंपियरगंज के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति मेडिकल कालेज के कोरेाना वार्ड में भर्ती थे। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। इसी वार्ड में भर्ती पादरी बाजार की 60 वर्षीय, माया बाजार की 47 वर्षीय, मोगलापुर की 42 वर्षीय महिला व महराजगंज के 30 वर्षीय युवक ने भी अंतिम सांस ली।

मरीज की मौत को लेकर स्वजन का हंगामा

रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के देवरिया बाई पास स्थित एक कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत को लेकर उसके स्वजन ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के लोगों पर आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही से उनके मरीज की मौत हुई। अब वह शव के लिए 30 हजार रुपये मांग रहे हैं। जबकि अस्पताल प्रशासन के लोगों का आरोप था कि अस्पताल प्रशासन को इलाज के 30 हजार रुपये ना देने पड़े इसलिए स्वजन हंगामा कर रहे हैं। बाद में पुलिस के पहुंचने पर दोनों पक्ष शांत हुए। पुलिस क्षेत्राधिकारी कैंट अजय कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मरीज के स्वजन को शव दिलवा दिया है। मामला पूरी तरह शांत है।

एडीजी कार्यालय में तैनात दीवान की मौत

एडीजी जोन कार्यालय में तैनात रहे दीवान 50 वर्षीय कमलेश यादव की देर रात मौत हो गई। वह बीमार चल रहे थे। दो दिन पूर्व कोविड जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। कार्यालय के एक सिपाही की कोविड जांच रिपोर्टिव पाजीटिव आने पर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ ही उनकी भी जांच हुई थी। कमलेश यादव की मूल तैनाती देवरिया जिले में है। वह यहां जोन कार्यालय के चुनाव सेल में अटैच थे। वह गाजीपुर जिले के शैदपुर थाने के पट्टी की चितौली गांव के निवासी थे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.