Move to Jagran APP

द्वितीय चरण में 497 बच्चों को आवंटित हुए विद्यालय

गोरखपुर : निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अलाभित समूह एवं दुर्बल व

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 May 2018 12:56 AM (IST)Updated: Tue, 22 May 2018 12:56 AM (IST)
द्वितीय चरण में 497 बच्चों को आवंटित हुए विद्यालय
द्वितीय चरण में 497 बच्चों को आवंटित हुए विद्यालय

गोरखपुर : निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को निजी विद्यालयों में कक्षा एक एवं पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में दूसरे चरण की लॉटरी निकाली गई। दूसरे चरण में 1142 पात्र आवेदनों में 497 को ही विद्यालय आवंटित हो सके हैं।

loksabha election banner

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल की अध्यक्षता में सोमवार की शाम को लॉटरी निकाली गई। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह व नगर शिक्षा अधिकारी ब्रह्मचारी शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी चरगांवा अविनाश दीक्षित उपस्थित रहे।

अब तक प्राप्त 2584 आवेदनों में से द्वितीय चरण में 1142 सत्यापित हुए थे। इनमें 645 बच्चों को सीट भर जाने के कारण उनके विकल्प के विद्यालय प्राप्त नहीं हो सके। जिन बच्चों को सीट नहीं मिल पाई है, उनके अभिभावक अन्य विद्यालयों में विकल्प के साथ दोबारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी बच्चों की सूची नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है। लाटरी का परिणाम वेबसाइट ह्मह्लद्ग25.ह्वश्चह्यस्त्रष्.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर 'लॉटरी रिजल्ट द्वितीय चरण' पर क्लिक कर देखा सकता है। अण्डर-9 जिला शतरंज टीम चयनित, 31 को करेंगी प्रतिनिधित्व

गोरखपुर: गोरखपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में बेतियाहाता चौक स्थित गोरखपुर चेस एकेडमी में सोमवार को अंडर-9 जिला शतरंज टीम का चयन किया गया। टीम गाजियाबाद में 31 मई से दो जून तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अण्डर-9 शतरंज प्रतियोगिता में गोरखपुर का प्रतिनिधित्व करेगी।

यह जानकारी देते हुए संघ के सचिव पीबी सिंह ने बताया कि टीम में बालक वर्ग में आर्यन सरन और सक्षम चौधरी का चयन हुआ। बालिका वर्ग में शरन्या सिंह और युवाक्षी दत्त उपाध्याय का चयन हुआ। चयनित खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डॉ विश्व मोहन भाटिया, डॉ. सुनेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया। टीम 30 मई को रवाना होगी। (जासं)

---

प्राइमरी स्कूल बूड़ाडीह के बच्चों में वितरित किया गया कॉपी-पेन

गोरखपुर : भटहट क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम प्राइमरी स्कूल बूड़ाडीह द्वितीय में आकाशवाणी गोरखपुर के केंद्र निदेशक डॉ. तहसीन अब्बासी ने बच्चों में कॉपी, पेन व कलर वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अर्जुन बलानी, भटहट ब्लाक शिक्षक संघ अध्यक्ष ब्रजेंद्र राय, मंत्री अशोक सिंह, बूड़ाडीह के प्रधानपति रामभोग सिंह, प्रधानाध्यापक रेहाना शमीम आदि उपस्थित रहे। (जासं)

---

पदाधिकारियों के मनोनयन पर कुशवाहा समाज ने दी बधाई

गोरखपुर: अखिल भारतीय मौर्य कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम मौर्य द्वारा भागीरथी मौर्य को उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा को उपाध्यक्ष, श्रवण कुमार मौर्य को महासचिव, रामनरेश सिंह कुशवाहा को कोषाध्यक्ष मनोनीत करने पर मौर्य कुशवाहा समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए पदाधिकारियों को बधाई दी है। (जासं)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.