Move to Jagran APP

Coronavirus: सूचना देकर होम आइसोलेट रहने वाले रेलकर्मियों का भी बनेगा वेतन Gorakhpur News

जो कर्मचारी लॉकडाउन के कारण प्रतिबंधित व कंटेनमेंट जोन में थे और आवागमन बंद होने के कारण दफ्तर नहीं पहुंच सके वे आनड्यूटी माने जाएंगे।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Fri, 04 Sep 2020 05:01 PM (IST)Updated: Fri, 04 Sep 2020 05:01 PM (IST)
Coronavirus: सूचना देकर होम आइसोलेट रहने वाले रेलकर्मियों का भी बनेगा वेतन Gorakhpur News
Coronavirus: सूचना देकर होम आइसोलेट रहने वाले रेलकर्मियों का भी बनेगा वेतन Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। लॉकडाउन या अनलॉक के दौरान सूचना देकर होम आइसोलेट रहने वाले या किन्ही अन्य कारणों से दफ्तर नहीं पहुंचने वाले रेलकर्मियों के वेतन में कटौती नहीं होगी। ऐसे रेलकर्मियों की छुट्टी को रेलवे प्रशासन विशेष आकस्मिक अवकाश के रूप में स्वीकृति प्रदान करेगा।

loksabha election banner

दरअसल, कोरोना काल में अवकाश को लेकर कर्मचारियों के बीच ऊहापोह की स्थिति थी। होम आइसोलेट रहने वाले हजारों कर्मचारियों के वेतन में कटौती हो गई थी। इस मामले को नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे और आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने रेलवे बोर्ड के समक्ष उठाया था। फिलहाल, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय व प्रवक्ता एके सिंह तथा एनई रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री केएल गुप्त ने रेलवे बोर्ड के इस निर्णय का स्वागत किया है।

रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश

जो कर्मचारी लॉकडाउन के कारण प्रतिबंधित व कंटेनमेंट जोन में थे और आवागमन बंद होने के कारण दफ्तर नहीं पहुंच सके, वे आनड्यूटी माने जाएंगे। जो बाहर से मुख्यालय आने के कारण क्वारंटाइन रहे। केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर होम आइसोलेट रहे या एहतियातन सुरक्षित स्थान पर रहे। उन्हें विशेष आकस्मिक अवकाश मिलेगा। सहयोगी के संक्रमण की जानकारी होने पर होम आइसोलेट रहने वाले और लॉकडाउन के चलते मुख्यालय नहीं पहुंचने वाले कर्मियों को सक्षम अधिकारी के आदेश पर ड्यूटी या नियमानुसार अवकाश की स्वीकृति मिलेगी।

अनुपस्थित माने जाएंगे निर्देश के बाद भी दफ्तर नहीं पहुंचने वाले कर्मी

जो कर्मचारी मुख्यालय पर रहते हुए निर्देश प्राप्त करने के बाद भी काम पर उपस्थित नहीं हुए, वे अनुपस्थित माने जाएगे। जिन कर्मचारियों ने बिना अनुमति घर पर रहते हुए कार्य किया है और उनका नाम ड्यूटी रोस्टर में अंकित था, उन्हें सक्षम अधिकारी की अनुमति लेनी होगी।

रेलवे ने शुरू की कोविड मेडिकल हेल्पलाइन सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मरीजों की सुविधा के लिए कोविड मेडिकल हेल्पलाइन सुविधा शुरू की है।  रेलकर्मी मोबाइल नंबर 9794840553 या फोन नंबर 0551-2284764 पर चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। वाट््सएप नंबर 9335941368 पर भी कोविड-19 से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में कोविड सेल एवं वीडियो काउंसिलिंग सेंटर ने गुरुवार से कार्य प्रारंभ कर दिया है। होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमितों के लिए इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटे दवाएं उपलब्ध हैं। उन्हें आइसोलेशन से संबंधित मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है। कोविड अस्पतालों में शिफ्ट किए जाने की प्रतीक्षा कर रहे कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में गर्म पानी, मैकेनिकल वेंटीलेटर तथा भाप आदि की सुविधाएं भी दी जा रही हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.