Move to Jagran APP

यहां 'वर्दीधारियों' से दहशत में हैं लोग, तीन वर्ष में 12 बार वर्दी पहनकर हुई लूट Gorakhpur News

Crime News बीते बुधवार को दिन दहाड़े वर्दी पहन कर लूट की घटना से यह बात साफ है कि घटनाएं अभी थमी नहीं हैं। तीन वर्ष में गोरखपुर में वर्दी पहनकर लूट के 14 मामले सामने आ चुके हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 21 Jan 2021 11:39 AM (IST)Updated: Thu, 21 Jan 2021 11:39 AM (IST)
यहां 'वर्दीधारियों' से दहशत में हैं लोग, तीन वर्ष में 12 बार वर्दी पहनकर हुई लूट Gorakhpur News
गोरखपुर में तीन वर्ष में 12 बार वर्दी पहनकर लूट की घटनाएं हुई हैं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। पखवाराभर पूर्व गोरखनाथ थाने की धर्मशाला चौकी पुलिस ने वर्दी पहनकर लूट करने वाले एक आरोपित को उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के गूलरभोज ठंडा नाला से गिरफ्तार किया था। बुधवार की घटना से यह बात साफ है कि घटनाएं अभी थमी नहीं हैं। तीन वर्ष में वर्दी पहनकर लूट के 14 मामले सामने आ चुके हैं।

loksabha election banner

निचलौल से ही पीछे लगे थे बदमाश

इधर, महराजगंज जिले के निचलौल निवासी दीपक व रामू वर्मा संग हुई 30 लाख रुपये की लूट की पुलिस हर स्तर से जांच कर रही है। पुलिस इस पर भी ध्यान दे रही कि बदमाश कहीं निचलौल से ही पीछे तो नहीं लगे थे। यह बात भी लोगों के समझ से परे है कि लूट के लिए बदमाश पीड़ितों को रोडवेज से नौसढ़ क्यों लेकर गए। सराफा कारोबारी तारकेश्वर के मुताबिक निचलौल कस्बे के व्यापारी सोने के जेवरात की खरीदारी लखनऊ से करते हैं। 10 से 12 कारोबारियों की रकम इकट्ठा होने के बाद कारोबारी अपने कर्मचारियों को लखनऊ भेजते हैं। सवाल यह है कि दीपक व रामू के पास नकदी समेत करीब 30 लाख रुपये की रकम होने के बाद व्यापारियों ने सुरक्षा पर कोई विशेष ध्यान क्यों नहीं दिया। पीड़ित के मुताबिक नौसढ़ में उन्होंने जिम संचालक से बचाने की गुहार लगाई, लेकिन रोडवेज से नौसढ़ ले जाते समय वह शांत क्यों रहे।

प्रारंभ में विरोधाभासी थे बयान

शुरुआत में पीड़ितों ने बताया कि यह सिर्फ दो व्यापारियों के रुपये व सोने हैं, लेकिन बाद में दीपक के भाई तारकेश्वर ने बताया कि लूटी गई रकम 10 से 12 कारोबारियों की थी। यह रकम यदि 10 से 12 व्यापारी की थी तो प्रत्येक व्यापारी क्या लखनऊ से सिर्फ एक से दो लाख रुपये के ही जेवरात मंगाते हैं। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इसमें वह नौसढ़ के पास सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ले रही है। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी का कहना है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

शुरुआत में घटना को संदिग्ध मान रही थी पुलिस

लूट की इस घटना को शुरुआत में पुलिस संदिग्ध मान रही थी। इसे लेकर पीडि़त काफी समय तक नौसढ़ में पूछताछ भी हुई। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस इसे लूट मानकर जांच करने लगी। घटनास्थल रोडवेज बस स्टेशन होने के कारण देर रात में कैंट थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया।

रेलवे व नौसढ़ चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

सराफा कारोबारी के भाई व कर्मचारी संग हुई लूट के मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने बुधवार रात कैंट थाने के रेलवे चौकी प्रभारी अक्षय कुमार मिश्रा व गीडा थाने के नौसढ़ चौकी प्रभारी दीपक सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी का मानना है कि प्रथम दृष्टया लापरवाही रेलवे चौकी प्रभारी व नौसढ़ चौकी प्रभारी के स्तर से हुई थी। कैंट थाने के रेलवे चौकी क्षेत्र से घटना शुरू हुई और नौसढ़ चौकी क्षेत्र में घटना समाप्त हुई है। दोनों चौकी प्रभारियों द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर एसएसपी ने दोनों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

कैंट थाने में दर्ज हुआ लूट का मुकदमा

सराफा कारोबारी के भाई व कर्मचारी से 30 लाख रुपये लूट के मामले में कैंट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। निरीक्षक कैंट अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि पीडि़त रामू व दीपक की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

गोरखपुर में हाल  के दिनों में हुई घटनाएं

24 अक्टूबर 2017 : एसओजी का सिपाही बताकर कोतवाली क्षेत्र में कोलकाता के व्यापारी से 7.50 लाख रुपये लूटे।

27 अक्टूबर, 2017 : असुरन के पास खुद को चौकी प्रभारी बताकर एक स्कूल के प्रबंधक की पत्नी के गहने उतरवा लिए।

08 नवंबर 2017 : रेती रोड पर कानपुर के ट्रांसपोर्टर से तेजनारायण के बैग में रखे 1.56 लाख रुपये की लूट।

06 अक्टूबर 2018 : अलहदादपुर की रहने वाली महिला को बेतियाहाता में रोक कर खुद को पुलिसकर्मी बता गहने उतरवा लिए

06 जनवरी 2019 : साहबगंज में खुद को एसटीएफ का सिपाही बता बदमाशों ने किराना व्यापारी के मुनीम से 92 हजार रुपये उड़ा दिए।

13 जनवरी 2019 : सिवान के चश्मा व्यापारी के कर्मचारी मुन्ना से 25 हजार रुपये और आठ चश्मे लूट लिए।

02 मार्च 2019 : माया काम्पलेक्स के पास व्यापारी की पत्नी से गहने लूट लिए।

18 मार्च 2019 : कुशीनगर के व्यापारी से नखास रोड पर लूट का प्रयास।

04 अप्रैल 2019 : गोलघर में महराजगंज के सराफ से पांच हजार रुपये और कपड़े लूटे।

14 जून 2019 : खुद को पुलिसकर्मी बताकर बैंक रोड पर महिला से गहने लूटे।

20 जुलाई 2019 : गीता प्रेस के उत्पाद प्रबंधक लालमणि तिवारी की पत्नी से गहने लूटे।

22 अगस्त 2019 : आंबेडकर चौराहे के पास कांग्रेस नेता की की से तीन लाख के गहने लूटे।

05 दिसंबर 2020 : धर्मशाला बाजार में महिला को झांसा देकर गहने लूटा।

20 जनवरी 2021 : गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ के पास सराफा कारोबारी के भाई व कर्मचारी से 30 लाख रुपये की लूट। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.