Move to Jagran APP

40 घंटे बाद घोषित हो पाए जिला पंचायत की सभी सीटों के परिणाम

बनकटी प्रथम से लता त्रिपाठी को मिला सर्वाधिक 15013 मत सबसे कम 3272 मत पाकर बस्ती सदर प्रथम से राजपती जीतीं

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 May 2021 06:34 AM (IST)Updated: Wed, 05 May 2021 06:34 AM (IST)
40 घंटे बाद घोषित हो पाए जिला पंचायत की सभी सीटों के परिणाम

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिला पंचायत सदस्य की सभी 43 सीटों के परिणाम घोषित करने में 40 घंटे से अधिक समय लग गए। मंगलवार की देररात डेढ़ बजे तक परिणाम घोषित किए गए। वहीं जिलाधिकारी की ओर से रामनगर द्वितीय सीट पर दोबारा बूथवार गणना के बाद भाजपा प्रत्याशी संजय चौधरी को निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

loksabha election banner

जिला पंचायत सदस्य रुधौली प्रथम से 6169 मत पाकर राजेंद्र, द्वितीय से 8039 मत पाकर नौसाद अहमद, तृतीय से 6848 मत पाकर अतीक अहमद, रामनगर प्रथम से 4088 मत पाकर खुशबू जायसवाल, द्वितीय से 8160 मत पाकर संजय चौधरी, तृतीय से 8576 मत पाकर सुभाषचंद्र, सल्टौआ प्रथम से 9077 मत पाकर मो. असलम, द्वितीय से 7873 मत पाकर अबूबकर, तृतीय से 11965 मत पाकर प्रियंका यादव, चतुर्थ से 5462 मत पाकर उर्मिला निर्वाचित घोषित की गई। गौर प्रथम से 3396 मत पाकर अमृता सिंह, द्वितीय से 4534 मत पाकर अमृता सिंह पत्नी दिग्विजय सिंह, तृतीय से 6550 मत पाकर शंकर प्रसाद यादव, चतुर्थ से 13053 मत पाकर नीरा सिंह, परशुरामपुर प्रथम से 5266 मत पाकर गुड़िया देवी, द्वितीय से 12397 मत पाकर राजबहादुर, तृतीय से 5326 मत पाकर जटाशंकर सिंह, चतुर्थ से 6636 मत पाकर कंचन, विक्रमजोत प्रथम से 8395 मत पाकर आदित्य प्रताप पांडेय, द्वितीय से 8613 मत पाकर स्वाती सिंह, तृतीय से 7420 मत पाकर प्रवीन कुमार सिंह, हर्रैया प्रथम से 6888 मत पाकर प्रतिभा वर्मा, द्वितीय से 6370 मत पाकर जवाहर लाल, तृतीय से 5434 मत पाकर कुमारी यादव, दुबौलिया प्रथम से 4949 मत पाकर अंजुला देवी, द्वितीय से 6166 मत पाकर गीता देवी, कप्तानगंज प्रथम से 4698 मत पाकर शिवशंकर, द्वितीय 6169 मत पाकर प्रमोद कुमार चौधरी, बहादुरपुर प्रथम से 5806 मत पाकर कंचन, द्वितीय से 9622 मत पाकर राजेश कुमार पटेल, तृतीय से 7258 मत पाकर अनिल कुमार ने जीत दर्ज की। इसी प्रकार कुदरहा प्रथम से 8690 मत पाकर मुराती, द्वितीय 7409 मत पाकर रामचंद्र, तृतीय से 7851 मत पाकर लवकुश, बनकटी प्रथम से 15013 मत पाकर लता त्रिपाठी, द्वितीय 5057 मत पाकर राजकुमार, बस्ती सदर प्रथम से 3272 मत पाकर राजपती, द्वितीय से 5340 मत पाकर रामसुरेश, तृतीय से 7000 मत पाकर शकुंतला, चतुर्थ से 8822 मत पाकर वीरेंद्र कुमार चौधरी, साऊंघाट प्रथम से 7548 ज्योती सिंह, द्वितीय से 3674 मालती देवी व साऊंघाट तृतीय से 5457 मत पाकर मो. खुर्शीद निर्वाचित घोषित किए गए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.