गोरखपुर, जेएनएन। रेल कर्मचारियों को अब पास के लिए बेवजह परेशान नहीं होना पड़ेगा। न फर्जी पास जारी होंगे और न ही असली का दुरुपयोग हो पाएगा। रेलवे प्रशासन अब आनलाइन पास जारी करेगा, जो पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड बार कोटेड होगा।
पास के लिए कर्मचारियों को आनलाइन आवेदन भी करना होगा। यानी, कर्मचारी को संबंधित विभाग या टेबल पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आवेदन के बाद उनके मोबाइल पर पास अपलोड हो जाएगा। पास नंबर और बारकोट के आधार पर टिकट जारी होंगे। रास्ते में टिकट परीक्षक हेंड हेल्ड मशीन से पास और टिकट की जांच करेंगे। उसके बाद टिकट लेने या जांच के बाद पास का दोबारा उपयोग नहीं हो पाएगा। अभिलेखों में भी कोई फेरबदल नहीं हो पाएगा।
कुछ माह पहले ही पूर्वोत्तर रेलवे में बड़ी संख्या में पास के अनियमितता का मामला प्रकाश में आया था। फिलहाल, पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाना गोरखपुर और इज्जतनगर में कंप्यूटराइज्ड पास की शुरुआत हो चुकी है। इससे कर्मचारियों को विभाग में भटकना नहीं पड़ रहा है। अन्य विभागों में भी यह सुविधा जल्द शुरू होगी। भविष्य में इस व्यवस्था को ही आनलाइन कर दिया जाएगा।
अतिरिक्त मिलता है पीटीओ
रेलवे के पास चार रंग के होते हैं। इसके अलावा अतिरिक्त सुविधा के लिए सुविधा टिकट आदेश (पीटीओ) भी जारी होते हैं। यह पास वर्ष में चार सेट मिलता है। पीटीओ पर कर्मचारी को एक तिहाई पैसा वहन करना पड़ता है।
यह भी जानें,
राजपत्रित अधिकारियों को एक साल में छह पास मिलते हैं। रिटायर्ड होने पर तीन।
अराजपत्रित कर्मचारी को एक साल में तीन पास मिलते हैं। रिटायर्ड होने पर दो।
चतुर्थ श्रेणी कर्मी को एक साल में एक पीला और दो लाल पास मिलते हैं। रिटायर्ड पर दो।
रेलकर्मियों के पढ़ने वाले पाल्य बच्चों को भी मिलती है पास की सुविधा।
राजपत्रित और अराजपत्रित रेलकर्मी को मिलती है एसी द्वितीय श्रेणी में यात्रा की सुविधा।
चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को मिलती है एसी तृतीय और स्लीपर श्रेणी में यात्रा की सुविधा।
मिलेगी राहत
कागज की होगी बचत, संरक्षित होगा पर्यावरण।
पारदर्शी होगी व्यवस्था, नकली पास पर लगेगा अंकुश।
नहीं हो पाएगा पास का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग।
स्वीकृति मिलते ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ संजय यादव का कहना है कि हेंड हेल्ड के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही यात्रा पास को आनलाइन जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
गोरखपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO