Move to Jagran APP

नेपाल बार्डर से लगने वाले सात जिलों की सीमा पर 49 सीसी टीवी कैमरे लगाकर निगरानी करेगी पुलिस

विधानसभा चुनाव में गोरखपुर बस्ती व देवीपाटन रेंज से जुड़े नेपाल के सात जिलों पर पुलिस व खुफिया एजेंसियों की चौकस नजर रहेगी। नेपाल के सात जिलों को जोडऩे वाले 49 रास्तों को चिन्हित कर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 05:28 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 05:28 PM (IST)
नेपाल बार्डर से लगने वाले सात जिलों की सीमा पर 49 सीसी टीवी कैमरे लगाकर निगरानी करेगी पुलिस
नेपाल बार्डर से लगने वाले सात जिलों की सीमा पर 49 सीसी टीवी कैमरे लगाकर निगरानी करेगी पुलिस। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, सतीश कुमार पांडेय। विधानसभा चुनाव में गोरखपुर, बस्ती व देवीपाटन रेंज से जुड़े नेपाल के सात जिलों पर पुलिस व खुफिया एजेंसियों की चौकस नजर रहेगी। नेपाल के सात जिलों को जोडऩे वाले 49 रास्तों को चिन्हित कर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया है। कैमरों के जरिये आने-जाने वाले लोगों पर स्थानीय पुलिस की 24 घंटे नजर है।

loksabha election banner

नेपाल से लगती है गोरखपुर जोन के इन जिलों की सीमा

गोरखपुर जोन के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती जिले से नेपाल के रूपनदेही, नवलपरासी, कपिलवस्तु, बांके, बर्दिया, डांग जिले की सीमा लगती है। विधानसभा चुनाव के दौरान नेपाल बार्डर से जुड़े इन जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल आने-जाने वाले मुख्य मार्ग के साथ ही पगडंडी पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। सीमा पर 15 थाना क्षेत्रों में पडऩे वाले 49 महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी की जा रही है, ताकि आपराधिक किस्म के व्यक्ति नेपाल से आकर चुनाव को प्रभावित न कर सकें। नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में स्थित 15 थानों के प्रभारी के संपर्क में स्थानीय थानेदार भी हैं।

इन स्थानों पर लगा है सीसीटीवी कैमरा

जिगनिहवा, राममंदिर कला टोला, एकसड़वा, सुंडी पुल, बैरयहवा, छपवा, बैरिया बाजार, कुरहवा खुर्द, चंंडीथान, झिगटी, चकरार, बीओपी बार्डर बरगदवा, पिपरा टोला, पडियाताल, महावनाला, मरचहवा, राजाबारी टड़हवा, लक्ष्मीपुर, झुलनीपुर, बहुआर बाजार, पथलहवा, कनसिसवा, शितलापुर, लालपुर, नरकुल बैरियर, ककरहवा, लीला डीहवा, अलीगढ़वा, गौरी बार्डर, हरिवंशपुर, खुनवां, बढऩी, बख्शी फारेस्ट, शिवपुरा, मुंशीपुरवा, चितलहवा, मूर्तिहा सलारपुर, गंगापुर, जानकीगांव, समतलिया, मलौवापुरवा रैम्प, कोयलावास, गुरुंग नाका, बनकटवा, भटपुरवा, नंद महरा चौराहा, ताल बघौड़ा, सुइया बार्डर, भरथरा, सोनपथरी, शंकर नगर, घुड़दौरिया।

नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। स्थानीय बदमाशों की भी निगरानी करने के साथ ही बैरियर पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की निगरानी की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.