Move to Jagran APP

Panchayat Election: गोरखपुर में 37 माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 16.37 करोड़ की संपत्ति जब्त

Panchayat Election गोरखुपर में करीब एक माह में जोन के 37 माफियाओं की 16.37 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। इसके अलावा गुंडा एक्ट शस्त्र अधिनियम अवैध शराब बनाने को लेकर बड़े पैमाने पर लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 12 Apr 2021 08:05 AM (IST)Updated: Mon, 12 Apr 2021 08:07 AM (IST)
Panchayat Election: गोरखपुर में 37 माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 16.37 करोड़ की संपत्ति जब्त
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने सख्‍ती शुरू कर दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसे लेकर गोरखपुर जोन पुलिस बीते 8 मार्च से गुंडा माफियाओं के विरुद्ध अभियान चला रही है। करीब एक माह में जोन के 37 माफियाओं की 16.37 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। इसके अलावा गुंडा एक्ट, शस्त्र अधिनियम, अवैध शराब बनाने को लेकर बड़े पैमाने पर लोगों की गिरफ्तारी की गई है। वाहनों की चेकिंग करके बड़े पैमाने पर चालान करके जुर्माना वसूला गया है।

loksabha election banner

8 मार्च से अब तक की कार्रवाई पर एक नजर

असलहों की बरामदगी - 223

अवैध असलहा फैक्ट्री बरामद - 4

अवैध कारतूस बरामद- 362

कच्ची शराब की बरामदगी- 56780 लीटर

अवैध शराब के साथ गिरफ्तार- 2585

तोड़ी गईं शराब की भट्ठियां- 571

भट्ठियों के साथ गिरफ्तार किए गए लोग- 393

शांतिभंग में चालान- 10089

शांतिभंग में भेजी गई नोटिस- 33211

शांतिभंग में पाबंद- 330073

गैर जमानती वारंट के तहत गिरफ्तारी- 2066

गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तारी- 166

गुंडा एक्ट में जिला बदर- 181

विवेचनाओं का निस्तारण- 2416

पुरस्कार घोषित आरोपितों की गिरफ्तारी- 25

हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी- 8003

नई हिस्ट्रीशीट - 87

वाहन चेकिंग- 184196

वाहनों का चालान- 56380

वाहन सीज- 691

आनलाइन शमन शुल्क की वसूली 5.35 करोड़

नकद शमन शुल्क की वसूली- 14.43 लाख

पुलिस पूरी तरह से प्रयासरत है कि चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो। इसे ध्यान में रखकर अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाइयां की गईं हैं। माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। अधिक से अधिक जब्ती भी गई है। बावजूद इसके किसी ने व्यवधान डालने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। - अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक।

दहेज हत्या में वांछित आरोपित गिरफ्तार

गोरखपुर के सिकरीगंज थाना पुलिस ने रविवार को मारपीट व हत्या के आरोप में वांछित भागीरथी, मुन्नी देवी निवासी गण बढ़यापार को गिरफ्तार किया है। आरोपितों पर धारा 323, 504, 506, 498ए, 302 भादवि व 3/4डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.