Move to Jagran APP

अपराध की छोटी खबरें : गोरखपुर चिडि़याघर में खुली पुलिस चौकी, एसएसपी ने किया लोकार्पण

शहीद अशाफक उल्‍ला खां प्राणि उद्यान (चिडि़याघर) में नई पुलिस चौकी खोली गई है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने 31 दिसंबर को चिड़ियाघर पुलिस चौकी का लोकापर्ण किया। तीन माह पहले पुलिस चौकी का निर्माण हुआ था। चिडि़याघर में भीड़ बढ़ने की वजह से पुलिस चौकी खोली गई है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Sat, 01 Jan 2022 04:14 PM (IST)Updated: Sat, 01 Jan 2022 06:03 PM (IST)
अपराध की छोटी खबरें : गोरखपुर चिडि़याघर में खुली पुलिस चौकी, एसएसपी ने किया लोकार्पण
गोरखपुर चिडि़याघर में खुली पुलिस चौकी, एसएसपी ने किया लोकार्पण। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। शहीद अशाफक उल्‍ला खां प्राणि उद्यान (चिडि़याघर) में नई पुलिस चौकी खोली गई है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने 31 दिसंबर को चिड़ियाघर पुलिस चौकी का लोकापर्ण किया। तीन माह पहले पुलिस चौकी का निर्माण हुआ था। एसएसपी ने कहा कि चिड़ियाघर आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए चौकी खोली गई है। रामगढ़ताल थाने में तैनात दारोगा धर्मेंद्र जैन को चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

loksabha election banner

महिला बजा रही अश्लील गाना, पड़ोसियों ने दी तहरीर

गगहा क्षेत्र की रहने वाली महिला तेज आवाज में अश्लील गाना बजाती है।पड़ोसियों के विरोध करने पर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजवाने की धमकी देती है। परेशान पड़ोसी ने शुक्रवार को थाने पहुंचकर तहरीर दी। 31 दिसंबर को गगहा थाने पहुंचे गांव के लोगों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली महिला की वजह से वह लोग बहुत परेशान हैं। सुबह से लेकर देर रात तक वह तेज आवाज में अश्लील गाना बजाती है। विरोध करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है।गगहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सड़क निर्माण के विरोध पर मारपीट, पथराव में पांच घायल

झंगहा के भकुरहा गांव में 31 दिसंबर की सुबह सड़क निर्माण का विरोध कर रहा परिवार प्रधान के पति के भिड़ गया।कहासुनी के बाद हुई मारपीट में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए हैं। ग्राम प्रधान संगीता देवी ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उनके पति राघवेंद्र गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को देखने गए थे। गांव के बलराच चौरसिया व उनके समर्थकों ने मारपीट कर ली। विरोध करने पर पथराव कर दिया जिसमें पति समेत तीन लोग घायल हो गए। प्रधान ने पांच नामजद समेत 20 के खिलाफ तहरीर दी है। बलराम चौरसिया ने प्रधान के पति व सहयोगियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप में है कि मारपीट में परिवार के दो लोग घायल हुए हैं।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसे में बुजुर्ग घायल

सहजनवां के निबहर गांव में शुक्रवार की दोपहर कार की चपेट में आए मांट गांव इस्लाम अली गंभीर रुप से घायल हो गए। स्वजन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस्लाम अली अपने भतीजे के साथ बाइक से इलाज कराने संतकबीरनगर जा रहे थे। हादसे के बाद कार लेकर चालक फरार हो गया।

शोहदे पर छेड़खानी व पाक्सो एक्ट का मुकदमा

किशोरी को परेशान करने वाले शोहदे पर पिपराइच पुलिस ने छेड़खानी, धमकी देने और पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। पुलिस को दी तहरीर में किशोरी ने लिखा है कि वह गांव में स्थित किराना की दुकान पर सामान लेने गई थी। लौटते समय गांव के रामू गौड़ ने छेड़खानी शुरू कर दी। हाथ पकड़कर मोबाइल नंबर मांगने लगा।विरोध करने पर थप्पड़ मारकर फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

आभूषण व कीटनाशक की दुकान में चोरी

गुलरिहा के मंदिर बाजार चौराहा पर बीती रात आभूषण व कीटनाशक की दुकान का ताला तोड़कर चोर गहने, नकदी समेत 60 हजार रुपये कीमत का सामान उठा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जंगल डुमरी नंबर दो के बंगला टोला निवासी जुगुल किशोर शर्मा की मंदिर बाज़ार चौराहा पर आभूषण की दुकान है। 31 दिसंबर की सुबह पड़ोस के दुकानदारों ने चोरी होने की जानकारी दी।तलाश करने पर दुकान की तिजाेरी 50 मीटर दूर खेत में मिली।तिजोरी तोड़कर चोर नकदी व गहने समेत 59 हजार रुये कीमत का सामान ले गए।बगल में स्थित रामकिशोर वर्मा के वर्मा कृषि सेवा केंद्र का ताला तोडकर कैश बाक्स में रखे एक हजार रुपये चोर डठा ले गए।

पान की गुमटी में चोरी

बरगदही चौराहे पर स्थित गांव के प्रमोद कुमार की पान की गुमटी का ताला रात में तोड़ कर चोर उसमें रखा पान मसाला एवं दो हजार रुपये उठा ले गए। 31 दिसंबर की सुबह पीडि़त ने घटना की जानकारी भटहट चौकी प्रभारी को दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.