Move to Jagran APP

Ayodhya Case Verdict 2019 : गोरखपुर जिले में हाई अलर्ट, 200 प्वाइंट पर मुस्तैद हुई फोर्स Gorakhpur News

सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माने जा रहे 200 प्वाइंट पर फोर्स तैनात कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में 28 ड्रोन व 50 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 09 Nov 2019 11:40 AM (IST)Updated: Sat, 09 Nov 2019 04:47 PM (IST)
Ayodhya Case Verdict 2019 : गोरखपुर जिले में हाई अलर्ट, 200 प्वाइंट पर मुस्तैद हुई फोर्स Gorakhpur News

 गोरखपुर, जेएनएन। अयोध्या प्रकरण में शनिवार को फैसला आने के बाद जिले में हाई अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों में एसएसबी, पीएसी तैनात कर दी गई है। थानेदार व चौकी प्रभारी अपने इलाके में गश्त कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माने जा रहे 200 प्वाइंट पर फोर्स तैनात कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में 28 ड्रोन व 50 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।

loksabha election banner

पीए सिस्टम से सच्‍चाई बताकर रोकेंगे अफवाह

गोरखपुर शहर की कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी ने 31 स्थानों पर पीए सिस्टम (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) लगवाया है। अयोध्या प्रकरण में शनिवार को फैसला आने की खबर मिलने के बाद शुक्रवार रात पीएस सिस्टम का सफल ट्रायल हुआ। अगर सड़क पर भीड़ उतरी तो अधिकारी माहौल बिगडऩे से रोकेंगे। शहर के 31 प्रमुख स्थानों पर एसएसपी ने पीए सिस्टम लगवाया है, जिससे सड़क पर अगर भीड़ उतरी तो सही सूचना देकर उसे रोका जाए। थानों व चौकियों के साथ ही चौराहे पर पर लगे पीए सिस्टम को आरटी सेट से जोड़ा गया है।

इन स्थानों पर लगा पीए सिस्टम 

सीओ कैंट कार्यालय, थाना कैंट, पुलिस चौकी इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज, मोहद्दीपुर, जटेपुर, रेलवे स्टेशन, पुलिस लाइन, कंट्रोल रूम, आजाद चौक, थाना कोतवाली, बेनीगंज, विजय चौराहा, नखास, थाना राजघाट, पांडेय हाता, घंटाघर, बसंतपुर, मिर्जापुर, तिवारीपुर थाना, घासीकटरा, गोरखनाथ थाना, हड़हवा फाटक, धर्मशाला, शाहपुर, असुरन, पादरी बाजार, गुलरिहा थाना, मेडिकल कॉलेज, चिलुआताल थाना, बरगदवां, गीड़ा थाना, नौसढ़, रामगढ़ताल थाना, आजादनगर।

एयरपोर्ट के भीतर वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक 

गोरखपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा अधिकारी ने परिसर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। क्यूआरटी को गेट पर तैनात कर यात्रियों की सघन चेकिंग कराई जा रही है। एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कौशल ने बताया कि पास व टिकट धारकों को ही परिसर में आने दिया जाएगा।

पुलिस अलर्ट पर

एसएसपी डा. सुनील गुप्‍ता का कहना है कि जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर है। थानेदार व चौकी प्रभारी फोर्स के साथ अपने इलाके में गश्त कर रहे हैं। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। शहर में 31 स्थानों पर पीए सिस्टम लगा है, जिसका सफल ट्रॉयल हो चुका है ताकि जरूरत पडऩे पर पीए सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.