Move to Jagran APP

ईद-मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाला जुलूस

पूर्व विधायक गजाला लारी अंजुमन इस्लामिया सदर जलालुद्दीन खान इजहारुल हक बबलू जिमाउद्दीन शेख जावेद अहमद शफीकुर्रहमान शफक मु. गुड्डू आफताब शमशाद अहमद आफताब अहमद राजा खां नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 31 Oct 2020 06:30 AM (IST)Updated: Sat, 31 Oct 2020 06:30 AM (IST)
ईद-मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाला जुलूस
ईद-मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाला जुलूस

देवरिया: ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला। हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। यह जुलूस अबूबकर नगर के अमन गेट से निकाला गया।

loksabha election banner

यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में झंडा लेकर नारा लगाते हुए आगे बढ़े। यहां से लोग नगर पालिका रोड, तहसील रोड, सुभाष चौक, मालवीय रोड, पुलिस चौकी होते हुए अमन गेट पहुंचे। वक्ताओं ने कहा कि इस्लाम के जनक मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया और एकता के सूत्र में बांधने का संदेश दिया। दीन-दुखियों की सेवा करने व मानवता की सेवा का संदेश दिया।

पूर्व विधायक गजाला लारी, अंजुमन इस्लामिया सदर जलालुद्दीन खान, इजहारुल हक बबलू, जिमाउद्दीन शेख, जावेद अहमद, शफीकुर्रहमान शफक, मु. गुड्डू, आफताब, शमशाद अहमद, आफताब अहमद, राजा खां, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे। उधर जिला अस्पताल में हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर अल अंजुमन केयर फाउंडेशन के लोगों ने मरीजों व परिजनों को मास्क, फल, बिस्किट आदि वितरित किया। अस्पताल में सीएमओ डा. आलोक पांडेय, चिकित्सा अधीक्षक डा. एचके मिश्र, सीएमएस डा. एएम वर्मा, डा. जफर अनीश, डा. सौरभ द्विवेदी ने नेक कार्य के लिए सभी को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष मोहम्मद सुहेल अंसारी, सदरे आलम वारसी, वारीस अली, सदरूल हक सिद्दीकी आदि मौजूद रहे। गाजे बाजे के साथ निकला जुलूस

रुद्रपुर: उपनगर स्थित जामा मस्जिद से मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया।मुस्लिम समाज के लोग मोहम्मद साहब अल्ला हो अकबर के नारे लगा रहे थे। जुलूस जामा मस्जिद से निकल कर पुराना चौक पुन्नी लाल चौराहा,सरदार बल्लभ भाई पटेल चौराहा, खजुहा चौराहा, मलहटोली वार्ड से होते हुए कोतवाली रोड से होते हुए कर्बला पर जाकर समाप्त हुआ। अध्यक्ष प्रति निधि वीरेन्द्र शर्मा, कैसर अंसारी, अंकित मणि, पृथ्वी सोनकर, रिजवान अहमद, बंदे हसन, फखरुद्दीन अंसारी, लतीफ रैनी, सुनील श्रीवास्तव, इस्लाम मास्टर आबिद खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ईद-मिलादुन्नबी पर मांगी मुल्क के सलामती की दुआ

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को मोहम्मद साहब का जन्म दिन अकीदत के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने नबी के याद में जलूस निकाल कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। जूलूस कस्बे के जामा मस्जिद से निकल कर रतसिया मोड़, शिवमंदिर रोड, आर्य चैक, दुर्गा मंदिर, स्टेशन रोड होते बेलपार तिराहा होते हुए मस्जिद पहुंचा। जहां नात फातिहा पढ़ने के बाद समापन किया गया। क्षेत्र में बड़का गांव, मालीबारी, मेहरौना, भठवा तिवारी, ततायर खुर्द, बहोरवा,पुरैना,सरया, भिगारी बाजार, चकिया कोठी, सिकटिया आदि गांवों में जूलूस निकाल कर पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिन मनाया। नगर के जामा मस्जिद के पेश ईमाम मौलाना अहमद हुसैन, शहाबुदीन, मु. ईसा, रमजान लारी, पापुलर खान, आबिद अली, साजिद अली,एकलाख ,शाहरूख,नन्हे आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.