Move to Jagran APP

गोरखपुर में तेजी से कोरोना संक्रमण को मात दे रहे मरीज, अब केवल 219 मरीज

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में आ चुका है। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 219 रह गई है। जबकि 30 अप्रैल को यह 10308 थी। कभी मरीजों को हास्पिटलों में जगह नहीं मिलती थी। अब मरीज नहीं मिल रहे हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 17 Jun 2021 10:32 AM (IST)Updated: Thu, 17 Jun 2021 10:32 AM (IST)
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण अब खत्‍म होने के कगार पर है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण का दायरा सिमटता जा रहा है। संक्रमितों के मिलने के मुकाबले कई गुना तेजी से लोग स्वस्थ हो रहे हैं। इसकी वजह से जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 219 रह गई है। जबकि 30 अप्रैल को यह 10308 थी।

loksabha election banner

15 मार्च को शून्‍य थी संक्रमितों की संख्या

15 मार्च को संक्रमितों की संख्या शून्य थी और जिले में केवल 33 सक्रिय मरीज रह गए थे। लेकिन इसके बाद संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हाेने लगा और सक्रिय मरीज भी बढ़ने लगे। 30 अप्रैल तक सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई। इसके बाद सरकार, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से कोरोना की रोकथाम शुरू हुई और धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या में कमी आने लगी। बेहतर इलाज मिला और लोग तेजी से स्वस्थ होने लगे।

तीन स्तरों पर किए गए प्रयास से कोरोना अब नियंत्रण में आ चुका है। एक तो अधिक से अधिक जांच की गई, दूसरे पाजिटिव मरीजों के संपर्क वालों की तलाश की गई। इससे कोरोना की रोकथाम हुई। रोज मिलने वाले संक्रमितों की संख्या कम हुई। साथ ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई। इसलिए तेजी से लोग स्वस्थ हुए। स्थिति यह है कि प्रतिदिन 10-12 संक्रमित मिल रहे हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 60 से अधिक है। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। कोरोना नियंत्रण में आ चुका है।

खाली हो रहे हास्पिटल

कभी मरीजों को हास्पिटलों में जगह नहीं मिलती थी। अब मरीज नहीं मिल रहे हैं। बाबा राघव दास मेडिकल कालेज को छोड़कर सभी सरकारी अस्पताल मरीजों से खाली हो चुके हैं।

ऐसे घटी सक्रिय मरीजों की संख्या

10 जून- 533

11 जून- 464

12 जून- 432

13 जून- 372

14 जून- 297

15 जून- 246

16 जून- 219

वर्तमान में कुल सक्रिय मरीज- 219

हास्पिटल में- 84

होम आइसोलेशन में- 135

किस अस्पताल में कितने मरीज

मेडिकल कालेज- 24

निजी अस्पताल- 60

नेहरू अस्पताल- 00

एम्स- 00

टीबी- 00

हरनही सीएचसी- 00

रेलवे- 00

सरकार के प्रयास से कोरोना की तेजी से रोकथाम हुई है। संक्रमितों के मुकाबले कई गुना अधिक लोग रोज कोरोना को मात दे रहे हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। बावजूद इसके बचाव व सतर्कता का सभी लोग पालन करें। - डा. सुधाकर पांडेय, सीएमओ।

संक्रमितों के मुकाबले तीन गुना अधिक लोग हुए स्वस्थ

कोरोना संक्रमण अब जिले से विदा होने के करीब है। लगातार संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। बुधवार को मात्र 12 संक्रमित मिले और तीन गुना अधिक लोग स्वस्थ हुए, 36 लोगों ने कोरोना को मात दे दी। 24 घंटे में तीन की मौत हुई है। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 59205 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 58153 ने कोरोना को मात दे दी है। 833 की मौत हो चुकी है। 219 सक्रिय मरीज हैं, उनका इलाज चल रहा है। बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में भर्ती 82 व 55 वर्षीय महिला तथा 55 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। सीएमओ ने लोगों से बचाव की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सतर्कता व बचाव के बल पर ही संक्रमण कम हुआ है। इसलिए इसका पालन करते रहें, शीघ्र ही यह महामारी जिले से विदा हो जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.