Move to Jagran APP

भूमिहीनों से भी खरीद लिए धान, 14 पर मुकदमा दर्ज Gorakhpur News

धान खरीद में घपला के आरोप में दो अधिकारियों समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 21 Jan 2020 10:36 AM (IST)Updated: Tue, 21 Jan 2020 02:52 PM (IST)
भूमिहीनों से भी खरीद लिए धान, 14 पर मुकदमा दर्ज Gorakhpur News
भूमिहीनों से भी खरीद लिए धान, 14 पर मुकदमा दर्ज Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर  के तत्कालीन जिला खाद्य विपणन अधिकारी, चौरा व गौनर के हाट निरीक्षक समेत 14 के खिलाफ सोमवार को चौरीचौरा थाने में धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार अधिनियम में केस दर्ज किया गया। दो अधिकारियों पर 11 भूमिहीनों से 1629.20 क्विंटल धान खरीदने और करीब 19.20 लाख रुपये बैंक खाते से भुगतान कराने का आरोप है।

loksabha election banner

19 लाख का हुआ भुगतान

सतर्कता संगठन, गोरखपुर ने चौरीचौरा थाने में दी गई तहरीर में लिखा है कि गौनर/चौरीचौरा हाट शाखा के निरीक्षक उमेश मणि ने भूमिहीन जयदयाल, जुगुल प्रजापति, भगमानी देवी, फुलमती देवी, ध्रुव नारायण, सुरेश्वर, अखिलेश्वर, विनय पांडेय, अशोक पाण्डेय व अशोक तिवारी को किसान दिखाकर 1629.20 क्विंटल धान खरीदे और तत्कालीन जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय पांडेय की मिलीभगत से 19 लाख 29 हजार 128 रुपये बैंक खाते से भुगतान करा लिया। इस वित्तीय अनियमितता की प्रथम दृष्टया जांच में पुष्टि हुई है। अनियमितता के इस मामले में 11 भूमिहीन व्यक्तियों को भी जिम्मेदार ठहराया गया है।

महराजगंज की युवती का चाकू से गला रेता

लखनऊ के चिनहट कोतवाली स्थित कमता क्षेत्र में रहने वाली  महराजगंज की एक युवती का चाकू से गला रेत दिया गया। घटना उससे मिलने आये परिचित युवक ने ही अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। छात्रा को लहूलुहान हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, उसके गले की नस तक कट गई, गहरा घाव है। हालत नाजुक बताई जा रही है। मूलरूप से महराजगंज के सिसवां बाजार निवासी रामकृपाल गौड़ की बेटी काव्या गौड़ (25) भूतनाथ मार्केट के पास एक निजी कंपनी में काम करती है। काव्या अपनी रूम पार्टनर बाराबंकी बाजार निवासी पायल के साथ कमता के वासुदेवनगर निवासी प्रेमलता त्रिपाठी के मकान में छह महीने से रहती थी। लखनऊ में वह ढाई साल से रह रही है। पायल के मुताबिक सुबह दस बजे के करीब एक युवक कमरे पर आया। काव्या उससे बातचीत करने लगी। इसी बीच काव्या के कहने पर पायल चाय बनाने चली गई। दस मिनट बाद जब वह चाय लेकर लौटी तो कमरे में काव्या लहूलुहान हालत में पड़ा था, उसका गला रेता गया था। घटना की सूचना पायल ने पुलिस को दी। काव्या को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसका ऑपरेशन चल रहा था।

तीन दिन पहले युवक को डपटकर भगाया था

पायल ने बताया कि तीन दिन पहले भी युवक कमरे पर आया था, जहां काव्या ने उसे डपटकर भगा दिया था और दोबारा कमरे पर न आने की हिदायत भी दी थी। पुलिस के मुताबिक इसी बात का युवक बदला लेने आया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.