Move to Jagran APP

आलू व्यापारी का गला दबाकर स्कूटी समेत 1.91 लाख लूटे

दुकान से लौट रहे स्कूटी सवार आलू व्यापारी को बदमाशों गोला क्षेत्र में टीचर कालोनी के पास घेर लिया। गला दबाकर पिटाई करने के साथ ही स्कूटी से नीचे गिरा दिया। स्कूटी समेत उसमें रखे बिक्री के 1.91 लाख रुपये व कागजात लेकर फरार हो गए।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Sat, 01 Jan 2022 10:52 AM (IST)Updated: Sat, 01 Jan 2022 10:52 AM (IST)
आलू व्यापारी का गला दबाकर स्कूटी समेत 1.91 लाख लूटे। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दुकान से लौट रहे स्कूटी सवार आलू व्यापारी को बदमाशों गोला क्षेत्र में टीचर कालोनी के पास घेर लिया। गला दबाकर पिटाई करने के साथ ही स्कूटी से नीचे गिरा दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए स्कूटी समेत उसमें रखे बिक्री के 1.91 लाख रुपये व कागजात लेकर फरार हो गए। थाने पहुंचकर पीडि़त ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

loksabha election banner

दुकान बंद कर घर जा रहे थे व्‍यापारी

गोला के टीचर कालोनी निवासी हबीबुल्लाह की गोला-कौड़ीराम रोड पर अतरौला गोशाला के पास मुन्ना शाह एंड कंपनी के नाम से आलू-प्याज की थोक दुकान है। गुरुवार की रात में 11 बजे दुकान का हिसाब-किताब कर अपनी स्कूटी से वह घर जा रहे थे। उनके पास 1.91 लाख रुपये, खाता-बही व अन्य कागजात थे। अभी वे अपनी कालोनी के मोड़ पर पहुंचे थे कि मुंहबाधे चार बदमाश पैदल ही सामने से आए और उन्हें रोक लिया। हबीबुल्लाह के रुकते ही बदमाशों ने उनका गला दबाना शुरू कर दिया और धक्का देकर गिरा दिया। व्यापारी के गिरते ही बदमाश स्कूटी, उसमें रखी रकम व कागजात लेकर फरार हो गए। जिसके बाद व्यापारी थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी।एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गोला पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मामले की छानबीन कर रही है।

कार सवारों ने दुकानदार से रुपये व मोबाइल लूटा

गुलरिहा क्षेत्र में रात को कार सवार बदमाशों ने गुरुवार की रात दुकानदार की पिटाई कर सात हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया।गुलरिहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। भभौर गांव के रखही टोला निवासी सूरज जायसवाल की इसी गांव के केवटनिया टोले के पास नहर पर किराने की दुकान है।गुरुवार को रात नौ बजे दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे कि पुलिया के पास बाइक खड़ी करके लघु शंका करने के लिए उतरे।आरोप है कि इसी दौरान पहुंची कार से दो युवक जबरन रुपये मांगने लगे।विरोध करने पर पिटाई कर जेब में रखे सात हजार रुपये व मोबाइल छीनकर फरार हो गए।दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गुलरिहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हाल के दिनों हुई लूट

27 दिसंबर 2021 : एसपी क्राइम आफिस के सामने बुजुर्ग से चार लाख रुपये लूटा।

25 दिसंबर 2021 : सिंघडि़या में बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक का मोबाइल फोन लूटा।

19 दिसंबर 2021: गगहा के सोनइसा में बाइक सवार बदमाशों ने मुनीम से 40 हजार रुपये लूटा।

19 दिसंबर 2021: सिकरीगंज में आधे घंटे के भीतर बदमाशों ने दो बाइक सवारों का मोबाइल छीना।

24 अक्टूबर2021 : कालीमंदिर के पास खुद को पुलिसकर्मी बताकर व्यापारी से 1.50 लाख लूटे।

16 अगस्त 2020 : रामगढ़ताल में आंखों में मिर्च पाउडर डालकर सीएमएस कर्मी 5.28 लाख लूटे।

12 अगस्त 2020 : चौरीचौरा में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से 4.10 लाख रुपये लूटे।

28 जुलाई 2020 : कैंपियरगंज में सिद्वार्थनगर के सराफा कारोबारी से 200 ग्राम सोना लूटा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.