Move to Jagran APP

गोरखपुर महोत्सव को आनलाइन देखेंगे एक करोड़ लोग, सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी रहेंगे मौजूद Gorakhpur News

गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन 12 जनवरी को दोपहर बाद दो बजे पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी द्वारा किया जाएगा। समापन समारोह 13 जनवरी को दोपहर बाद तीन बजे से आयोजित होगा और इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 07 Jan 2021 08:05 AM (IST)Updated: Thu, 07 Jan 2021 12:54 PM (IST)
गोरखपुर महोत्सव को आनलाइन देखेंगे एक करोड़ लोग, सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी रहेंगे मौजूद Gorakhpur News
गोरखपुर महोत्‍सव का आयोजन 12 एवं 13 जनवरी को होगा। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी शामिल होंगे।

गोरखपुर, जेएनएन। सांस्कृतिक गतिविधियों एवं स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए 12 एवं 13 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ऐसा पहली बार है, जब यह आयोजन गोरखपुर विश्वविद्यालय के बाहर रामगढ़ताल क्षेत्र में किया जा रहा है।

loksabha election banner

समापन समारोह 13 जनवरी को होगा

समिति द्वारा महोत्सव की वेबसाइट भी बनायी गई है, जिसपर आयोजनों का लाइव प्रसारण होगा और करीब एक करोड़ लोग महोत्सव का लुत्फ उठाएंगे। महोत्सव का उद्घाटन 12 जनवरी को दोपहर बाद दो बजे पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी द्वारा किया जाएगा। समापन समारोह 13 जनवरी को दोपहर बाद तीन बजे से आयोजित होगा और इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे। बुधवार को एनेक्सी भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने कहा कि गोरखपुर के समेकित पर्यटन विकास एवं पर्यटन महत्व को देखते हुए यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण है।

यहांं होगा उद्घाटन

उद्घाटन एवं समापन कार्यक्रम चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर होगा। उद्घाटन अवसर पर लखनऊ की आस्था द्वारा गणेश वंदना एवं नृत्य नाटिका (गंगा अवतरण) की प्रस्तुति की जाएगी। शारदा संगीतालय द्वारा विवाह संस्कार गीत एवं घूमर, पनिहारी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। समापन समारोह में स्मारिका का विमोचन होगा। लखनऊ की स्वाती एवं किशोर चतुर्वेदी द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा। पहला अवसर होगा, जिसमें उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) द्वारा ब्रज के लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। 13 जनवरी को मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा।

कवि सम्मेलन में आएंगे दिनेश बावरा, सुनील योगी और विष्णु सक्सेना

जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने बताया कि चंपा देवी पार्क स्थल पर 200 स्टाल लगाए जाएंगे। यहां पर्यटकों के खान-पान के लिए व्यवस्था होगी। 13 को आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में दिनेश बावरा, सुनील योगी, विष्णु सक्सेना, पद्मिनी सक्सेना व अखिलेश मिश्रा कविता पाठ करेंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि समिति द्वारा वेबसाइट gorakhpurmahotsav.co.in बनाई गई है। इसपर सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण होगा। कार्यक्रमों का प्रसारण शास्त्री चौक, कचहरी चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा व नौकायन पर लगे एलईडी स्क्रीन पर भी होगा।

गोरखपुर महोत्सव के कार्यक्रम

12 जनवरी

बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, दिव्यांग ट्राई साइकिल रेस, फुटबाल, खो-खो एवं टेबुल टेनिस की प्रतियोगिता रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 10 बजे से।

महंत दिग्विजयनाथ पार्क में हाट एयर बैलूनिंग सुबह 10 बजे।

कृषि मेला, सरस मेला, विज्ञान एवं पुस्तक प्रदर्शनी चंपा देवी पार्क में सुबह 10 बजे से।

रामगढ़ताल क्षेत्र में यूथ पावर एसोसिएशन द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन सुबह 11 बजे।

विंध्याचल आजाद द्वारा फरुआही नृत्य का प्रदर्शन दोपहर 12 बजे चंपा देवी पार्क में।

उद्घाटन सत्र दोपहर 12 बजे से दो बजे तक।

गुरु गोरक्षानाथ के जीवन दर्शन पर आधारित एवं गोरखपुर परिक्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाएं दोपहर बाद दो बजे से एनेक्सी भवन में।

चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर दोपहर बाद दो बजे से शाम 4.30 बजे तक राष्ट्रीय स्तर के स्थानीय कलाकारों द्वारा सबरंग कार्यक्रम

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम (बधाई नौरता नृत्य मध्य प्रदेश) चंपा देवी पार्क स्थित मुख्य मंच पी शाम 4.30 बजे से पांच बजे तक।

गीडा स्थित उद्योग भवन में रेडीमेड गारमेंट पर कार्यक्रम दोपहर बाद तीन बजे से।

युवा दिवस के अवसर पर चौरीचोरा की घटना पर आधारित नाट्य मंचन मुक्ताकाशीय मंच पर दोपहर बाद दो बजे।

सत्य सारथी संस्था द्वारा नाट्य मंचन शाम चार बजे मुक्ताकाशीय मंच पर।

सदर सांसद रविकिशन शुक्ला द्वारा कविता पाठ एवं सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रस्तुति शाम पांच बजे से 5.30 बजे तक चंपादेवी पार्क के मुख्य मंच पर।

खादी फैशन शो चंदा देवी पार्क के मुख्य मंच पर शाम 5.30 बजे से 6.15 बजे तक।

लखनऊ की रंजना रंजू द्वारा गायन की प्रस्तुति शाम छह बजे से 6.35 बजे तक चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर।

राष्ट्रीय स्तर के स्थानीय भोजपुरी कलाकारों द्वारा लोकरंग कार्यक्रम शाम 6.35 बजे से रात आठ बजे तक चंदा देवी पार्क के मुख्य मंच पर।

13 जनवरी के कार्यक्रम

खेल प्रतियोगिता रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर सुबह 10 बजे से।

हाट एयर बैलूनिंग महंत दिग्विजयनाथ पार्क में सुबह 10 बजे से।

कृषि मेला, सरस मेला एवं विज्ञान व पुस्तक प्रदर्शनी चंपा देवी पार्क में सुबह 10 बजे से।

रामगढ़ताल क्षेत्र, गोरखनाथ मंदिर, गोलघर व शहर के अन्य स्थानों पर यूथ पावर एसोसिएशन द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन सुबह 11 बजे से।

डाग शो चंपा देवी पार्क में सुबह 11 बजे से।

राष्ट्रीय स्तर के स्थानीय कलाकाराें द्वारा सबरंग कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 1.30 बजे तक चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर।

लखनऊ की डा. प्रतिभा द्वारा गायन की प्रस्तुति दोपहर बाद 1.30 बजे से 1.45 बजे तक चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर।

आकाश दुबे द्वारा गायन चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर दोपहर बाद 1.45 बजे से दो बजे तक।

भोजपुरी एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा विदेशिया नाट्य मंचन मुक्ताकाशीय मंचच पर दोपहर बाद दो बजे।

मलय मिश्र द्वारा नाट्य मंचन मुक्ताकाशीय मंच पर शाम चार बजे।

गो संरक्षण एवं आत्मनिर्भर पशुपालक विषय पर सेमिनार एवं इंपार्टेंस आफ हेल्थ केयर विषय पर सेमिनार एनेक्सी भवन में दोपहर बाद दो बजे।

चंपा देवी पार्क में लोक वाद्य प्रदर्शन दोपहर बाद तीन बजे।

काशी विश्वनाथ डमरु ग्रुप वाराणसी द्वारा डमरू वादन चंपा देवी पार्क में दोपहर बाद तीन बजे।

समापन सत्र चंपादेवी पार्क के मुख्य मंच पर दोपहर बाद तीन बजे से शाम पांच बजे तक।

मर्यादा कुलश्रेष्ठ द्वारा नृत्य प्रदर्शन चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर शाम पांच बजे से 5.30 बजे तक।

मैथली ठाकुर द्वारा गायन चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक।

चंपा देवी पार्क के मुख्य मंच पर कवि सम्मेलन रात आठ बजे से।

11 से 16 जनवरी तक गुरु गोरक्षनाथ के जीवन पर आधारित सचल प्रदर्शनी, स्वामी विवेकानंद एवं पूर्वांचल के महापुरुषों पर आधारित प्रदर्शनी चंपा देवी पार्क में लगायी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.