Move to Jagran APP

Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में 19 हजार पार हुई कोरोना मरीजों की संख्‍या, 39 नए मरीज मिले

गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19482 हो गई है। 315 की मौत हो चुकी है। 18772 स्वस्थ हो चुके हैं। 395 सक्रिय मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग इस बात को लेकर चिंतित है कि उत्साह में लोग कहीं बचाव के नियमों को भूल न जाएं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sat, 14 Nov 2020 12:24 AM (IST)Updated: Sat, 14 Nov 2020 12:17 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में 19 हजार पार हुई कोरोना मरीजों की संख्‍या, 39 नए मरीज मिले
गोरखपुर में शुक्रवार को कोरोना के 39 नए मरीज मिले। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1285 निगेटिव व 39 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें शहर के 17 मरीज हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 19482 हो गई है। 315 की मौत हो चुकी है। 18772 स्वस्थ हो चुके हैं। 395 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

loksabha election banner

सतर्कता व बचाव ने कोरोना को चुनौती दी है। घटती संक्रमितों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम जन को राहत दी है। त्योहारों के समय में कोरोना के कमजोर होने से उत्साह का माहौल है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इस बात को लेकर चिंतित है कि उत्साह में लोग कहीं बचाव के नियमों को भूल न जाएं। यदि ऐसा हुआ तो कोरोना पुन: लौट सकता है। सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि कोरोना को हराना है तो शारीरिक दूरी बनाए रखें। मास्क जरूर लगाएं। बेवजह लोगों से न मिलें। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

50 वर्ष से ऊपर के मरीजों का हो रहा एक्स-रे व खून जांच

50 वर्ष से ऊपर के कोरोना मरीजों व मधुमेह, उच्च रक्तचाप, सांस के रोगियों का निश्शुल्क एक्स-रे व खून की जांच की जा रही है। पहले यह सुविधा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए थी। सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि ऐसे लोगों को जांच के लिए खुद घर से बाहर नहीं निकलना है। इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेंटर के नंबर पर फोन करें। उनकी जांच का इंतजाम कराया जाएगा। जांच के बाद अगर आवश्यक हुआ तभी मरीज को भर्ती किया जाएगा। सबकुछ सामान्य होने पर घर जाने की छूट होगी।

कोविड कंट्रोल सेंटर के नंबर

0551-2201796, 0551-2202205 और 0551-2204196 पर सूचना देकर खून  और एक्स-रे जांच की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

चरगांवा में लगी एक्स-रे मशीन

चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर कोरोना उपचाराधीन मरीजों के एक्स-रे सुविधा के लिए मशीन लगाई गई है। अभी तक यह सुविधा केवल टीबी अस्पताल में थी। 

गोरखपुर कोरोना मीटर : 13 नवंबर 2020

कुल केस/24 घंटे में --19482/39

सक्रिय केस/ 24 घंटे में--395/39

स्वस्थ हुए/ 24 घंटे में --18772/31

कुल मौतें/ 24 घंटे में- 315/00

कुल टेस्ट/ 24 घंटे में--332514/2115


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.