Move to Jagran APP

Zika Virus in UP: डेंगू के साथ अब जीका वायरस की रोकथाम के लिए विभाग ने कसी कमर

Zika Virus in UP गोरखपुर में जीका वायरस की रोकथाम की तैयारी शुरू हो गई है। जीका के नियंत्रण की जिम्मेदारी एसीएमओ डा. एके चौधरी को दी गई है। हालांकि पिछले चार साल से यहां क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र में जीका वायरस के लिए नमूनों की जांच हो रही है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 18 Nov 2021 10:32 AM (IST)Updated: Fri, 19 Nov 2021 12:36 AM (IST)
Zika Virus in UP: डेंगू के साथ अब जीका वायरस की रोकथाम के लिए विभाग ने कसी कमर
गोरखपुर में जीका वायरस से बचाव की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Zika Virus in UP: प्रदेश के कुछ जिलों में जीका वायरस के मामले सामने आने के बाद गोरखपुर में भी इसकी रोकथाम की तैयारी शुरू हो गई है। डेंगू के साथ ही जीका के नियंत्रण की जिम्मेदारी एसीएमओ डा. एके चौधरी को दी गई है। हालांकि पिछले चार साल से यहां क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र में जीका वायरस के लिए नमूनों की जांच हो रही है, अभी तक एक भी नमूने में इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।

prime article banner

आधा दर्जन मोहल्‍लों में म‍िल चुके हैं डेंगू के मरीज

मलेरिया विभाग की टीम ने डेंगू व जीका दोनों की रोकथाम के लिए प्रयास तेज कर दिया है। जहां अभी तक डेंगू के मरीज मिले हैं, खासकर रेलवे कालोनी, रुस्तमपुर, तारामंडल, हड़हवा फाटक व जटेपुर आदि माेहल्लों में एंटी लार्वल का छिड़काव कराया जा रहा है, ताकि मच्छरों के पनपने की आशंका खत्म हो सके।

जिले में मिल चुके हैं 67 मरीज

डेंगू के अब तक जिले में 67 मरीज मिल चुके हैं। सितंबर के पहले सप्ताह में प्रयागराज व लखनऊ से आए दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से मरीज बढ़ने लगे। अब इनकी संख्या 67 हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक इस बीमारी से कोई मौत नहीं हुई है। जिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कालेज में अलग वार्ड बनाकर डेंगू मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

एक चम्मच साफ पानी में भी पनप सकते हैं डेंगू के मच्छर

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि दो डेंगू की रोकथाम के लिए टीमें लगाई गई हैं। शहर को छह भागों में बांटकर एंटी लार्वल का छिड़काव कराया जा रहा है। अभी तक 22244 जगह एंटी लार्वल का छिड़काव कराया जा चुका है। डेंगू के मच्छर एक चम्मच साफ पानी में भी पनप सकते हैं। इसलिए अपने घर में या आसपास साफ पानी जमा न होने दें। कूलर का पानी भी लगतार बदलते रहें।

12014 लोगों को लगाया गया कोरोना रोधी टीका

कोविड टीकाकरण अभियान में बुधवार को 111 बूथों पर 12014 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। 2542 को पहली व 9472 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। बूथों पर कम संख्या में लोग पहुंचे। दोपहर बाद लगभग हर जगह सन्नाटा पसरा रहा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने बताया कि औसत एक बूथ पर लगभग सौ लोग ही टीका लगवाने पहुंच रहे हैं, जबकि चार सौ डोज वैक्सीन भेजी जाती है। उन्होंने अपील की कि जो लाेग भी टीकाकरण से वंचित हैं, वे बूथों पर पहुंचकर टीका लगवा लें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.