Move to Jagran APP

रेल यात्रियों को सुविधा, अब गोरखधाम और इंटरसिटी में भी नाश्ता और भोजन का उत्‍तम प्रबंध Gorakhpur News

गोरखपुर और लखनऊ के बीच पेंट्रीकार रहित 38 ट्रेनों में 20 नवंबर से ट्रेन साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। यात्रियों को खानपान की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Tue, 19 Nov 2019 07:19 PM (IST)Updated: Thu, 21 Nov 2019 11:00 AM (IST)
रेल यात्रियों को सुविधा, अब गोरखधाम और इंटरसिटी में भी नाश्ता और भोजन का उत्‍तम प्रबंध Gorakhpur News
रेल यात्रियों को सुविधा, अब गोरखधाम और इंटरसिटी में भी नाश्ता और भोजन का उत्‍तम प्रबंध Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। रेल यात्रा के दौरान नाश्ता, लंच और डिनर को लेकर यात्रियों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी यात्रियों को नाश्ता और भोजन मिलेगा। गोरखपुर से लखनऊ के बीच गोरखधाम, इंटरसिटी और पाटलीपुत्र सहित 38 एक्सप्रेस ट्रेनों में बुधवार से यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

prime article banner

बिना पेंट्रीकार वाली ट्रेनों में भी उपलब्ध

ट्रेन साइड वेंडिंग (टीएसवी) व्यवस्था के तहत रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश और पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की पहल पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं है उनमें भी यात्रियों को गुणवत्तायुक्त गरमागरम भोजन की थाली परोसने की योजना तैयार की है। प्रथम चरण में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में यह सुविधा शुरू हुई है। जल्द ही अन्य मंडल और जोन भी में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। प्रत्येक यात्रियों तक यह सुविधा पहुंचाने के लिए आइआरसीटीसी के वेंडर चलेंगे। यात्री वेंडर को आर्डर कर या आनलाइन भी मनपंसद नाश्ता और भोजन मंगा सकते हैं।

गोरखपुर में बनेगा बेस किचन

यात्रियों को मनचाहा नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराने के लिए गोरखपुर जंक्शन के जन आहार में बेस किचन बनाने की तैयारी चल रही है। बेस किचन और जनआहार एकसाथ चलेंगे। किचन में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। यात्री किचन में क्या बन रहा हैं, देख सकेंगे।

इन ट्रेनों में मिलेगी टीएसवी सुविधा

- 12531-12532 इंटरसिटी, 12555-12556 गोरखधाम, 15707 आम्रपाली, 15203-15204 लखनऊ-बरौनी, 15015-15016 गोरखपुर-यशवंतपुर, 22531-22532 छपरा-मथुरा, 11123-11124 ग्वालियर-बरौनी, 15067- 15068 गोरखपुर-बांद्रा, 11079-11080 गोरखपुर-एलटीटी, 15065-15066 गोरखपुर-पनवेल, 15023-15024 गोरखपुर-यशवंतपुर, 15029-15030 गोरखपुर-पुणे, 14673-14674 शहीद, 15903-15904 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़़, 13019-13020 बाघ एक्सप्रेस, 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र, 15113-15114 लखनऊ-छपरा, 12212 मुजफ्फरपुर गरीब रथ, 12204 सहरसा गरीब रथ, 19409-19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस।

एनईआर की इन ट्रेनों में पेंट्रीकार

12541/12542 गोरखपुर- एलटीटी, 12511/12512 राप्ती सागर, 12589/12590 गोरखपुर-सिकन्दराबाद, 12591/12592 गोरखपुर- बेंगलुरु, 15045/15046 गोरखपुर- ओखा, 12559/12560 शिवगंगा एक्सप्रेस, 12587/12588 अमरनाथ एक्सप्रेस, 15097/15098 अमरनाथ एक्सप्रेस तथा 12533/12534 पुष्पक एक्सप्रेस। गोरखपुर रूट पर चलने वाली गोदान, कुशीनगर, वैशाली और बिहार संपर्क क्रांति आदि में भी पेंट्रीकार की सुविधा है।

38 ट्रेनों में शुरू कर कर दी गई यह व्‍यवस्‍था

पूर्वोत्‍तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह का कहना है कि गोरखपुर और लखनऊ के बीच पेंट्रीकार रहित 38 ट्रेनों में 20 नवंबर से ट्रेन साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। यात्रियों को खानपान की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK