Move to Jagran APP

गोरखपुर के कॉलेजों में कई विभाग बिना शिक्षक के संचालित, चौंक जाएंगे असलियत जानकर Gorakhpur News

गोरखपुर के डिग्री कॉलेजों में कई ऐसे विभाग हैं जहां शिक्षक ही नहीं है फिर भी वह संचालित है। वह कैसे चल रहे हैं गंभीर सवाल है।

By Edited By: Published: Tue, 09 Jul 2019 06:33 AM (IST)Updated: Tue, 09 Jul 2019 10:15 AM (IST)
गोरखपुर के कॉलेजों में कई विभाग बिना शिक्षक के संचालित, चौंक जाएंगे असलियत जानकर Gorakhpur News
गोरखपुर के कॉलेजों में कई विभाग बिना शिक्षक के संचालित, चौंक जाएंगे असलियत जानकर Gorakhpur News
गोरखपुर, जेएनएन। नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है और प्रवेश का दौर जारी है, पर प्रवेश ले रहे इन छात्रों को पढ़ाएगा कौन, यह तय नहीं है। गोरखपुर-बस्ती मंडल में अनुदानित और राजकीय महाविद्यालयों में 53 फीसद से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर एक बार फिर चिंता शुरू हो गई है। इन सबके बीच हालत यह है कि कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है।
तमाम कॉलेजों में दर्जनों ऐसे विषय हैं जहां शिक्षकों का टोटा है। कहीं एक-दो शिक्षक है तो कई विभाग बिना शिक्षकों के ही संचालित हो रहे हैं। इन सबके बीच संगोष्ठियों में शिक्षाविद् गुणवत्ता को लेकर चिंता जाहिर करते रहते हैँ, जबकि यहां सामान्य पठन-पाठन भी हो पाना मुश्किल है।जैसे विभागों में पढ़ाई इन कॉलेजों में खाली हैं पद नेशनल पीजी कॉलेज का उदाहरण लें। यहां शिक्षकों के करीब 54 पद हैं जिनमें से 26 खाली हैं। मनोविज्ञान, भौतिक विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि प्रसार, कृषि अभियंत्रण, भूमि एवं जल संरक्षण में एक भी शिक्षक नहीं हैं तो वनस्पति विज्ञान के लिए एक ही शिक्षक हैं।
सेंट एंड्रयूज कॉलेज में समाजशास्त्र और उर्दू पढ़ाने वाला कोई नियमित शिक्षक नहीं है, तो एक ही शिक्षक भूगोल के लिए है। देवरिया के संत विनोबा कॉलेज में प्राचीन इतिहास और शारीरिक शिक्षा विभाग खाली है तो कुशीनगर के यूएन पीजी कॉलेज में ¨हदी, गणित, इतिहास, संस्कृत , भौतिकी, रसायन जंतु विज्ञान के सभी पद खाली हैं। फिर भी खाली रहेंगे पद गोरखपुर-बस्ती मंडल के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्रि्वनी मिश्रा का कहना है कि रिक्त पदों के सापेक्ष नई नियुक्तियां हो रही हैं। हालांकि फिर भी कुछ पद रिक्त रह जाएंगे। उनके लिए अधियाचन भेजा ज रहा है। पठन-पाठन सामान्य रहे, इसके लिए 70 वर्ष की आयु तक वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों का सहयोग ले रहे हैं।
492 पद चल रहे हैं खाली
कॉलेज - कुल पद - रिक्त पद डीवीएनपीजी कॉलेज -42-19 डीएवी पीजी कॉलेज - 32-14 पवित्रा डिग्री कॉलेज -06-03 बापू पीजी कॉलेज - 10-05 महाविद्यालय भटवली बाजार -13-05 नेशनल पीजी कॉलेज-54-26 जेबी महाजन पीजी कॉलेज -12-06 श्यामेश्वर महाविद्यालय -11-04 एमजी पीजी कॉलेज-29-13 इमामबाड़ा ग‌र्ल्स कॉलेज - 15-09 सेंट एंड्रयूज कॉलेज -89-26 कुल - 271 - 130 देवरिया जनपद बीआरडी पीजी कॉलेज- 31-15 मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज - 53-29 राम जी सहाय पीजी कॉलेज - 12-08 बीआरडी बीडी पीजी कॉलेज - 28-11 स्वामी देवानंद पीजी कॉलेज - 36-15 संत विनोबा पीजी कॉलेज - 42-24 कुल 202 - 102 कुशीनगर जनपद बुद्ध पीजी कॉलेज, कुशीनगर - 91-53 उदित नारायण पीजी कॉलेज -46-34 श्री भगवान पीजी कॉलेज -19-11 किसान पीजी कॉलेज-11-05 कुल - 167-103 महराजगंज जनपद एलबीएस स्मारक पीजी कॉलेज- 17-11 जेएल नेहरू पीजी कॉलेज -47-21 कुल 64 - 32 बस्ती जनपद महिला महाविद्यालय -12-07 एपीएन पीजी कॉलेज -31-19 पं. महादेव शुक्ल कृषक पीजी कॉलेज - 10-05 शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज - 50-38 कुल - 103 - 69 सिद्धार्थनगर जनपद रतनसेन डिग्री कॉलेज -29-15 शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय -32-16 बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय - 15-08 कुल - 76 - 39 संतकबीर नगर जनपद एचआरपीजी कॉलेज - 35-17

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.