बस्ती के भीम सिंह की कप्तानी में पूर्वोत्तर रेलवे ने जीता बास्केटबॉल टूर्नामेंट
बस्ती के रेलवे स्टेडियम गोरखपुर में आयोजित 29वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबाल प्रतियोगिता में बस्ती जिले के रहने वाले भीम सिंह ने पूर्वोत्तर रेलवे की कप्तानी करते हुए जीत का खिताब अपने नाम किया। उनकी इस जीत पर गांव में खुशी का माहौल है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बस्ती के रेलवे स्टेडियम गोरखपुर में आयोजित 29वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबाल प्रतियोगिता में बस्ती जिले के रहने वाले भीम सिंह ने पूर्वोत्तर रेलवे की कप्तानी करते हुए जीत का खिताब अपने नाम किया। उनकी इस जीत पर गांव में खुशी का माहौल है।
देशभर की रेलवे सुरक्षा बल की टीम हुईं शामिल
26 नवंबर को आयोजित हुई प्रतियोगिता में देशभर की रेलवे सुरक्षा बल की टीमों ने भाग लिया। पूर्वोत्तर रेलवे की कप्तानी करते हुए बस्ती के समसपुर गांव (सोनूपार) के रहने वाले व बभनान चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक भीम सिंह की अगुवाई में टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
दक्षिण रेलवे बनी चैंपियन
टूर्नामेंट की विजेता टीम मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे रही। जिसने दक्षिण रेलवे को 72-40 से रौंद कर लंबे समय बाद चैंपियन बनी। इस अवसर पर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेसुब अतुल कुमार श्रीवास्तव व अन्य सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहकर उत्साह बढ़ाया। इस उपलब्धि पर जीएम एनईआर ने टीम को 50,000 रुपये नकद इनाम की घोषणा की।
नेशनल खिलाडी की उपलब्धि पर ग्रामीणों में हर्ष
उपनिरीक्षक भीम सिंह पुत्र स्व. चंद्रभान सिंह बास्केटबाल के नेशनल खिलाड़ी हैं। वर्तमान में रेलवे सुरक्षा बल बभनान के चौकी प्रभारी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है, उनके पुत्र वैष्णव प्रताप सिंह ने गांव और स्टेशन पर मिष्ठान वितरण किया। रेलवे सुरक्षा बल बस्ती व बभनान के सुरक्षा कर्मी ने भी भीम सिंह के आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी कर रखी है। राम आधार पाल, शानू रिजवी, सीआइबी इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव आदि ने बधाई दी है।
कबड्डी में आजमगढ ने कटरिया को 23-2 से हराया
दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के बंजरिया सूबी गांव में सूर्यवंशी क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को लीग मैच खेले गए। खेल का शुभांरभ भाजपा नेता इं.विरेंद्र मिश्र ने किया। पहला मुकबला आजमगढ व कटरिया के मध्य खेला गया। जिसमें आजमगढ ने कटरिया को 23-2 से हराया। दूसरा मैच मऊ एवं बस्ती के मध्य खेला गया जिसमे मऊ ने 16-7 से बस्ती को हराया। तीसरा मैच बिजनौर एंव ग्रेटर नोएडा के मध्य खेला गया। जिसमें बिजनौर की टीम ने 32-15 से विजेता रही। इस मौके पर शक्ति सिंह, विनय सिंह सोनू, नीरज सिंह, सुनील सिंह,लल्लू सिंह, पंकज सिंह, शैलेंद्र सिंह चौहान आदि रहे।
Edited By Navneet Prakash Tripathi