Move to Jagran APP

इस जिले में चुनावी रंग में कभी भी भंग डाल सकती है नेपाली शराब, जानिए क्‍यों Gorakhpur News

चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। आलाधिकारी पुलिस के जवानों के साथ पैदल मार्च कर मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा भी दिला रहे हैं। वहीं परसामलिक में धंधेबाज चुनावों में खलल पैदा करने के लिए गतिविधियां तेज कर दी हैं।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 01:30 PM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 01:30 PM (IST)
इस जिले में चुनावी रंग में कभी भी भंग डाल सकती है नेपाली शराब, जानिए क्‍यों Gorakhpur News
शराब के धंधेबाज चुनाव में पैदा कर सकते हैं खलल। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। आलाधिकारी पुलिस के जवानों के साथ पैदल मार्च कर मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा भी दिला रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थनगर जिले के परसामलिक क्षेत्र में सक्रिय शराब के धंधेबाज चुनावों में खलल पैदा करने के लिए गतिविधियां तेज कर दी हैं। गिरोह से जुड़े लोग नेपाल से लाए गए अवैध शराब की खेप को जगह- जगह इकट्ठा कर चुनावी रंग में भंग डालने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

loksabha election banner

क्षेत्र में चौकसी के बाद भी जमा की जा रही अवैध शराब की खेप

जनपद में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान की तिथि नजदीक आते देख प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। असामाजिक तत्व व गुंडे चुनाव में किसी प्रकार की खलल पैदा न कर पाएं, इसके लिए थानावार अपराधियों को चिंतित व पाबंद करने की कार्रवाई भी तेज हो गई है। वहीं इन सब के बीच शराब के अवैध धंधेबाजों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। धंधेबाज चौकसी के बावजूद चोरी छुपे पगडंडी रास्तों व चोर नाकों से लाए गए अवैध नेपाली शराब की खेप को सीमा से सटे बरगदवा, परसामलिक, सोनौली, नौतनवा थाने के सीमावर्ती गांवों में बनाए गए सुरक्षित ठिकानों पर डंप कर रहे हैं। फिर मौका देख बाइक, आटो व पिकअप वाहनों में भरकर जनपद व सूबे के अन्य स्थानों पर भेजकर अवैध कमाई कर रहे हैं।

पकड़ में आ रहे सिर्फ कैरियर, बड़े धंधेबाज अब भी पकड़ से दूर

हालांकि एसएसबी व पुलिस के जवानों की सक्रियता से हाल के दिनों शराब की बड़ी खेप के साथ केवल कैरियर ही पकड़े जा सके हैं। जबकि बड़े धंधेबाज अब भी सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से दूर रहकर चुनावी रंग में भंग डालने के कोशिशों में जुटे हुए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसी जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.