गोरखपुर : पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रक्षवापार निवासी विपिन मिश्रा की पत्नी 24 वर्षीय अनुराधा मिश्रा की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया गया। आत्महत्या का रूप देने के लिए पति ने अनुराधा के गले में दुपट्टा से फंसरी लगा दिया। पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है।
मृतका की मां लीलावती ने थाने पर पहुंच कर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुराधा से उसका पति विपिन मिश्र अक्सर मारपीट करता था। इसलिए वह नाराज होकर मायके चली आई थी। 20 दिन पहले विपिन आया और विवाद न करने की शर्त पर अनुराधा को लेकर गया। हालांकि अनुराधा जाने को तैयार नहीं थी। उसे समझाया गया तब वह जाने को तैयार हो गई। रात में ही अनुराधा की हत्या करने के बाद उसके गले में दुपट्टा बांध कर लटका दिया गया ताकि आत्महत्या का स्वरूप दिया जा सके।
उधर पति विपिन मिश्रा के अनुसार अनुराधा गोरखपुर शहर के छात्र संघ चौराहा स्थित होप हास्पिटल में नौकरी करती थी। बच्चों की परवरिश का हवाला देकर उसकी नौकरी छुड़वा दी गई। इससे वह नाराज थी। इसी बात को लेकर सोमवार की रात भी झगड़ा हुआ था। विपिन के अनुसार पत्नी बच्चों संग छत पर सोने चली गई। मैं कमरे में ही सो गया। रात करीब 12.30 बजे हमारी नीद खुली तो देखा कि पत्नी कमरे में पंखे से लटक रही थी। उसे नीचे उतारा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मंगलवार की सुबह मायके वालों व पुलिस को सूचना दी।
गोरखपुर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी स्व.विश्वमोहन की पुत्री अनुराधा की शादी 2010 में विपिन के साथ हुई थी। विपिन मिश्रा गोरखपुर शहर में बिग बाजार में सिक्योरिटी गार्ड है। पत्नी अनुराधा भी नौकरी करना चाह रही थी। पति इसका विरोध करता था। इससे आए दिन दोनों में विवाद होता रहा। अनुराधा की बड़ी पुत्री सात वर्षीय अराध्या और पांच वर्षीय पुत्र अंश का रो रोकर बुरा हाल है।
--------------
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।