Move to Jagran APP

महापुरुषों के नाम पर नगर पालिका बनवाएगी प्रवेश द्वार, करीब पांच करोड़ रुपये होंगे खर्च Gorakhpur News

पडरौना शहर में विभिन्‍न जगहों पर देश के महापुरुषों के नाम पर 20 प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे 40 सड़कों का नामकरण भी होगा। इसके लिए नगरपालिका की ओर से योजना बना ली गई है। इसका प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Sun, 31 Jan 2021 04:30 PM (IST)Updated: Sun, 31 Jan 2021 04:30 PM (IST)
महापुरुषों के नाम पर नगर पालिका बनवाएगी प्रवेश द्वार, करीब पांच करोड़ रुपये होंगे खर्च Gorakhpur News
कुशीनगर के नगर पालिका अध्‍यक्ष विनय जायसवाल।

गोरखपुर, जेएनएन : पडरौना शहर में विभिन्‍न जगहों पर देश के महापुरुषों के नाम पर 20 प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे, 40 सड़कों का नामकरण भी होगा। इसके लिए नगरपालिका की ओर से योजना बना ली गई है। इसका प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है। इस पर करीब पांच करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। नगरपालिका प्रशासन का मानना है कि नगर के विभिन्न चौक-चौराहों, मोहल्लों में महापुरुषों के नाम पर प्रवेश द्वार बनाए जाने से शहर की सुंदरता बढ़ेगी, स्वच्‍छता को भी बढ़ावा मिलेगा। काफी दिनों से नागरिकों की ओर से मांग उठाई जा रही थी कि नगर में महापुरुषों के नाम पर प्रवेश द्वार बनाए जाएं और उनके नाम पर सड़कों का नामकरण भी किया जाए। नगर पालिका इसे अमलीजामा पहनाने जा रही है।

loksabha election banner

इन संत व महापुरुषों के नाम पर बनेगा द्वार

गणिनाथ महराज, अग्रसेन महराज, मोदनसेन महराज, संत रविदास, सहस्त्रार्जुन महराज, चंद्रगुप्त मौर्य, दिग्विजयनाथ, महंत अवेद्यनाथ, पंडित दीनदयाल, रानी लक्ष्मीबाई, सरदार बल्लभ भाई पटेल, चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, डा. हेडगेवार, अटल बिहारी वाजपेयी, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी समेत अन्य संत व महापुरुषों के नाम पर 20 प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इनके नाम पर शहर की सड़कों का नामकरण भी होगा। वरिष्ठ भाजपा नेता रहे चंद्रभान कुशवाहा व विजय प्रकाश दीक्षित के नाम पर भी सड़क बनाई जाएगी।

शहर में बनेंगे दो पार्क

नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि नगर स्थित पुरुष व नेत्र चिकित्सालय के समीप खाली भूमि और लक्ष्मीबाई स्कूल के पास पार्क बनाए जाने की योजना है। इसका प्रस्ताव भी पास कर लिया गया है। नगर में प्रवेश द्वार बनेंगे और सड़कों का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया जाएगा।

इंडिया मार्क टू हैंडपंप खराब, नहीं ले रहे सुध

कुशीनगर के दुदही विकास खंड के न्याय पंचायत अमवादीगर के आधा दर्जन गांवों में लगाए गए इंडिया मार्क टू हैंडपंपों में अधिकांश खराब हैं तो अन्य दूषित पानी दे रहे हैं। इससे ग्रामीणों के सामने शुद्ध जल का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं। क्षेत्र के करुणानिधान तिवारी, सुबाष तिवारी, प्रमोद दूबे, मंटू, नंदकिशोर तिवारी, धनंजय तिवारी आदि का कहना है कि बिचपटवा, अमवादीगर, अमवाखास, धोकरहां, रामपुरपट्टी, चौबेया, सिकटिया आदि गांवों में काफी दिनों से हैंडपंप खराब हैं, जो ठीक हैं उनका पानी भी पीने योग्य नहीं है। बिचपटवा में बनारसी तिवारी के दरवाजे पर लगा हैंडपंप री-बोर की स्थिति में है। उन्होंने खराब हैंडपंप को ठीक कराने की मांग की है। बीडीओ संदीप सिंह ने कहा कि हैंडपंपों की मरम्मत की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की है। जांच कराकर खराब पड़े हैंडपंपों को शीघ्र ठीक कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.