Move to Jagran APP

सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य बनने पर मियां साहब का किया स्वागत, तीसरी बार चुने गए वक्फ बोर्ड के सदस्य Gorakhpur News

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत ने उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के निर्विरोध सदस्य चुने जाने पर इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीं अदनान फर्रुख शाह मियां साहब का स्वागत किया। मियां साहब तीसरी बार उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य बनाए गए हैं।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 12:35 PM (IST)Updated: Mon, 08 Mar 2021 12:35 PM (IST)
सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य बनने पर मियां साहब का किया स्वागत, तीसरी बार चुने गए वक्फ बोर्ड के सदस्य Gorakhpur News
उप्र सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के तीसरी बार सदस्य चुने जाने पर मियां साहब का हुआ स्‍वागत। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत ने उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के निर्विरोध सदस्य चुने जाने पर इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीं अदनान फर्रुख शाह 'मियां साहब' का स्वागत किया। मोहद्दीपुर स्थित मियां साहब के हाता में आयोजित कार्यक्रम में पचास से ज्यादा इमामचौकों के मुतवल्ली भी मौजूद रहे।

loksabha election banner

मियां साहब ने बढ़ाया गोरखपुर का मान

कमेटी के जिलाध्यक्ष सैयद इरशाद हुसैन एवं संरक्षक शाकिर अली सलमानी ने कहा कि मियां साहब तीसरी बार उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य बनकर गोरखपुर का मान बढ़ाया है। उन्होंने हमेशा मोहब्बत एवं भाईचारगी का पैगाम दिया है। कमेटी के महासचिव एवं शाहमारुफ व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अदील अख्तर खान ने कहा कि उम्मीद है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड मुसलमानों की तालीमी बेदारी के लिए पहले से बेहतर काम करेगा और मियां साहब उसमें बड़ी भूमिका अदा करेंगे। इस मौके पर शकील शाही, मंजूर आलम, डा. सुधाकर पांडेय, शाकिर अली सलमानी, कारी जमील, जुल्फिकार अहमद, हाजी अमीरुद्दीन, यासिर अली, वकील खान, सोहराब अली आदि मौजूद रहे।

मियां साहब को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्‍मानित

इसी क्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसी शर्मा, उपाध्यक्ष शमशाद आलम, ई. मिन्नतुल्लाह एवं सरदार जसपाल सिंह की अगुवाई में मियां साहब को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राशिद कलीम अंसारी, डा. के शर्मा, हाजी जलालुद्दीन, राज शेख, इज्जत गोरखपुरी, अयान, आशीष रुंगटा, मोहम्मद इमरान, सेराज, फरहान आलम, मिनहाज सिद्दीकी, पंकज मोदनवाल, डा. राशिद हुसैन समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

जुलूस की शक्‍ल में पहुंचे मियां साहब के आवास पर, किया इस्‍तकबाल

इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीं सैयद अदनान फर्रख शाह मियां साहब का स्वागत किया गया। हजरत मुबारक शां शहीद दरगाह के अध्यक्ष इकरार अहमद के नेतृत्व में सर्वसमाज के लोग जुलूस की शक्ल में दरगाह शरीफ से होकर रुस्तमपुर, पैडलेगंज होते हुए मोहद्दीपुर स्थित मियां साहब के आवास पर पहुुंचकर उनका जोरदार इस्तकबाल किया।

एकता एवं भाईचारगी की बात करते हैं मियां साहब

इकरार अहमद ने मियां साहब को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने लगातार तीसरी बार सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य बनकर गोरखपुर का गौरव बढ़ाया है। वे हमेशा एकता एवं भाईचारगी की बात करते हैं इसलिए लोग उनसे स्नेह करते हैं। मियां साहब ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वक्फ की आय दोगुना करने के साथ ही वक्फ की संपत्तियों को सुरक्षित करने की दिशा में काम किया जाएगा। इस मौके पर जाफर अली जिप्पू, संजीव चौधरी, मंजूर आलम, सैयद शहाब अहमद, मौलाना अफजल बरकाती, अब्दुल्लाह, हाजी कलीम अहमद फरजंद, शकील अहमद अंसारी, मुर्तजा हुसैन रहमानी, हाफिज नूर मोहम्मद, पार्षद मतीउद्दीन मतीन, असलम सन्नू, अनस चौधरी, अरुण सिंह, राम यादव, शकील खान आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.