Move to Jagran APP

LokSabha Elections 2019 : सलेमपुर में भाजपा विधायक के साथ दुर्व्‍यवहार

जनसंपर्क कर रहे देवरिया के सलेमपुर के भाजपा विधायक काली प्रसाद व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लार के मटियरा जगदीश गांव में कुछ युवकों ने दुर्व्‍यवहार किया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 22 Apr 2019 10:30 AM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2019 11:05 AM (IST)
LokSabha Elections 2019 : सलेमपुर में भाजपा विधायक के साथ दुर्व्‍यवहार
LokSabha Elections 2019 : सलेमपुर में भाजपा विधायक के साथ दुर्व्‍यवहार

गोरखपुर, जेएनएन। देवरिया के सलेमपुर के भाजपा विधायक काली प्रसाद व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लार के मटियरा जगदीश गांव में कुछ युवकों ने दुर्व्‍यवहार किया। वह समर्थकों के साथ सांसद रविंद्र कुशवाहा के पक्ष में जनसंपर्क कर रहे थे। विधायक गांव निवासी गोपाल उपाध्याय के दरवाजे पर लोगों से मिल रहे थे। इसी बीच एक युवक कुछ साथियों के साथ पहुंचा और कहा कि जब ग्राम प्रधान सुनील यादव की हत्या हुई थी तब आप गांव में नहीं आए, आज वोट मांगने आ गए। मेरे गांव से मतलब नहीं है तो क्यों आए, इसी बात को लेकर उन लोगों ने विधायक का विरोध करना शुरू कर दिया।

कुछ युवकों ने विधायक को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जानमाल की धमकी तक दे डाली। विधायक के गनर  से भी युवक उलझ गए। विधायक काली प्रसाद ने पांच युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।  मटियरा जगदीश निवासी अनूप यादव उर्फ अन्नू यादव, सतेंद्र यादव, अभय यादव, सोनू, टुन्नू के खिलाफ आइपीसी की धारा 323, 504, 506, 353 व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक ने कहा कि सांसद व भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के प्रचार के लिए मटियरा जगदीश गया था। वहां कुछ अराजकतत्व जो गैर भाजपाई हैं, उन्होंने विरोध किया, अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। 

loksabha election banner

पार्टी ने की उपेक्षा, लड़ूंगा निर्दल चुनाव: रामाशीष राय

उधर, भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी रामाशीष राय ने भाजपा से बगावत करते हुए देवरिया लोकसभा सीट से निर्दल लडऩे का एलान किया। उन्होंने जिला पंचायत परिसर स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि स्थापना काल से ही पार्टी के विस्तार में लगा हूं, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लगातार उपेक्षा की जा रही है। अब जनपदवासियों के सम्मान में देवरिया लोकसभा सीट से निर्दल चुनाव लडऩे का फैसला किया हूं। उन्होंने कहा कि 39 वर्ष से जनपदवासियों की सेवा करता रहा हूं।  मैंने टिकट के लिए राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, यूपी के प्रभारी जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डा.महेंद्रनाथ पांडेय व पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र से मुलाकात की थी। सभी ने सहमति भी जताई, फिर भी टिकट नहीं दिया गया।  

बस्ती में कांग्रेस प्रत्याशी  पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा

कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर सिंह पर कोतवाली थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए गठित उड़ाका दल तृतीय के प्रभारी अवर अभियंता मनोज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है कि वह 20 अप्रैल को मूड़घाट गनेशपुर रोड पर टीम के साथ भ्रमण कर रहे थे। दोपहर लगभग 12 बजे एसडीएम सदर और उनके स्टेनो ने दूरभाष पर बताया कि राजकिशोर सिंह बिना अनुमति झंडा,बैनर और भारी जुलूस के साथ नामांकन करने आ रहे हैं। मौके पर पहुंचकर जुलूस की वीडियोग्राफी कराई, जिसमें आचार संहिता के उल्लघंन की बात सामने आई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.