Move to Jagran APP

गोरखपुर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की अनोखी पहल: सिर्फ फोन करें टीबी मरीज, घर पहुंचेगी दवा Gorakhpur News

जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डा. रामेश्वर मिश्र ने बताया कि टीबी मरीजों को संबंधित क्षेत्र के नंबर पर ही संपर्क करना होगा। पहले से पंजीकृत मरीज केंद्रों से जुड़े नंबर पर संपर्क कर दवा मंगवा सकते हैं। संपर्क करने वालों को एक माह तक की दवा अग्रिम पहुंचाई जाएगी।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Published: Mon, 07 Jun 2021 10:10 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jun 2021 10:10 PM (IST)
गोरखपुर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की अनोखी पहल: सिर्फ फोन करें टीबी मरीज, घर पहुंचेगी दवा Gorakhpur News
मोबाइल से काल करने के संबंध में फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। टीबी मरीजों के लिए जिला क्षय रोग उन्मूलन विभाग ने अच्छी पहल की है। अब मरीजों को दवा चाहिए तो उन्हें सिर्फ फोन करना हो, दवा उनके घर पहुंचा दी जाएगी। इसके लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।

loksabha election banner

जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डा. रामेश्वर मिश्र ने बताया कि टीबी मरीजों को संबंधित क्षेत्र के नंबर पर ही संपर्क करना होगा। पहले से पंजीकृत मरीज केंद्रों से जुड़े नंबर पर संपर्क कर दवा मंगवा सकते हैं। संपर्क करने वालों को एक माह तक की दवा अग्रिम पहुंचाई जाएगी। अगर टीबी मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें हो रही हैं तो वे इन नंबरों पर अपनी समस्या भी बता सकते हैं। अगर टीबी के लक्षण हैं तो संबंधित नंबर पर संपर्क कर टीबी जांच भी करवाई जा सकती है।

ऐसे मरीज जरूर करा लें टीबी जांच

अगर कोई कोविड मरीज ठीक हो जाता है और उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ जाती है, फिर भी खांसी नहीं रुक रही है तो टीबी जांच अवश्य कराएं। कोविड के लक्षण वाले व्यक्ति की जांच कराने पर अगर रिपोर्ट निगेटिव है तब भी टीबी जांच करवा लें।

यहां होती है जांच

टीबी की ट्रूनेट विधि से जांच की सुविधा जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र के अलावा सीएचसी पिपराइच, सीएचसी भटहट, सीएचसी कैंपियरगंज, पीएचसी खोराबार, सीएचसी बड़हलगंज और सीएचसी सहजनवा में भी उपलब्ध है।

कोई परेशानी होने पर इन डाक्टरों से करें संपर्क

डा. विराट स्वरूप श्रीवास्तव (जिला क्षय रोग केंद्र) 9839212329

डा. शमीम अंसारी (बीआरडी मेडिकल कालेज) 9359724433

डा. सुनील ङ्क्षसह (जिला क्षय रोग केंद्र) 6388353538

निजी अस्पताल से इलाज कराने मरीज भी इन नंबरों पर करें फोन

अभय नारायण मिश्रा (जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र) 9125765273

मिर्जा आफताब बेग (जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र) 9454580562

दवा के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क

गोविंद कुमार (जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र) 9455366250

मनोज कुमार (कैंपियरगंज) 8423571618

विमलेश चौरसिया (गोला) 9793132767

संजय कुमार सिन्हा (पिपराइच) 9450553134

इमाम अली (ऊरवा) 9838187359

महेश साहनी (बीआरडी मेडिकल कालेज) 9956186663

राकेश प्रताप (बांसगांव) 6387001132

सद्दाम हुसैन (भटहट) 8896606007

अमित कुमार (ब्रह्मपुर) 9451380232

दीपक सिंह (जंगल कौडिय़ा) 8127148601

रवींद्र कुमार (गगहा) 8382989589

विनोद कुमार (कौड़ीराम) 9161330325

राजेश यादव (खोराबार) 9935535262

जयकिशन यादव (पाली) 9415275566

रत्नेश चंद (पिपरौली) 9532064827

मयंक श्रीवास्तव (जिला क्षय रोग केंद्र) 8181815792

अमित मिश्रा (बीआरडी मेडिकल कालेज) 8382935079

दीनानाथ (बेलघाट) 8279702272

राघवेंद्र तिवारी (जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र) 9936918950

धर्मेंद्र कुमार (बांसगांव) 9838233908

संजय कुमार (कैंपियरगंज) 9125671788

फिरोज अहमद (बड़हलगंज) 8808622221

केशव धर दूबे (पिपराइच) 9415984673

अरशद आलम (सहजनवां) 8574202435

रमेश चौहान (सरदार नगर) 9889546060

बृजेश चंदन (ऊरुवा) 7408536951

पिंटू सिंह (बीआरडी मेडिकल कालेज) 9795203274

भारत चंद (जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र) 9839538477

ओम प्रकाश (जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र) 8726385838

रंजीत यादव (बीआरडी मेडिकल कालेज) 9795798458

स्वतंत्र कुमार (जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र) 9984985013

राम प्रकाश भारती (जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र) 9616115782

अभयनंदन सिंह (जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र) 9889991852


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.