Move to Jagran APP

गोरखपुर ख‍िचड़ी मेला आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, 602 स्पेशल बसें- इन रूटों पर चल रहीं स्‍पेशल ट्रेनें

Makar Sankranti 2022 ख‍िचड़ी मेला के ल‍िए मंद‍िर प्रशासन के अलावा रेलवे व रोडवेज ने भी व‍िशेष व्‍यवस्‍था की है। ट्रेनों से यात्रा करने वाले महराजगंज सिद्धार्थनगर और नेपाल के श्रद्धालुओं के लिए दो जोड़ी खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 14 Jan 2022 12:23 PM (IST)Updated: Fri, 14 Jan 2022 12:23 PM (IST)
गोरखपुर ख‍िचड़ी मेला आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, 602 स्पेशल बसें- इन रूटों पर चल रहीं स्‍पेशल ट्रेनें
Happy Makar Sankranti 2022: गोरखनाथ मंद‍िर में ख‍िचड़ी चढ़ाने के ल‍िए लाइन में लगे श्रद्धालु। - जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। ख‍िचड़ी मेला और गोरखनाथ मंद‍िर में बाबा गोरखनाथ को ख‍िचड़ी चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं के ल‍िए रेलवे व रोडवेज ने व‍िशेष व्‍यवस्‍था की है। ट्रेनों से यात्रा करने वाले महराजगंज, सिद्धार्थनगर और नेपाल के श्रद्धालुओं के लिए दो जोड़ी खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है। यह ट्रेनें गोरखपुर से बढ़नी और नौतनवा के बीच 17 जनवरी तक चलाई जाएंगी। ट्रेनों और स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। गोरखपुर के उत्तरी द्वार और नकहा जंगल स्टेशन पर दो-दो अतिरिक्त टिकट काउंटर खोल दिए गए हैं। मेडिकल कैंप भी लग गए हैं। ट्रेनों की अपडेट जानकारी मिलती रहेगी। कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

loksabha election banner

स्पेशल ट्रेनों में भी लग रहा एक्सप्रेस का किराया

पैसेंजर ट्रेनों (सवारी गाड़ी) की भांति खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों में भी एक्सप्रेस का ही किराया लग रहा है। किसी भी स्टेशन पर चढ़िए और उतरिए न्यूनतम 15 की जगह 30 रुपये किराया देना पड़ रहा है। दरअसल, पैसेंजर ट्रेनें अभी भी स्पेशल के रूप में ही चल रही हैं। उनमें एक्सप्रेस का किराया लग रहा है।

मकर संक्रांति पर्व पर चलने वाली ट्रेनें

05031 गोरखपुर-बढ़नी स्पेशल 16 जनवरी तक सुबह 10.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अपराह्न 02.20 बजे बढ़नी पहुंचेगी।

05032 बढ़नी-गोरखपुर स्पेशल 16 जनवरी तक शाम 05.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 08.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

05081 गोरखपुर-नौतनवा स्पेशल 17 जनवरी तक रात 02.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 05.25 बजे नौतनवा पहुंचेगी।

05082 नौतनवा-गोरखपुर स्पेशल 16 जनवरी तक रात 09.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 12.00 बजे छूटकर गोरखपुर पहुंचेगी।

गोरखपुर क्षेत्र के 14 रूटों पर उतरी 602 खिचड़ी मेला स्पेशल बसें

मकर संक्रांति पर्व पर लगने वाले खिचड़ी मेला में जुटने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बुधवार की शाम गोरखपुर क्षेत्र के 14 रूटों पर 602 स्पेशल बसें उतर गईं। गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर और बरगदवा में कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिया जाएगा। लोगों की सहूलियत के लिए फोन नंबर 9335661724 जारी हो गया है। महराजगंज और सोनौली रूट की बसें खजांची चौराहा, पादरीबाजार और मोहद्दीपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। दोनों कैंप और स्टेशन परिसर से 24 घंटे बसों की अपडेट जानकारी मिलती रहेगी। रोडवेज प्रशासन मंदिर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को वापस उनके घर तक पहुंचाएगा। स्वजन से बिछड़े लोगों को भी निश्शुल्क घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएगा। परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है।

इन मार्गों पर चल रहीं बसें

सोनौली-फरेंदा-गोरखपुर- 40

ठुठीबारी-महराजगंज-गोरखपुर- 35

बढऩी-सिद्धार्थनगर-गोरखपुर- 22

बलरामपुर-गोंडा-गोरखपुर- 02

बांसी-मेहदावल-गोरखपुर- 21

लार-देवरिया-गोरखपुर- 90

तमकुहीरोड-कसया-गोरखपुर- 82

गोला-सिकरीगंज-गोरखपुर- 10

पडऱौना-कसया-गोरखपुर- 74

दोहरीघाट-कौड़ीराम-गोरखपुर- 74

अयोघ्या-खलीलाबाद-गोरखपुर- 120

रूद्रपुर-गौरीबाजार-गोरखपुर- 20

कप्तानगंज-पिपराइच-गोरखपुर- 08

देवीपाटन-गोरखपुर- 02।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.