Move to Jagran APP

कोरोना की घटी रफ्तार, टूटती सांसें भी दौड़ने को तैयार

अभी एक पखवारे पूर्व तक जिले में संक्रमण की तेज रफ्तार की तस्वीर इतनी भयावह थी कि उसे देख लोग सिहर जा रहे थे। संक्रमितों की संख्या बढ़ी तो लगातार बढ़ती ही रही और आंकड़ा 676 तक जा पहुंचा। प्रदेश सरकार ने भी पूर्वांचल में संक्रमण की बढ़ती संख्या की लिहाज से जिले को संवेदनशील बताया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 May 2021 11:30 PM (IST)Updated: Fri, 21 May 2021 11:30 PM (IST)
कोरोना की घटी रफ्तार, टूटती सांसें भी दौड़ने को तैयार
कोरोना की घटी रफ्तार, टूटती सांसें भी दौड़ने को तैयार

कुशीनगर: एक माह बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा गुरुवार को 100 के नीचे आया तो सुकून की लहर लोगों के बीच दौड़ी। प्रशासन भी राहत महसूस करता दिखा। मरने वालों के आंकड़े में कमी आई तो ठीक होने वालों की संख्या बढ़ने से टूटती सांसें भी दौड़ने को तैयार दिखीं।

loksabha election banner

अभी एक पखवारे पूर्व तक जिले में संक्रमण की तेज रफ्तार की तस्वीर इतनी भयावह थी कि उसे देख लोग सिहर जा रहे थे। संक्रमितों की संख्या बढ़ी तो लगातार बढ़ती ही रही और आंकड़ा 676 तक जा पहुंचा। प्रदेश सरकार ने भी पूर्वांचल में संक्रमण की बढ़ती संख्या की लिहाज से जिले को संवेदनशील बताया। इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने साथ मिलकर तेजी से कदम बढ़ाया और गांवों तक पहुंचकर बचाव व इलाज का काम योजना के तहत शुरू किया। प्रतिदिन जिलाधिकारी मानिटरिग के साथ सख्ती बरतते रहे । ऐसे में तेज भागते कोरोना संक्रमण के पांव पर पर रोक लगनी शुरू हो गई है, यह खुद आंकड़े बयां कर रहे हैं।

पिछले एक सप्ताह में 584 संक्रमण के मामले ही सामने आए हैं।

दिनांक-संक्रमित

8 मई-676

9 मई-53810 मई-491

11 मई-317

12 मई-527 15 मई-288

16 मई-203

17 मई-84 18 मई-137

19 मई-81

20 मई-79

जिले के 42 केंद्रों पर आज लगेगा टीका

-जिले के 14 विकास खंडों के 42 केंद्रों पर शनिवार को टीका लगेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनपी गुप्ता ने बताया कि इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इनको केंद्र बनाया गया है।

- कप्तानगंज- सीएचसी 2, बोदरवार पीएचसी और सोमाली एचडब्ल्यूसी।

- दुदही- सीएचसी 2, रकवादुलमापट्टी एचडब्ल्यूसी, रामपुर बरहन पीएचसी।

- फाजिलनगर- सीएचसी 1, फरेंडाहा पीएचसी, कोयलासना पीएचसी।

- हाटा - सीएचसी 1, सुकरौली पीएचसी।

- कसया- सी एच सी 2, कुड़वा पीएचसी, सपहा पीएचसी।

- खड्डा -सीएचसी तुर्कहा, पीएचसी, बरवारतनपुर पीएचसी।

- कुबेरनाथ - सीएचसी 1, कठकुईया पीएचसी, बनबीरपुर एचडब्ल्यूसी।

- मोतीचक- पुरैनी पीएचसी, सीएचसी 2

- नेबुआ नौरंगिया- नेबुआ रामगंज एच डब्ल्यूसी, भूमिहारीपट्टी पीएचसी।

- पडरौना- जिला संयुक्त अस्पताल, यूपीएचसी गायत्री नगर, पुरुष एवं नेत्र अस्पताल ।

- रामकोला- सीएचसी 2, टेकुआटार पीएचसी, खोट्ठा पीएचसी।

- सुकरौली- सुकरौली पीएचसी व देवटाहा सीएचसी।

- तमकुही - तुर्कपट्टी पीएचसी, सीएचसी 1।

- तरया सुजान- पीएचसी 1, बहादुरपुर पीएचसी, सलेमगढ़ पीएचसी।

- विशुनपुरा- विशुनपुरा 1, सरपतही पीएचसी, सिगापट्टी एचडब्ल्यूसी। संक्रमण रोकने को झोंकी गई है पूरी ताकत

जिलाधिकारी एस राजलिगम ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने को पूरी ताकत झोंकी गई है। प्रयास है इस पर शीघ्रता से पूरी तरह से रोक लगाने की। नियमित बैठक कर स्थिति समीक्षा करता हूं तो लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है। आमजन को भी इसमें सहयोग करना होगा, जागरूकता दिखानी होगी, तभी इस पर पूरी तरह से रोक लगेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.