Move to Jagran APP

जानें, पति ने फोन पर ऐसा क्‍या कह दिया कि पत्‍नी ने उठा लिया ऐसा कदम Gorakhpur News

मोबाइल फोन पर पति-पत्नी में तीखी बहस हुई। पति की बातों से दुखी पत्नी ने फोन पटक दिया और ऐसा कदम उठा लिया जिसकी किसी ने कल्‍पना नहीं की होगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 06 Sep 2019 09:45 AM (IST)Updated: Fri, 06 Sep 2019 01:52 PM (IST)
जानें, पति ने फोन पर ऐसा क्‍या कह दिया कि पत्‍नी ने उठा लिया ऐसा कदम Gorakhpur News
गोरखपुर, जेएनएन। पति-पत्नी में फोन पर तीखी बहस हुई। पति की बातों से दुखी पत्नी ने फोन पटक दिया। घर से बाहर निकली और सहजनवां क्षेत्र के ग्राम डोमहर के पास ट्रेन के आगे कूद गई। एक पैर कट गया और शरीर में कई जगह चोटें आयीं। पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर डाक्टर ने महिला को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
पति से अलग रह रही थी
गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के ग्राम टिकारिया निवासी साधु सिंह ने अपनी 27 वर्षीय पुत्री प्रीति की शादी, तीन वर्ष पूर्व संत कबीर नगर जनपद के खलीलाबाद थाना अंतर्गत ग्राम चौरी निवासी अमर सिंह के साथ की थी। दोनों से एक बची पैदा हुई। करीब तीन माह पहले ससुराल वालों की प्रताडऩा से त्रस्त प्रीति सिंह मायके ग्राम टिकरिया आ गई। इस बीच पति का फोन आया तो प्रीति ने उठाया। दो मिनट की वार्ता के बाद आवाजें ऊंची हो गर्ईंं और मोबाइल पर ही पति-पत्नी के बीच तीखी बहस होने लगी। प्रीति ने मोबाइल पटक दिया और घर से बाहर निकली। डोमहर में ट्रेन के आगे कूद कर खुदकशी की कोशिश की।
कट गया बायां पैर
दुर्घटना में प्रीति का बायां पैर कट गया और शरीर के कई हिस्सों से खून बहने लगा। चालक ने ट्रेन रोक दी और घटना की जानकारी आरपीएफ पोस्ट गोरखपुर व स्टेशन मास्टर को दी। आरपीएफ जवान आधा घंटा बाद एंबुलेंस लेकर पहुंचे और सीएचसी ठर्रापार, जिला अस्पताल होते हुए प्रीति सिंह मेडिकल कालेज में भर्ती हुईं। मेडिकल कालेज संवाददाता के अनुसार अत्यधिक रक्त बहने से प्रीति सिंह बेहोश है। उन्हें आपरेशन कक्ष में ले जाया गया है। डाक्टर ने महिला की हालत गंभीर बताई है।
पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ाने में अपनों ने भी दी हवा
माता-पिता संग सभी रिश्तेदार इस बात को लेकर परेशान हैं कि आखिर मोबाइल फोन पर पति अमर सिंह ने ऐसा क्या कहा कि पत्नी प्रीति सिंह ने आत्मघाती कदम उठा लिया और ट्रेन के आगे कूद गई। मेडिकल कालेज में मौत से जूझ रही प्रीति सिंह को बचाने के लिए डाक्टर तत्पर हैं। जबकि ओटी के बाहर बैठे परिजन व रिश्तेदार अमर सिंह व प्रीति सिंह (पति-पत्नी) के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत का निहितार्थ ढूंढने में जुटे रहे। मायके वालों ने अमर सिंह को फोन कर कारण जानना चाहा पर नतीजा सिफर रहा। पता चला कि अमर घर से फरार है।
होश में आने का इंतजार
परिजन प्रीति के होश में आने का इंतजार कर रहे हैं। सहजनवां क्षेत्र के ग्राम टिकारिया निवासी साधु सिंह कहते है कि बेटी को होश आ गया तो यह पता चल जाएगा कि आखिर दामाद ने फोन पर क्या कहा। हे भगवान, मेरी बेटी को बचा लीजिए। दामाद के गुनाहों की सजा बेटी को मत दीजिए। संतकबीर नगर जनपद के खलीलाबाद थाना अंतर्गत ग्राम चौरी निवासी अमर सिंह का अपनी पत्नी प्रीति सिंह से संबंधों में छह माह पहले दरार पड़ीे जो खत्म होने की जगह बढ़ती गई। अपनों ने भी पति-पत्नी के बीच बढ़ती दूरियों को खत्म कराने की पहल नहीं की और आज नतीजा सामने है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.