Move to Jagran APP

Lockdown in Gorakhpur : जागरण का अब साफ-सफाई और छिड़काव कराने का भी अभियान Gorakhpur News

अब मोहल्‍लों में साफ-सफाई छिड़काव और फागिंग कराने के लिए भी अभियान शुरू कर दिया गया है। जागरण के इस अभियान के पीछे-पीछे नगर निगम की सफाईकर्मियों की टीम भी चल रही है।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Mon, 13 Apr 2020 10:00 PM (IST)Updated: Mon, 13 Apr 2020 10:00 PM (IST)
Lockdown in Gorakhpur : जागरण का अब साफ-सफाई और छिड़काव कराने का भी अभियान Gorakhpur News
Lockdown in Gorakhpur : जागरण का अब साफ-सफाई और छिड़काव कराने का भी अभियान Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। लाकडाउन में दैनिक जागरण गोरखपुर के नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जरूरतमंदों को भोजन एवं अन्‍य सामग्री का वितरण लगातार तो हो ही रहा है, अब मोहल्‍लों में साफ-सफाई, छिड़काव और फागिंग कराने के लिए भी अभियान शुरू कर दिया गया है। जागरण के इस अभियान के पीछे नगर निगम की सफाईकर्मियों और छिड़काव करने वालों की टीम भी साथ दे रही है। इसके लिए जागरण के वाट्सएप/ फोन पर नागरिकों की समस्‍याएं आ रही हैं। नागरिकों को जागरण पर भरोसा हो गया है।

loksabha election banner

इस गली की हालत ठीक नहीं

सोमवार को 'दैनिक जागरण को फोन कर नागरिकों ने अपने क्षेत्र में सफाई और छिड़काव की मांग की। पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश चंद्र्र गुप्ता ने बताया कि लिटिल फ्लावर स्कूल शाहपुर वाली गली की स्थिति बेहद दयनीय है। नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। इलाके में छिड़काव और फॉगिंग भी नहीं हो रही है। अफसरों से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

सफाई और छिड़काव की मांग

विजय नगर सिंधी कॉलोनी भागवानी गली निकट सिंधी धर्मशाला की शिखा साधवानी ने कहा कि बार-बार कहने के बाद भी सफाईकर्मी सफाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने छिड़काव की भी मांग की। रामजानकीनगर बशारतपुर निवासी वेद प्रकाश मिश्र ने कहा कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से नाली की सफाई नहीं हुई। छिड़काव भी नहीं हो रहा है। सफाईकर्मी को रुपये देने पर कूड़ा उठाता है। रामजानकीनगर ए ब्लॉक स्थित सुंदरम मैरिज हाल के पास रहने वाले अशोक पांडेय ने कहा कि निर्माणाधीन नाली का काम रुकने से जलभराव हो रहा है। उन्होंने छिड़काव की मांग की।

यहां पर भी वही स्थिति

अंसारी रोड, हुमायूपुर उत्तरी, गोरखनाथ निवासी गिरिजेश गुप्ता ने कहा कि सफाई और छिड़काव नहीं हो रहा है। जैन मंदिर अलीनगर दक्षिणी के पीछे रहने वाले अविनाश निगम ने कहा कि अब तक छिड़काव नहीं हुआ है।

छिड़काव के बाद भी मच्‍छरों पर असर नहीं

नौसढ़ के जवाहरचक निवासी एडवोकेट विवेकानंद गिरी ने बताया कि फॉगिंग हो नहीं रही है। दस दिन पहले छिड़काव हुआ लेकिन मक्खियों और मच्छरों पर कोई असर नहीं हुआ।

वार्ड नंबर 46 निवासी केपी कुशवाहा ने सफाई और फॉगिंग की मांग की।

यहां भी सफाई और छिड़काव की मांग

राप्तीनगर फेज चार निकट मिलेनियम सिटी निवासी वशिष्ठ मुनि मिश्र, स्पोट्र्स कॉलेज के पास स्थित विजय नगर की रीता देवी, महादेव झारखंडी वार्ड नंबर एक शिवपुर निवासी राजेश कुमार, आदर्श नगर सिंघडिय़ा निवासी महेंद्र सहानी, लेबर कॉलोनी मोहद्दीपुर निवासी राकेश कुमार राय, शिवपुर सहबाजगंज स्ट्रीट नंबर तीन की मंजू, वार्ड नंबर 11 हुमायूंपुर उत्तरी, गोरखनाथ के विपुल त्रिपाठी, स्वामी दयानंद नगर, शास्त्रीनगर गोरखनाथ निवासी पीके श्रीवास्तव, सिद्धार्थ एन्क्लेव तारामंडल निवासी रीतेश सिंह, उत्तरी जटेपुर राजेंद्रनगर निवासी संतोष सिंह, भरत मिलाप चौक धर्मशाला निवासी राहुल गुप्ता, मोहद्दीपुर निवासी अतुल सिंह, गायत्री नगर कूड़ाघाट निवासी संजीव मिश्र, दुर्गाबाड़ी निवासी सतीश, न्यू ट्रांसपोर्टनगर निवासी दीनानाथ गुप्ता, सूरजकुंड डी ब्लॉक निवासी अभय रंजन राव, श्रीराम नगर कॉलोनी जंगल मातादीन निवासी आदित्य श्रीवास्तव, आवास विकास कॉलोनी विकास नगर विस्तार निवासी एससी पांडेय, महादेवपुरम कॉलोनी राप्तीनगर चौराहा शक्तिनगर निवासी राजेंद्र प्रताप सिंह, राप्तीनगर फेज चार डी ब्लॉक निवासी पीपी श्रीवास्तव, राजेंद्र नगर पूर्वी निवासी दिलीप कुमार, शहीद शिव सिंह छेत्री गली बिछिया निवासी नवीन श्रीवास्तव, रामजानकीनगर निवासी विवेक यादव, बुद्ध विहार पार्ट सी निवासी अरविंद मिश्र, नकहा नंबर एक रामजानकीनगर कौशलपुरम निवासी डीके विश्वकर्मा, रुस्तमपुर ढाला निवासी पिंटू कुमार, बशारतपुर पूर्वी राजनगर कॉलोनी निवासी स्वामीनाथ सिंह, पादरी बाजार के मानस विहार कॉलोनी निवासी रीतेश सिन्हा, तिवारीपुर के काजीपुर कला निवासी संजय जायसवाल, मझौली कोठी थाना कैंट निवासी एनके सिंह, जंगल तुलसीराम के मंत्रीपुरम निवासी एडवोकेट अजय शंकर त्रिपाठी, राप्तीनगर महादेवपुरम निवासी दीपक सिंह, राप्तीनगर महादेवपुरम कॉलोनी निवासी गरिमा सिंह, बशारतपुर स्थित शक्ति नगर कॉलोनी निवासी प्रिंस श्रीवास्तव, रामनगर चौराहा निवासी सन्नी सोनकर, बिलंदपुर खत्ता निवासी प्रताप सिंह गौड़, गौतम विहार कॉलोनी निवासी आशुतोष राय, हुमायूंपुर उत्तरी निवासी अंशू श्रीवास्तव, मियां बाजार उत्तरी विन्ध्यवासिनी नगर निवासी वीरेंद्र कुमार द्विवेदी ने सफाई और छिड़काव की मांग की है।

यहां दें सूचना

नगर निगम क्षेत्र में सफाई व छिड़काव न हो रहा हो तो यहां जानकारी दें। वाट्सएप नंबर- 9161956141 पर नाम व पता के साथ समस्या लिखकर शाम चार बजे तक भेज दें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.