Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव में उपद्रव करने वाले हिस्ट्रीशीटरों पर गंभीर कार्रवाई करने का थानेदारों को निर्देश Gorakhpur News

एसएसपी ने बताया कि जिले में कुल 1483 हिस्ट्रीशीटर हैं। सभी की चेकिंग की जा चुकी है। बावजूद इसके सभी थानेदार हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखें कि वह चुनाव को लेकर किसी पर दबाव बनाने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 02:51 PM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 02:51 PM (IST)
पंचायत चुनाव में उपद्रव करने वाले हिस्ट्रीशीटरों पर गंभीर कार्रवाई करने का थानेदारों को निर्देश Gorakhpur News
अपराधी की पिटाई की प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने हरपुर बुदहट थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार को हिदायत दी कि वह हिस्ट्रीशीटरों पर विशेष नजर रखें। यह ध्यान दें कि किस आरोप में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली थी और वर्तमान में हिस्ट्रीशीटर की गतिविधि क्या है।

loksabha election banner

थानेदारों पर भी कार्रवाई की चेतावनी

एसएसपी ने बताया कि जिले में कुल 1483 हिस्ट्रीशीटर हैं। सभी की चेकिंग की जा चुकी है। बावजूद इसके सभी थानेदार हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखें कि वह चुनाव को लेकर किसी पर दबाव बनाने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं। अथवा कोई और अराजक तत्व किसी खुराफात की साजिश तो नहीं रच रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर किसी ने भी उपद्रव फैलाया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पुलिस की हर गतिविधि पर नजर है। इस दौरान उन्होंने थाने का भवन, फाइलों का रखरखाव आदि की जानकारी दी। थानाध्यक्ष को उन्होंने हिदायत दिया कि बीट कांस्टेबल अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों पर नजर रखे। क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से संवाद करे। एसएसपी ने इससे पहले गीडा व सहजनवां थाने का निरीक्षण कर थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया।

25 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई

पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने 25 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 जी के तहत पाबंद कर रिपोर्ट एसडीएम चौरी चौरा के न्यायालय में भेजा है। चौरीचौरा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शत्रुघनपुर निवासी ईश्वर चंद जायसवाल ऊर्फ पिंटू व हिस्ट्रीशीटर अशोक चौहान, अवधपुर निवासी बलदेव, बेलवा बाबू निवासी दिलीप चौधरी, भोपा बाजार निवासी रमेश भारती, भगवानपुर निवासी सत्येंद्र पासवान, बालखुर्द निवासी कमलेश, पोखरभिंडा निवासी रणजीत निषाद, महदेवा जंगल निवासी बजरंगी आदि को धारा 110 जी के तहत पाबंद किया है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.