Move to Jagran APP

टीकाकरण लक्ष्‍य के अनुरूप नहीं मिला तो तीन प्रभारी चिकित्साधिकारियों को थमाया नोटिस

बस्‍ती की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने रुधौली रामनगर तथा साऊंघाट के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नोटिस थमा दिया है। उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। डीएम विकास भवन सभागार में एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में टीकाकरण की समीक्षा कर रही थीं।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Sun, 13 Jun 2021 03:10 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jun 2021 03:10 PM (IST)
टीकाकरण लक्ष्‍य के अनुरूप नहीं मिला तो तीन प्रभारी चिकित्साधिकारियों को थमाया नोटिस
कोविड कमांड सेंटर में बैठक करतीं डीएम सौम्या अग्रवाल व सीडीओ डा.राजेश कुमार प्रजापति। सौ.सूचना विभाग

गोरखपुर, जेएनएन : कोविड-19 टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप न पाए जाने पर बस्‍ती की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने रुधौली, रामनगर तथा साऊंघाट के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नोटिस थमा दिया है। उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। डीएम विकास भवन सभागार में एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में टीकाकरण की समीक्षा कर रही थीं।

loksabha election banner

तीनों प्रभारी चिकित्‍साधिकारियों को बढ़ा दिया लक्ष्‍य

जिलाधिकारी सौम्‍या अग्रवाल ने इन तीनों प्रभारी चिकित्साधिकारियों के प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य 55 से बढ़ाकर 110 कर दिया है। उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहरी क्षेत्र, सल्टौआ गोपालपुर एवं बनकटी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर द्वारा कोविड-19 टीकाकरण में पर्याप्त रूचि न लिए जाने तथा कार्य में धीमी प्रगति पाए जाने पर उनका स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया है। कहा है कि टीकाकरण कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता तथा जनहित का कार्य है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

एंटीजन टेस्‍ट बढ़ाने को कहा

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 का एंटीजन टेस्ट कम हो रहा है, इसको बढ़ाया जाए। फीडिंग में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। प्रभारी हरेंद्र मिश्रा को निर्देशित किया कि वह आनलाइन तथा आफलाइन फीडिंग का पिछले एक सप्ताह का डाटा प्रस्तुत करें। डीएम ने कहा कि बस्ती, साऊंघाट तथा रुधौली स्थित खाद्यान्न, फल व सब्जी मंडी में सुबह सात बजे से 11 बजे तक पर्याप्त भीड़ होती है। यहां पर टीकाकरण टीम लगा करके आने वाले लोगों का टीकाकरण कराया जाए। शहर क्षेत्र में कंपनी बाग, दक्षिण दरवाजा, पांडेय बाजार, गांधीनगर, बड़ेबन एवं कटरा में भी मोबाइल टीम लगाकर टीकाकरण कराया जाए। इस कार्य में रोटरी क्लब भी सहयोग करेगा। जिलाधिकारी ने उद्यमियों, व्यापारी संगठनों, सराफा व्यवसायियों तथा अन्य दुकानदारों से सहयोग करने की अपील की। कहा कि अगले सप्ताह से टीकाकरण का जिले का लक्ष्य 7000 प्रतिदिन रहेगा।

पटरी दुकानदार, ठेला, खोमचा लगाने वालों का टीकाकरण 14 को

रेहड़ी, पटरी दुकानदार, ठेला खोमचा लगाने वालों का टीकाकरण नगर पालिका परिषद कार्यालय में 14 जून से कराया जाएगा। टेंपो, ई-रिक्शा, रिक्शा, टैक्सी एवं अन्य कामर्शियल वाहन चालकों का टीकाकरण आरटीओ आफ‍िस में होगा। सीडीओ डा. राजेश प्रजापति, सीएमएस डा. सोमेश श्रीवास्तव, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. सीके वर्मा, डा. एके कुशवाहा, डा. आरके हलदार, बीएसए जगदीश शुक्ला, पीडी कमलेश सोनी, डीसी मनरेगा इंद्रपाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.