Move to Jagran APP

हेलीकाप्टर से मुख्‍यमंत्री को दिखा जलभराव, अधिकारियों से कहा तो फटाफट निकाल दिया गया पानी

हेलीकाप्टर से एमपी पालिटेक्निक जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखनाथ इलाके में कालोनियों में जलभराव दिखा। हेलीकाप्टर लैंड करने के बाद उन्होंने अफसरों को जलभराव दूर करने के निर्देश दिए तो नगर निगम का अमला फटाफट पहुंच गया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Mon, 05 Jul 2021 07:45 AM (IST)Updated: Mon, 05 Jul 2021 07:45 AM (IST)
हेलीकाप्टर से मुख्‍यमंत्री को दिखा जलभराव, अधिकारियों से कहा तो फटाफट निकाल दिया गया पानी
योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर पहुंचने पर उनका स्वागत करते सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व पार्टी के पदाधिकारी। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : हेलीकाप्टर से एमपी पालिटेक्निक जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखनाथ इलाके में कालोनियों में जलभराव दिखा। हेलीकाप्टर लैंड करने के बाद उन्होंने अफसरों को जलभराव दूर करने के निर्देश दिए तो नगर निगम का अमला फटाफट पहुंच गया। कहीं नाली बनाकर पानी निकाला गया तो कहीं मशीन से पानी खींच लिया गया।

loksabha election banner

हवाई सर्वेक्षण में शहर की स्थिति देख रहे थे मुख्‍यमंत्री

सर्किट हाउस से मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से एमपी पालिटेक्निक के लिए रवाना हुए थे। मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण में शहर की स्थिति भी देख रहे थे। इस बीच गोरखनाथ रोड पर आदित्य नर्सिंग होम, जश्न मैरिज हाल और राजेंद्र नगर में उन्हें जलभराव दिखा। हेलीकाप्टर लैंड करने के बाद उन्होंने नगर आयुक्त अविनाश सिंह से बात की। नगर आयुक्त के निर्देश पर मुख्य सफाई इंस्पेक्टर अखिलेश श्रीवास्तव की टीम मौके पर पहुंची और जलभराव दूर कराने में जुट गई। अफसरों का कहना है कि मोहद्दीपुर से जंगल कौड़‍िया तक बन रहे फोरलेन के कारण गोरखनाथ से बरगदवां रोड के अगल-बगल की कालोनियों में बारिश होते ही जलभराव हो जा रहा है। निर्माण कार्य चलने के कारण पानी धीरे-धीरे निकल रहा है।

दस्तक अभियान के तहत हुई सफाई

मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन शहर में दस्तक अभियान चला रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी ने बताया कि कल्याणपुर, रमदत्तपुर, सेमरा, अंधियारीबाग, शिवपुर सहबाजगंज आदि इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाकर सोडियम हाइपो क्लोराइट से इलाके को सैनिटाइज कराया गया। नालियों में एंटी लार्वल का छिड़काव भी कराया गया। शाम को फागिंग कराई गई। बताया कि मुख्यमंत्री के रूट पर पूरे दिन सफाई चलती रही।

ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण, कलक्ट्रेट के नए भवन का शिलान्यास

गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने करीब पांच करोड़ रुपये से चरगांवा में बने ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने 54 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले कलक्ट्रेट के नए भवन का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा सड़क, संपर्क मार्ग, इंटरलाकिंग सड़क, नाली, प्राथमिक विद्यालय निर्माण संबंधी 161 करोड़ 97 लाख 35 हजार रुपये लागत की 71 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें 32 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपये लागत की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 129 करोड़ 74 लाख 80 हजार रुपये लागत के 21 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.