Move to Jagran APP

Gorakhpur Weather: हल्‍की बारिश के बाद चिलचिलाती धूप ने किया बेचैन

Gorakhpur Weather गोरखपुर में अगस्‍त माह में औसम से आधी बारिश हुई।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 30 Aug 2020 06:30 AM (IST)Updated: Sun, 30 Aug 2020 08:16 PM (IST)
Gorakhpur Weather: हल्‍की बारिश के बाद चिलचिलाती धूप ने किया बेचैन
Gorakhpur Weather: हल्‍की बारिश के बाद चिलचिलाती धूप ने किया बेचैन

गोरखपुर, जेएनएन। 27 व 28 अगस्त हल्की बारिश के बाद गर्मी फिर अपनी पुरानी स्थिति में पहुंच गई है। रविवार को चुभनभरी धूप ने एक बार फिर लोगों को बेचैन किया। हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 30 अगस्त के बाद फिर बारिश की संभावना बन रही है। 

loksabha election banner

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न वायुदाब क्षेत्र झारखंड तक पहुंचने का बाद थम गया है। ऐसे में बारिश की संभावना भी दो से तीन दिन के लिए टल गई है। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय के मुताबिक इससे तेज पुरुवा हवाएं चलेंगी। उन्होंने बताया कि इस समय इन हवाओं की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह हवाएं बंगाल की खाड़ी से झारखंड तक पहुंच चुके निम्न वायुदाब क्षेत्र को पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी बिहार की ओर बढ़ने से रोक रही हैं। जैसे ही रफ्तार से कमी आएगी, निम्न वायुदाब क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंचेगा और बारिश की संभावना बढ़ जाएगी। 

गणितीय अध्ययन के मुताबिक हवाओं की रफ्तार एक से दो दिन में कम होगी, सो बारिश भी दो दिन बाद ही होने का पूर्वानुमान है। लेकिन जब भी यह बारिश होगी मंडलीय होगी यानी समूचा पूर्वी उत्तर प्रदेश इसका प्रभाव क्षेत्र रहेगा। मंडलीय बारिश में राजस्थान से लेकर दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ हवा के कम दबाव का क्षेत्र भी अपनी भूमिका निभाएगा। फिलहाल गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र में बादल और धूप की लुकाछिपी जारी है। इसकी वजह से उमस भरी गर्मी पड़ रही है। हालांकि कई बार तेज पुरुवा हवाएं गर्मी पर लगाम लगाती भी नजर आ रही हैं।

अगस्‍त में औसम से आधी हुई बारिश

जून-जुलाई में औसत से काफी अधिक बारिश ने अगस्त में इसी तरह के रुझान की उम्मीद जगा दी थी। पर उस उम्मीद पर इस महीने का मौसम खरा नहीं उतरा। महीने के 29 तीन बीत चुके हैं लेकिन अब तक महज 160 मिलीमीटर बारिश ही रिकार्ड की जा चुकी है जबकि इस महीने में बारिश का औसत आंकड़ा 383 मिलीमीटर है। ऐसे में इस बार अगस्त में औसत से 56 फीसद कम बारिश रिकार्ड हुई है। यह तथ्य गोरखपुर इन्वायरमेंटल एक्शन ग्रुप की ओर से अगस्त में हुई बारिश के अध्ययन से सामने आया है। 

अध्ययन करने वाले मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते दस वर्ष के दौरान कभी भी अगस्त की बारिश अपने औसत आंकड़े को नहीं छू सकी है। बीते वर्ष 2019 के अगस्त में महज 81 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी, जो औसत से 78 फीसद कम थी। 2017 व 2018 में स्थिति कुछ बेहतर थी लेकिन उन वर्षों में अगस्त की बारिश का आंकड़ा औसत को पार नहीं कर सका था। मौसम विशेषज्ञ बारिश की अनियमितता की वजह जलवायु परिवर्तन बता रहे हैं।

जून-जुलाई की बारिश ने अगस्त को संभाला

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि जून और जुलाई में हुई औसत से अधिक बारिश ने पूरे बरसात में हुई बारिश के आंकड़े का संतुलन बनाए रखा है। एक जून से लेकर 29 अगस्त तक 1174.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि इस दौरान बारिश का औसत आंकड़ा 944.5 मिलीमीटर है। ऐसे में अगर जून से लेकर अबतक की बारिश की बात करें तो वह औसत से 26 फीसद अधिक हुई है। इस वर्ष जून-जुलाई में औसत से 75 फीसद अधिक बारिश रिकार्ड की गई थी।

गोरखपुर में अगस्त की बारिश का आंकड़ा (मिलीमीटर में)

वर्ष वर्षा औसत के मुकाबले

वर्षा 2020 160.0 56 फीसद कम

2019 81.0 78 फीसद कम

2018 280.9 26 फीसद कम

2017 300.3 21 फीसद कम

2016 85.0 77 फीसद कम

2015 273.2 28 फीसद कम

2014 204.3 46 फीसद कम

2013 269.8 29 फीसद कम

2012 283.3 25 फीसद कम

2011 205.2 46 फीसद कम हुई।

ऐसा रहेगा आज का मौसम

इस बीच रविवार को गोरखपुर में हल्‍की बारिश का अनुमान है। तापमान न्‍यूनतम 26 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.