Move to Jagran APP

गोरखपुर विश्वविद्यालय ने दी 32 महाविद्यालयों के पाठ्यक्रमों को संबद्धता

गोरखपुर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. राजेश स‍िंह की अध्यक्षता में संबद्धता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सत्र 2021-22 के लिए आवेदन करने वाले 32 महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की संबद्धता प्रदान करने पर समिति ने मुहर लगाई।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 19 Sep 2021 12:02 PM (IST)Updated: Sun, 19 Sep 2021 09:03 PM (IST)
गोरखपुर विश्वविद्यालय ने दी 32 महाविद्यालयों के पाठ्यक्रमों को संबद्धता
गोररखपुर विश्वविद्यालय ने 32 महाविद्यालयों में पाठ्यक्रमों की संबद्धता प्रदान रक दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. राजेश स‍िंह की अध्यक्षता में संबद्धता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सत्र 2021-22 के लिए आवेदन करने वाले 32 महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की संबद्धता प्रदान करने पर समिति ने मुहर लगाई।

loksabha election banner

गोरखपुर के 13, देवरिया के 11 और कुशीनगर जिले के आठ कालेज

इनमें गोरखपुर के 13, देवरिया के 11 और कुशीनगर जिले के आठ कालेज शामिल हैं। बैठक का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभागार में किया गया।

गोरखपुर ज‍िले के इन कालेजों को म‍िली संबद्धता

जिन कालेजों के पाठ्यक्रमों को समिति ने संबद्धता प्रदान की, उनमें गोरखपुर जिले के दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंगल धूसड़, बाबू जंगी ङ्क्षसह डिग्री कालेज बढया चौक, अखिलभाग्य महाविद्यालय रानापार, गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय, लाखी देवी रामचंद्र शुक्ल महाविद्यालय हरपुर बुदहट घोठवा, सर्वोदय किसान पीजी कालेज कौड़ीराम, पंडित ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान महाविद्यालय आभूराम तुर्कवलिया, इंदिरा गांधी गल्र्स डिग्री कालेज रामपुर तारामंडल, श्रीमती द्रौपदी देवी त्रिपाठी पीजी कालेज रू्रदपुर खजनी, बुद्धा डिग्री कालेज गीडा, शहीद बंधु स‍िंह डिग्री कालेज करमहा सरदारनगर गोरखपुुुर के नाम शामिल हैं।

कुशीनगर के इन कालेजों पर लगी मुहर

कुशीनगर जिले से महिला महाविद्यालय भैंसहा हेतिमपुर, बाबू तहसीलदार शाही महाविद्यालय स‍िंगहा, लोक बंधु बाबूराम महाविद्यालय गौरीबाजार सेवरही, श्रीमती सावित्री देवी महिला महाविद्यालय धनहा, राधाकृष्ण महिला महाविद्यालय तिलक पट्टी दुदही, जानकी देवी तीनमूर्ति महाविद्यालय सखवनियां, बाबु विष्णु प्रताप स‍िंह स्मारक महाविद्यालय स‍िंगहा रोड रामकोला, विद्यावती देवी महाविद्यालय, वैष्णवी नगर झरही तमकुहीराज महाविद्यालय शामिल हैं।

यह हैं देवरिया के कालेज

देवरिया जिले के परमेश्वर महाविद्यालय नौतन हथियागढ़, हिरामन महातम पीजी कालेज महुआडीह, सिद्दीक अहमद पीजी कालेज दिस्तौली चनुकी, मोहम्मद शेर अली मदीना महाविद्यालय कोठिहवा, श्रीमातेश्वरी महाविद्यालय बरडिहा परशुराम, एपीएस डिग्री कालेज सोनूघाट, एसपीएस डिग्री कॉलेज सोनूघाट, राजेेंद्र बाबू पीजी कालेज बनकटिया दुबे, श्रीराम महाविद्यालय तेलियाकला, संत विनोबा पीजी कॉलेज, पंडित दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला पीजी कालेज के नाम शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.