गोरखपुर, जेएनएन। कुशीनगर जिले में कोरोना संंक्रमण से मौतों का ग्राफ बढऩे लगा है। शनिवार को 1767 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली, इसमें 1720 निगेटिव व 47 नए पॉजिटिव हैं। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई। अब तक 4232 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। रिकवरी दर 90.71 और मृत्यु दर 0.878 फीसद है। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि 55 वर्षीय रामदेई देवी निवासी गांव सिसवा विकास खंड फाजिलनगर की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, अधेड़ नंद लाल प्रसाद निवासी बडग़ांव ब्लाक पडरौना व वृद्ध गजाधर लाल निवासी मोहल्ला छावनी पडरौना की जिला अस्पताल में मौत हो गई। इसे लेकर अब तक कुल 41 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के गांव में सभी एहतियाती कदम उठाने के साथ उन्हें घर में ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी जा रही है। साथ ही उनके संपर्क में आने वालों की सूची भी बनाई जा रही है, जिससे उनके भी नमूने जांच के लिए भेजे जा सकें।
महराजगंज में भी कोरोना से दो की मौत, डाक्टर समेत 38 मिले संक्रमित
महराजगंज जिले में कोरोना वायरस की जांच में फिलहाल संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। शनिवार को 2222 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जबकि एक प्राइवेट डाक्टर समेत 38 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं दो लोगों की मौत हो गई है। तीन मरीजों के स्वस्थ होने पर घर भेजा गया है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4930 हो गई है। इसमें 69 की मौत हो चुकी है। 4060 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 801 हो गई है। महराजगंज सदर में आठ, फरेंदा में 15, मिठौरा में पांच, बृजमनगंज में दो, धानी में दो, निचलौल में दो, नौतनवा में एक तथा अन्य तीन मरीज पाए गए हैं। जिन्हें कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि गौनरिया बाबू निवासी 42 वर्षीय फूल राज तथा परतावल निवासी 65 वर्षीय नंदलाल की मौत हो गई है, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पोर्टल पर अपडेट हुई है।
बस्ती में कोरोना से दो की मौत, 30 नए मिले पॉजिटिव
बस्ती जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। शनिवार को जहां 43 लोग कोरोना को हराया वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से जारी की गई 1261 में 1231 निगेटिव और 30 पॉजिटिव पाए गए। वहीं कोरोना से शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। संक्रमितों की संख्या अब कुल 3433 पहुंच गई है।
सिद्धार्थनगर में कोरोना के 18 नए केस
सिद्धार्थनगर में लखनऊ मेडिकल कालेज से शनिवार को 1986 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। 1968 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। पुलिस, कलेक्ट्रेट व स्वास्थ्यकर्मी समेत 18 पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव केस की संख्या 3032 हो गई है। 335 एक्टिव केस है। 2666 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 31 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 108981 लोगो की जांच की है। 1229 की रिपोर्ट आनी शेष है।
संतकबीर में कोरोना के 27 नये केस, अब तक 2506 संक्रमित
संतकबीर नगर जिले में शनिवार को 1552 नमूनों की रिपोर्ट आई है। इसमें 1525 निगेटिव और 27 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज शामिल हैं। जबकि 25 पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जनपद में सर्वाधिक खलीलाबाद ब्लाक में आठ, नाथनगर ब्लाक में पांच, सेमरियावां व बेलहरकलां ब्लाक में चार-चार, सांथा व पौली ब्लाक में दो-दो तथा बघौली व मेंहदावल ब्लाक में एक-एक कुल 27 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज जांच में मिले हैं। अब तक 36 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में सिर्फ 132 पाॅजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
गोरखपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे