Move to Jagran APP

Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में दो की मौत, 160 तक पहुंचा मौतो का आंकड़ा, 12881 हुए संक्रमित

Gorakhpur Coronavirus Updates कोरोना संक्रमण से रविवार को गोरखपुर में दो की मौत हो गई। गोरखपुर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या 160 तक पहुंच गई।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 14 Sep 2020 06:30 AM (IST)Updated: Mon, 14 Sep 2020 10:10 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में दो की मौत, 160 तक पहुंचा मौतो का आंकड़ा, 12881 हुए संक्रमित
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में दो की मौत, 160 तक पहुंचा मौतो का आंकड़ा, 12881 हुए संक्रमित

गोरखपुर, जेएनएन। बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में रविवार को दो संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 687 निगेटिव मिले। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एक शिक्षक समेत 191 लोग पॉजिटिव आए। इसमें शहर के 86 व शाहपुर थाना क्षेत्र के सर्वाधिक 30 मरीज शामिल हैं। जिले अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12881 हो गई है। 160 की मौत हो चुकी है। 9657 स्वस्थ हो चुके हैं। 3064 सक्रिय रोगी हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

loksabha election banner

सिकरीगंज निवासी 84 वर्षीय रविंद्रनाथ त्रिपाठी व शिवपुर सहबाजगंज निवासी 50 वर्षीय दिनेश जायसवाल मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती थे। रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। संक्रमितों में बीआरडी के एक डॉक्टर व दो कर्मी तथा एम्स के चार कर्मी भी शामिल हैं। बाल सुधार गृह के 20 किशोर संक्रमित पाए गए हैं। सिविल कोर्ट के तीन, स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच का एक कर्मी व गीडा के सेक्टर 15 में सात लोग संक्रमित मिले हैं।

कई परिवारों में दो-दो लोग संक्रमित

तारामंडल, गौतम बिहार, छोटे कॉजीपुर, विवेकपुरम में एक-एक परिवार में दो-दो लोग संक्रमित मिले हैं। पादरी बाजार, मोहरीपुर में भी दो-दो लोग पॉजिटिव आए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में गगहा के देवकली व हरैया में एक-एक परिवार के दो-दो सदस्यों में संक्रमण मिला है।

गोरखपुर आज यहां लगेंगे निश्शुल्क कोरोना जांच शिविर

गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि सोमवार को अंसार स्कूल इस्लामचक, प्राथमिक विद्यालय बनकटी चक, हरियाली मैरेज हाउस अंधियारीबाग, रामदेई स्कूल दीवान बाजार, एचएल पैलेस रामजानकी नगर, प्राथमिक पाठशाला नरसिंहपुर, रोटरी स्कूल शिवपुर सहबाजगंज, लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय जिला कारागार, मालती गार्डेन नेताजी सुभाषचंद्र बोस नगर, नवल्स एकेडमी बक्शीपुर, गिरधरगंज प्राइमरी स्कूल झरना टोला, नांगलिया अस्पताल के पास एलआइसी ऑफिस, बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पीछे बेतियाहाता, मदरसा चौराहा बसंतपुर, पीएचसी हनुमान मंदिर बिछिया, आमना स्कूल इलाहीबाग, तहसील सदर, पशुधन भवन चरगांवा में निश्शुल्क कैंप लगाए जाएंगे। इसके साथ ही डिस्ट्रक्ट कोर्ट व शुद्ध प्लस गीडा में एक-एक मोबाइल यूनिट लगाई जाएगी।

कुशीनगर में एक की मौत, 66 नए पॉजिटिव

कुशीनगर में काेरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को 2303 नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली, इसमें 2237 निगेटिव व 66 नए पाॅजिटिव हैं। वहीं खड्डा विकास खंड में तैनात तकनीकी सहायक अभिषेक रंजन की गोरखपुर में मौत होने की खबर है। संक्रमितों में फाजिलनगर के 11, कसया के दाे, पडरौना के 16, खड्डा के एक, तमकुही के दो, नेबुआ नौरंगिया के दो, कुबेरनाथ के नौ, रामकोला के तीन, हाटा के तीन, सेवरही के दो, कप्तानगंज के दो, मोतीचक सात, सुकरौली दो व अन्य क्षेत्रों के तीन लोग शामिल हैं। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4102 हो गई है। कुल 3444 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि खड्डा में हुई मौत के बारे में कोई सूचना पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसकी रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की सूची भी बनाई जा रही है, जिससे उनके भी नमूने जांच के लिए भेजे जा सकें। वहीं रविवार को 973 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 527 है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.