Move to Jagran APP

Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में रिकार्ड टूटा; एक दिन में मिले 420 संक्रमित, छह की मौत

Gorakhpur Coronavirus Updates गोरखपुर बुधवार को कोराना पॉजिटिव मरीज मिलने का रिकार्ड एक बार फ‍िर टूटा। बुधवार को यहां 420 संक्रमित मिले और छह की मौत हो गई।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 10 Sep 2020 06:45 AM (IST)Updated: Thu, 10 Sep 2020 06:31 PM (IST)
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में रिकार्ड टूटा; एक दिन में मिले 420 संक्रमित, छह की मौत
Gorakhpur Coronavirus Updates: गोरखपुर में रिकार्ड टूटा; एक दिन में मिले 420 संक्रमित, छह की मौत

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में बुधवार को छह संक्रमितों की मौत हो गई। पांच की बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में व एक की मौत लखनऊ में हुई है। पोर्टल पर अपलोड न होने से स्वास्थ्य विभाग ने केवल तीन मौतों की सूची जारी की है। नमूनों की जांच में 633 निगेटिव व 420 पॉजिटिव आए। एक दिन में मिलने वाले मरीजों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। 279 मरीज शहर के हैं। इसमें शाहपुर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 73 मरीज हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 11961 हो गई। 8704 स्वस्थ हो चुके हैं। 151 की मौत हो चुकी है। 3106 सक्रिय रोगी हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।

loksabha election banner

इनकी हुई मौत

बीआरडी में जिन पांच मरीजों की मौत हुई, उनमें से एक मरीज महराजगंज का था। बुद्ध नगर के न्यू शिवपुरी निवासी 62 वर्षीय रामकृपाल, चक्सा हुसैन निवासी 45 वर्षीय साबिया खातून, राजेंद्र नगर निवासी 70 वर्षीय गिरीश चंद्र गुप्ता बीआरडी में भर्ती थे। मंगलवार की देर रात उनकी मौत हो गई। इसी अस्पताल में भर्ती तारामंडल निवासी 50 वर्षीय कमल किशोर सिंह व महराजगंज जिले के बसैया बुजुर्ग निवासी 55 वर्षीय विद्या देवी ने बुधवार को अंतिम सांस ली। शहर की 64 वर्षीय एक महिला की मौत लखनऊ के एक अस्पताल में हो गई।

संक्रमितों में बीआरडी व निजी अस्पताल के दो-दो तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक डॉक्टर भी शामिल हैं।मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में एक साथ नौ लोगों के पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। शाहपुर स्थित अस्थायी जेल में 13, जिला जेल में छह लोग पॉजिटिव मिले हैं। फर्टिलाइजर के चार, एम्स के एक, रेलवे अस्पताल के छह, बीआरडी के दो व कमिश्नर कार्यालय के पांच कर्मी भी संक्रमित मिले हैं। तुर्कमानपुर स्थित एलआइसी कार्यालय के चार कर्मियों में भी संक्रमण मिला है।

एक परिवार के चार लोग संक्रमित

हुमायूंपुर उत्तरी व बेतियाहाता में एक-एक परिवार के चार-चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। रामवापुर व नथमलपुर में एक-एक परिवार में तीन-तीन लोग तथा झरना टोला, राप्तीनगर व खजनी में एक-एक परिवार में दो- दो लोग संक्रमित मिले हैं।

एमएमएमयूटी दो दिन बंद

नौ कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद एमएमएमयूटी दो दिन (10 व 11 अगस्त) बंद कर दिया गया। यह जानकारी कुलसचिव ने दी है। उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक कार्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए किए जाएंगे।

आज यहां लगेगा कोरोना जांच शिविर

रविदास मंदिर जाफरा बाजार, जनता इंटर कालेज, नीना थापा इंटर कालेज, पीएचसी हुमायूंपुर, फर्टिलाइजर, प्राथमिक विद्यालय इलाहीबाग, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलहदादपुर, प्राथमिक विद्यालय निजामपुर, अंसार स्कूल, दाऊ जी का मंदिर अंधियारीबाग, माधोपुर काली मंदिर, बिट्टू मैरेज हाल राप्तीनगर, रामदेई इंटर कालेज, मदर टेरेसा होम जंगल शालिग्राम, पीएचसी बिछिया, एलआईसी ऑफिस तुर्कमानपुर, गोपालपुर शिव मंदिर, प्राथमिक विद्यालय भरवलिया। - मोबाइल यूनिट, नेपाल क्लब, विकास भवन, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, डिस्ट्रिक्ट जेल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.