Move to Jagran APP

गोरखपुर में मिलने लगे तीसरी लहर से राहत के संकेत, 458 से घटकर 250 पर पहुंची कोरोना संक्रम‍ितों की संख्‍या

Gorakhpur Corona News Update गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के कदम थम गए हैं। तीसरी लहर में कोरोनावारयर से संक्रम‍ितों की संख्‍या में गिरावट आनी शुरू हो गई है। बीते 24 घंटे में 458 तक पहुंच चुकी यह संख्या घटकर पर अब 250 के आसपास आ गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 07:02 AM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 11:43 AM (IST)
गोरखपुर में मिलने लगे तीसरी लहर से राहत के संकेत, 458 से घटकर 250 पर पहुंची कोरोना संक्रम‍ितों की संख्‍या
Gorakhpur Coronavirus Update: गोरखपुर में कोरोना संक्रमण थम रहा है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, गजाधर द्विवेदी। कानपुर के आइआइटी के प्रोफेसर पद्मश्री मणीन्द्र अग्रवाल ने 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश में तीसरी लहर के चरम पर होने की भविष्यवाणी की है। लेकिन उसके पहले ही गोरखपुर में कोरोना के कदम लड़खड़ा गए हैं। पिछले चार दिनों से संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है। 24 घंटे में 458 तक पहुंच चुकी यह संख्या घटकर पर अब 250 के आसपास आ गई है। यह तीसरी लहर से राहत का संकेत माना जा रहा है।

prime article banner

24 घंटे में 458 तक पहुंच गई थी संक्रमितों की संख्या

दूसरी लहर में अंतिम संक्रमित 21 अक्टूबर को मिला था। इसके बाद 25 दिसंबर को जिले में पहला संक्रमित मिला। इसी दिन से यहां तीसरी लहर की शुरुआत मानी जा रही है। इसके बाद 29 दिसंबर को तीन संक्रमित मिले। जनवरी से क्रमश: संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी। 14 जनवरी को 24 घंटे में 458 संक्रमित मिले तो स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए। रोकथाम के प्रयास तेज कर दिए गए। जांच की संख्या बढ़ा दी गई। रैपिड रेस्पांस टीम व निगरानी समितियों के माध्यम से संक्रमितों के घर दवाएं भेजी गईं और कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया गया। लोग भी कोविड प्रोटोकाल के पालन के प्रति सतर्क हुए। मास्क लगाने के साथ ही शारीरिक दूरी भी बनाई। फलस्वरूप संक्रमितों की संख्या में गिरावट शुरू हो गई। अब विभाग ने राहत की सांस ली लेकिन सतर्कता और जांच बढ़ाई जा रही है, ताकि कोरोना पुन: पनपने न पाए।

कोरोना ने दी दस्तक तो चार गुना बढ़ गई जांच

कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने पूर्व भी शासन का निर्देश था कि 5500 सौ जांच प्रतिदिन की जाए। लेकिन अधिकतम डेढ़ से दो हजार के बीच जांच हो पा रही थी। 25 दिसंबर को जब कोरोना ने पुन: दस्तक दी तो इसी के साथ धीरे-धीरे जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई। दिसंबर की अपेक्षा इस समय लगभग चार गुना ज्यादा जांच हो रही है।

तिथि संक्रमित स्वस्थ जांच

25 दिसंबर 01 00 2261

01 जनवरी 01 00 2451

07 जनवरी 106 01 5520

08 145 02 5645

09 194 02 4307

10 219 01 8638

11 281 04 9125

12 426 04 8478

13 200 08 8901

14 458 14 7779

15 377 52 5738

16 298 76 3805

17 जनवरी 250 183 9143

संक्रमण की रोकथाम के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। लोगों को जागरूक करने के साथ ही कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। जो भी संक्रमित मिल रहा है, उसके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जा रही है। इसलिए संक्रमण फैलने की गति रुक गई है। उम्मीद है कि शीघ्र ही इस पर नियंत्रण कर लिया जाएगा। - डा. आशुतोष कुमार दूबे, मुख्य चिकित्साधिकारी।

47681 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

इस बीच कोविड टीकाकरण अभियान में 371 बूथों पर 47681 लोगों को कोरोनाराेधी टीका लगाया गया। बूथों पर सुबह से लेकर दोपहर बाद तक लंबी लाइन लगी रही। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एएन प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही लोगों का टीकाकरण के प्रति रुझान बढ़ा रहा है। पहली डोज व दूसरी डोज लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग बूथों पर पहुंच रहे हैं। बुजुर्गों को बूस्टर डोज दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथों पर आएं। सभी को टीका लगाया जाएगा। कोरोना से बचने का यह सबसे सुरक्षित व कारगर उपाय है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.