Move to Jagran APP

गोरखपुर : आज से दो दिन तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, कई सड़कों पर बंद रहेगा यातायात, कई वन वे होंगी

बुढ़वा मंगल पर्व पर भीड़ से बचाव के लिए गोरखपुर शहर में रूट डायवर्जन किया है। बदली व्‍यवस्‍था में सोमवार रात 10 बजे से ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी और बुधवार रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 25 Jan 2021 09:02 AM (IST)Updated: Mon, 25 Jan 2021 09:02 AM (IST)
गोरखपुर : आज से दो दिन तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, कई सड़कों पर बंद रहेगा यातायात, कई वन वे होंगी
बुढवा मंगल पर गोरखपुर शहर की यातायात व्‍यवस्‍था दो दिन के लिए बदली रहेगी। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन। बुढ़वा मंगल पर्व पर भीड़ से बचाव के लिए पुलिस ने दो दिनों के लिए रूट डायवर्जन किया है। सोमवार रात 10 बजे से ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी और बुधवार रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगी। 

loksabha election banner

इन मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा वाहनों का प्रयोग

दुर्गाबाड़ी तिराहा से गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रसिंग से उत्तर गोरखनाथ मंदिर की तरफ 

तरंग ओवरब्रिज से उत्तर पश्चिम हुमायूंपुर चौराहा होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ 

रामलीला मैदान से सिंधी गली से गोरखनाथ मंदिर की तरफ  

जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होकर गोरखनाथ मंदिर की तरफ

रसूलपुर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ 

दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ 

कौडिय़हवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ 

जाहिदाबाद तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ

ऐसे गुजरेंगे भारी वाहन

वाराणसी, लखनऊ की तरफ सेे फरेंदा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओ के वाहनो को छोड़कर) कालेसर फोरलेन होकर चिउटहा होते हुये अपने गंतव्य की ओर जायेगें। फरेन्दा, महराजगंज से लखनऊ, वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन चिउटहा से कालेसर सहजनवां फोरलेन होते हुए आगे जाएंगे।

फरेंदा से गोरखपुर आने वाले चार पहिया व भारी वाहन(श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) बरगदवा चौकी से गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं आएंगी।

धर्मशााला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार आटो, मैजिक, लोडर प्रतिबंधित रहेंगे। वह वाहन धर्मशाला से असुरन चौराहा, खजांची होते हुए आगे बढ़ेंगे।

गोरखपुर महानगर क्षेत्र, देवरिया, कुशीनगर, नौसढ़ से पीपीगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले भारी, राजकीय वाहन मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाइ पास, पादरी बाजार चौराहा, फातिमा अस्पताल, खजांची चौराहा, स्पोर्ट कालेज, घोषीपुरवा, भगवानपुर, नकहा होते हुए बरगदवा तिराहा होते हुए गुजरेंगे।

बरगदवा के बाद आवास-विकास कालोनी इंडस्ट्रीयल एरिया की तरफ से आने वाली बाइक आदि छोटे वाहन ग्रीन सिटी मोड़ से सुभाष चंद्र बोसनगर कालोनी होते हुए सुरजकुंड ओवरब्रिज होकर गंतव्य की तरफ जाएंगे। -गोरखपुर महानगर क्षेत्र की ओर से महराजगंज, पिपराइच रोड की तरफ आने-जाने वाले वाहन सीएस चौराहा, मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाइ पास, पादरी बाजार चौराहा, फातिमा अस्पताल, खजांची चौराहा होते हुए महराजगंज की ओर जाएंगी। 

यहां होगी वाहनों की पार्किंग

भगवती इंटर कालेज मैदान 

आरपीएफ ग्राउंड 

स्प्रिंगर मोड़ रोड के दोनों तरफ 

रामलीला मैदान अधियारीबाग 

पार्किंग स्थल कुष्ठ आश्रम

औद्योगिक संस्थान मोड़ रोड के दोनो साइड

मेवालाल गुरुकुल विद्यालय पार्क

आज निरस्त रहेगी दरभंगा-अमृतसर स्पेशल

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त तो कुछ रूट बदला गया है। दरभंगा से 25 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल निरस्त रहेगी। अमृतसर से 27 जनवरी, 2021 को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल निरस्त रहेगी। जयनगर से 25 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जाएगी। अमृतसर से 25 जनवरी, 2021 को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलायी जाएगी। 

आज होने वाले अन्‍य प्रमुख कार्यक्रम

योगेश्वर सिंह स्मृति टी-20 कैशमनी प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होगी। डीए स्पोट्र्स एकेडमी सहारा इस्टेट के मैदान पर सुबह 10:30 बजे शुरू होने वाली प्रतियोगिता का नईम अहमद शुभारंभ करेंगे। पहला मैच रेलवे हेड क्वार्टर और रायल क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा। यह जानकारी आयोजक आकाश सिंह ने दी।

आयोजित होंगे कई अन्य कार्यक्रम

मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में दोपहर 12 बजे से होगा। इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में  लोगों से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की जाएगी। इसके अलावा नेशनल एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में ललित कला महोत्सव का समापन महात्मा इंटर कालेज में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रंगकर्म व कला प्रेमियों के लिए उपयोगी होगा। उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन एनेक्सी भवन सभागार में अपरान्ह 3 बजे होगा। इस दौरान यूपी दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए इसकी तैयारियों पर बात करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.