Move to Jagran APP

बाढ़, हरियाणा उपद्रव और रेल हादसों ने रोके रेलवे के कदम, कई ट्रेनें निरस्त

हरियाणा और पंजाब में बिगड़ी कानून व्यवस्था को देखते रेल प्रशासन ने हिसार जाने वाली 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस 26 अगस्त को निरस्त कर दिया है।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sat, 26 Aug 2017 05:58 PM (IST)Updated: Sat, 26 Aug 2017 11:23 PM (IST)
बाढ़, हरियाणा उपद्रव और रेल हादसों ने रोके रेलवे के कदम, कई ट्रेनें निरस्त
बाढ़, हरियाणा उपद्रव और रेल हादसों ने रोके रेलवे के कदम, कई ट्रेनें निरस्त

गोरखपुर (जेएनएन)। पूर्वांचल में भीषण बाढ़, हरियाणा में डेरा समर्थकों का उपद्रव और जगह-जगह हो रही रेल दुर्घटनाओं ने रेलवे के कदम रोक दिए है। इन घटनाओं को लेकर रेलवे को एक ही दिन में 21 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लेना पड़ा जबकि नौ गाडिय़ों को मार्ग बदलकर चलाया गया जबकि चार की दूरी घटाई गई। 

loksabha election banner

आज गोरखपुर से चलने वाली 12555/12556 गोरखपुर- हिसार-गोरखपुर सुपरफास्ट गोरखधाम एक्सप्रेस को अचानक निरस्त कर दिया गया। यह ट्रेन रविवार को भी निरस्त रहेगी।

गोरखपुर स्टेशन प्रबंधन ने एक बजे के करीब इस ट्रेन के निरस्त होने की घोषणा की, जिससे प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री परेशान हो गए। कुशीनगर निवासी मूलचंद को परिवार के साथ दिल्ली जाना था। सीट के लिए सुबह से ही लाइन में बैठे थे। गोरखपुर निवासी योगेश ने कहा कि रेलवे को इसकी जानकारी पहले दे देनी चाहिए थी। आरक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले कुछ यात्री तो स्टेशन प्रबंधक कार्यालय पहुंच गए। उन्हें दिल्ली से फ्लाइट पकडऩी थी। वे रेलवे प्रशासन से दूसरी व्यवस्था के लिए गुहार लगा रहे थे। कुछ लोग रोडवेज की बस से दिल्ली के लिए रवाना हुए। स्टेशन प्रबंधन ने भी गोरखधाम एक्सप्रेस के रेक को कैंपियरगंज स्टेशन भेज दिया। गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर आदि ट्रेनों के निरस्त होने के चलते गोरखपुर स्टेशन यार्ड पहले से ही फुल चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के बीस जिलों में राम रहीम प्रभाव को लेकर कड़ी चौकसी

बाढ़ ने बढ़ाई परेशानी, निरस्त चल रहीं दर्जन भर ट्रेनें 

पूर्व मध्य रेलवे और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में बाढ़ के चलते पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली दर्जन भर गाडिय़ां निरस्त हैं। गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन तो पहले से ही निरस्त चल रही है। गोरखपुर-नरकटियागंज रूट पर आवागमन बाधित होने से अधिकतर ट्रेनें छपरा-भटन के रास्ते चलाई जा रही हैं। इधर बीच में कानपुर-टुंडला रेलखंड पर कैफियात एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भी ट्रेनों का संचलन प्रभावित हो गया है। 27 अगस्त तक दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 15274 दिल्ली-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस गोरखपुर में टर्मिनेट होगी। 28 अगस्त तक रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस गोरखपुर से बनकर चलेगी। 

26 को निरस्त रही गाडिय़ां 

-12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस। 

-12556 हिसार-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस। 

-14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस। 

-15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस। 

-15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस। 

-12537 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह एक्सप्रेस। 

-15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस। 

-15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस। 

-15909 तिनसुकिया-लालगढ़ एक्सप्रेस अवध-असम एक्सप्रेस। 

-15910 लालगढ़-तिनसुकिया अवध-असम एक्सप्रेस। 

-15934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस। 

-19710 कामाख्या-जयपुर एक्सप्रेस। 

मार्ग बदलकर चलीं गाडिय़ां 

-12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के रास्ते चलाई गई। 

-12558 आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस गोरखपुर- छपरा ग्रामीण रास्ते चलाई गई। 

-12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस  छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के रास्ते चलाई गई। 

-15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस  छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के रास्ते चलाई गई। 

-19039 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई गई। 

-19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई गई। 

गोरखपुर से वापस हो गई सत्याग्रह

-15274 दिल्ली-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस गोरखपुर में टर्मिनेट। 

-15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौली की जगह गोरखपुर से ही चलाई गई। 

-15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस गोरखपुर में टर्मिनेट। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.