Move to Jagran APP

एप के जरिए छात्रा से दोस्‍ती की, फ‍िर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करने लगा ब्‍लैकमेल, पुलिस ने पकड़ा Gorakhpur News

एप के जरिए दोस्‍ती करने वाला जालसाज छात्रा को ब्‍लैकमेल कर रहा था। इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल की धमकी देकर उससे रुपये मांग रहा था। बदनामी के डर से छात्रा ने उसके खाते में 10 हजार रुपये भेज भी दिए।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 10:22 AM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 05:30 PM (IST)
एप के जरिए छात्रा से दोस्‍ती की, फ‍िर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करने लगा ब्‍लैकमेल, पुलिस ने पकड़ा  Gorakhpur News
आपत्तिजनक वीडियो बनाकर छात्रा को ब्‍लैकमेल करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गोरखपुर, जेएनएन। एप के जरिए दोस्‍ती करने वाला जालसाज तीन माह से छात्रा को ब्‍लैकमेल कर रहा था। इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल की धमकी देकर उससे रुपये मांग रहा था। बदनामी के डर से छात्रा ने उसके खाते में 10 हजार रुपये भेज भी दिए। जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने गगहा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना बांसगांव पुलिस कर रही थी। साइबर सेल की मदद से थाना प्रभारी ने छात्रा से मिलने आए आरोपित को पकड़ लिया। गगहा क्षेत्र की रहने वाली बीए की छात्रा है।

loksabha election banner

ऐसे हुई जान पहचान

फ्रेंडस एप के जरिए उसकी जान पहचान बिहार, जमुई के महुगांव निवासी रंजीत यादव से हुई थी। आनलाइन चैटिंग के दौरान एक - दूसरे का नंबर लेकर दोनों बात करते थे। इस दौरान रंजित ने छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। जिसे वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांग रहा था। 10 हजार रुपये मिलने के बाद अपने साथ रहने का दबाव बना रहा था। जिसकी जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी तो उन्‍होंने गगहा थाने में जालसाजी, धमकी देने व आइटी एक्‍ट का केस दर्ज करा दिया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक बांसगांव जेएन सिंह कर रहे थे। सोमवार को रंजित छात्रा को अपने साथ ले जाने गोरखपुर पहुंचा। कौड़ीराम में लोकेशन मिलने पर बांसगांव पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ।

एंटी रोमियो विंग ने स्वयंसेवकों को किया जागरूक

डीवीएनपीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के मीराबाई, सुभाष, गोरखनाथ एवं महाराणा प्र्रताप इकाई के स्वयंसवेकों को जिला प्रशासन के एंटी रोमियो विंग ने सोमवार को जागरूक किया। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर अरविंद यादव ने कहा कि अगर किसी भी महिला या लड़की को पहली बार किसी मनचले द्वारा परेशान किया जाता है तो उसे सहन करना उचित नहीं। ऐसे मनचले या अराजक तत्व का पहली बार ही विरोध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर 1090 हेल्प लाइन उपलब्ध है, जिस पर आपको अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहिए। शिकायत दर्ज कराने के साथ ही व्हाटसप लोकेशन से सूचना तत्काल देनी चाहिए। ध्यान रहे आपके मोबाईल का लोकेशन हमेशा आन रहना चाहिए, जिससे पुलिस मौके पहुॅचकर आप की समस्या का निदान कर सके। सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार तिवारी ने कहा कि वायरलेस नंबर 9454403527 पर कभी भी बात करके अपनी समस्या बता सकते हैं। कोई भी समस्या होने पर अपने माता-पिता एवं गुरूजनों से साझाा करना चाहिए, किसी भी समस्या को छिपाना नही चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. शैलेन्द्र प्रताप सिंह  और संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. संजय कुमार त्रिपाठी ने किया। इस दौरान डा. रुक्मिणी चौधरी, डा. सुरेंद्र चौहान, डा. चंडी पांडेय, डा. संजीव सिंह, डा. संजीत सिंह, जागृति विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.