Move to Jagran APP

खलीलाबाद में नामांकन के दौरान सात लोगों से छीन लिया पर्चा, मचा बवाल तो पहुंच गई पुलिस

संतकबीर नगर में प्रधान के तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के दो तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के 3470 रिक्त पदों के लिए ब्लाक मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से शाम के पांच बजे तक दावेदारों ने पर्चा जमा किया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Mon, 07 Jun 2021 10:10 AM (IST)Updated: Mon, 07 Jun 2021 10:10 AM (IST)
खलीलाबाद में नामांकन के दौरान सात लोगों से छीन लिया पर्चा, मचा बवाल तो पहुंच गई पुलिस
नाथनगर ब्लाक में नामांकन के दौरान तैनात पुलिसकर्मी। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : संतकबीर नगर में प्रधान के तीन, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के दो तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के 3470 रिक्त पदों के लिए ब्लाक मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से शाम के पांच बजे तक दावेदारों ने पर्चा जमा किया। रिटर्निंग आफिसर (आरओ) व असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर (एआरओ) पांच बजे से लेकर देर रात तक जमा किए गए पर्चों की जांच करते रहे। खलीलाबाद में नामांकन के दौरान बवाल हुआ। सूचना पर पहुंची कोतवाली खलीलाबाद पुलिस नव निर्वाचित प्रधान समेत दो लोगों को थाने पर लेकर आई।

loksabha election banner

देर शाम तक रही हलचल

खलीलाबाद ब्लाक मुख्यालय में सुबह आठ बजे से देर शाम तक हलचल रही। ग्राम पंचायत तामेश्वरनाथ के पूर्व प्रधान नरेंद्रनाथ भारती ने कहा कि उनके पक्ष के नौ लोग ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन करने ब्लाक मुख्यालय में पहुंचे। एक नेता व नव निर्वाचित प्रधान के लोगों ने नौ में से सात लोगों का पर्चा छीन लिया। इसका विरोध किया गया। सूचना पर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस पहुंची। नव निर्वाचित प्रधान व उनके एक समर्थक को थाने पर ले गई। कुछ देर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। इसी प्रकार आरओ डा. ओपी मिश्र के पास ग्राम पंचायत धमैचा के रिक्त प्रधान पद के लिए एक पक्ष के लोगों ने बवाल मचाया। आरओ की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए।

सई लंगडी में प्रधान पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय

मेंहदावल विकास खंड के ग्राम पंचायत सई लंगड़ी ग्राम पंचायत में प्रधान चुने गए बृजनंदन पाठक की कोरोना से हुई मौत के कारण यहां पर उपचुनाव के लिए नामांकन हुआ। बृजनंदन पाठक की पत्नी नीतू पाठक ने नामांकन किया। यहां से अन्य किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया, जिसके कारण यहां पर नीतू पाठक का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 191 पदों के लिए 194 लोगों ने नामांकन किया है। नचनी व कौलपुल ग्राम पंचायत में मतदान कराना पड़ सकता है। सांथा विकास खंड में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 229 पदों के लिए 247 लोगों ने नामांकन किया है। बेलहरकलां में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 185 पदों के लिए 196 लोगों ने नामांकन किया है। मेंहदावल, सांथा व बेलहर ब्लाक पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। एसडीएम मेंहदावल अजय कुमार त्रिपाठी नामांकन का पल-पल जायजा लेते रहे।

पौली में ग्रापंस के 314 पदों के लिए 344 ने किया नामांकन

पौली ब्लाक में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 314 पदों के लिए दावेदारों ने नामांकन प्रपत्र जमा किया। आरओ राजनाथ गुप्ता ने बताया कि छह ग्राम पंचायतों के मड़पौना में 12, दुल्हापार में सात, नकहा में चार,चन्दौलीमाफी में चार, महेश्वरपुर में दो, गौरापार में एक कुल 344 लोगों ने नामांकन किया। सभी पर्चे वैध पाए गए।

नाथनगर में गिरजाशंकर की पत्नी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय

नाथनगर ब्लाक में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 589 पदों के लिए 602 पर्चे जमा हुए। आरओ विमल कुमार गुप्ता नामांकन प्रपत्र जमा करते रहे। नटवा गांव के नव निर्वाचित बीडीसी गिरजा शंकर यादव की कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी। जिसके कारण यह पद रिक्त हो गया था। मृतका की पत्नी सरोजा देवी ने केवल नामांकन किया है। सिर्फ इन्हीं के नामांकन किए जाने से इनका निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय माना जा रहा है।

सेमरियावां में 606 पर्चे जमा हुए

सेमरियावां ब्लाक में ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त 519 पद के लिए 605 नामांकन प्रपत्र जमा किए गए। वहीं बीडीसी के एक रिक्त पद के लिए सिर्फ एक पर्चा ही जमा हुआ। जांच करने पर ग्रा पंचायत सदस्य पद के लिए जमा पांच पर्चे खारिज कर दिए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.