कोविड टीकाकरण : पहला डोज सौ फीसद, अब दूसरे डोज को देना होगा प्राथमिकता
प्रथम डोज में सौ फीसद उपलब्धि हासिल करने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दिया। कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित तथा गर्भवती महिलाएं इस टीके से वंचित हैं उनके स्वस्थ होते ही टीकाकरण कराया जाए। इसके अलावा पहले डोज से वंचित लोगों को भी चिन्हित करें तथा उन्हें टीका लगवाएं।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बस्ती जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान में पहला डोज सौ फीसद हो गया है। अब दूसरा डोज लगाने के साथ फीडिंग को प्राथमिकता देनी होगी। यह निर्देश जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया है। 28 जनवरी को टीकाकरण की प्रगति की आनलाइन समीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा है कि 14 प्लस किशोरों को टीकाकरण कराने में 86.75 फीसद की उपलब्धि हासिल हुई है। इस आयु वर्ग के सभी किशोर चिन्हित हैं, इसलिए अगले दो दिनों में सौ फीसद किशोरों का टीका लगवाएं। इस कार्य में निगरानी समिति के कर्मचारियों को सक्रिय करने का उन्होंने निर्देश दिया है। कहा कि विद्यालयों में पढ़ने वाले किशोर को लगभग यह टीका लग चुका है। इसलिए आउट आफ स्कूल वाले किशोरों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में चिन्हित करें तथा उनको टीका लगवाएं।
सौ फीसद प्रथम डोज के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को दी बधाई
प्रथम डोज में सौ फीसद उपलब्धि हासिल करने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित तथा गर्भवती महिलाएं इस टीके से वंचित हैं, उनके स्वस्थ होते ही टीकाकरण कराया जाए। इसके अलावा पहले डोज से वंचित लोगों को भी चिन्हित करें तथा उन्हें टीका लगवाएं।
15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को लगा 86.75 फीसदटीका
जिले में 15 से 17 वर्ष आयु के 149950 लोगों को 86.75 फीसद टीकाकरण में प्रदेश में पांचवा रैंक प्राप्त है। 100.46 फीसद पहले डोज 1880285 लोगो के टीकाकरण में 24वां तथा 67.23 फीसद सेकेंड डोज 1258401 लोगों के टीकाकरण कराकर 37वां रैक प्राप्त है। 77.73 फीसद प्रिकाशन डोज 13746 लोगों को लगाकर प्रदेश में 42वा रैंक प्राप्त है।
निर्वाचन कर्मियों को लगवानी होगी दूसरी डोज
मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के मतदान पार्टी में तैनात होने वाले पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को सभी कार्यालय अध्यक्ष दूसरा डोज लगवाना सुनिश्चित करें। बूथ पर मतदान के दिन मतदान पार्टी के सभी सदस्यों के लिए मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था रखी जाएगी। प्रिकाशन डोज हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर राजस्व, पुलिस, विकास विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को जिनका नौ माह पूरा हो गया है, उन्हें यह डोज सौ फीसद लगाया जाना है। वर्तमान समय में 77.73 फीसद लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। सीएमओ डा. चंद्रशेखर ने कहा कि वैक्सीन की नियमित उपलब्धता को बनाए रखने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपयोग कर ली गई वैक्सीन को पोर्टल पर खारिज करना सुनिश्चित करें। डा. फखरेयार हुसैन, डा. सीके वर्मा, यूनिसेफ के आलोक राय, डब्ल्यूएचओ के डा. स्नेहल, सुधीर कुमार, यूएनडीपी के हरेंद्र, उमेश कुमार मौजूद रहे।
Edited By Navneet Prakash Tripathi