Move to Jagran APP

सिद्धार्थनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- हम कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने में काफी सफल

Fight Against COVID in UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेटर का निरक्षण किया। उनके साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी सांसद जगदम्बिका पाल तथा विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 27 May 2021 12:07 PM (IST)Updated: Thu, 27 May 2021 02:04 PM (IST)
सिद्धार्थनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- हम कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने में काफी सफल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर में जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

सिद्धार्थनगर, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की सेकेंड स्ट्रेन पर अंकुश लगाने के लिए मैदान में मोर्चा संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर में जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग में मिशन मोड में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर पहुंचे।

loksabha election banner

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग आशंका जता रहे थे कि मई में उत्तर प्रदेश में रोज एक लाख नए केस आएंगे। इसी आशंका को दूर करने के लिए कोरोना संक्रमण से उबरने के तत्काल बाद ही मुझे फील्ड में उतरना पड़ा। आज की तारीख में प्रदेश में लगभग 3200 ही नए केस मिले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी कोरोना वॉरियर्स के साथ इस बार नागरिकों ने भी बेहद जिम्मेदारी दिखाई और इस महामारी से खिलाफ सभी एक जुट हो गए। अब प्रदेश में इसके अपेक्षित परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिए इसकी वैक्सीन ही सुरक्षा कवच है। सिद्धार्थनगर में एक जून से 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के सभी लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी। हम हर स्तर पर कोविड पर नियंत्रण पाने के लिए प्रभावी कदम उठा रहे हैं। इसी कारण उत्तर प्रदेश में आज सिर्फ 3,200 पॉजिटिव केस आए हैं। इससे प्रतीत होता है कि हमारा अभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हम कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे हैं।  प्रदेश में प्रत्येक जनपद में टेस्टिंग क्षमता निरंतर बढ़ाई जा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 3.47 लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए गए हैं। निगरानी समितियां गांव-गांव जाकर स्क्रीनिंग का कार्य कर रही हैं। सभी लक्षणयुक्त लोगों को मेडिसिन किट वितरित की जा रही हैं। इतना ही नहीं लक्षणयुक्त लोगों का एंटीजन टेस्ट कर रही है। इसके साथ ही सभी संदिग्ध लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं।

इसका परिणाम है कि पिछले 26-27 दिनों में एक्टिव केसों में लगभग 85 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। प्रदेश में टेस्ट एवं ट्रीटमेंट को लेकर व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया गया है। प्रदेश में अब तक 4.80 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। आशंका व्यक्त की जा रही थी कि प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा एक्टिव केस होंगे। हमने कोविड प्रबंधन का उदाहरण प्रस्तुत किया। आज उत्तर प्रदेश में सिर्फ 58,000 एक्टिव कोविड केस रह गए हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 95 प्रतिशत से अधिक हो गया है। आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं कि गांव में संक्रमण बहुत फैल गया है। इसके दृष्टिगत हमारे मंत्रीगण एवं प्रभारी, जनपदों में जा रहे हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए जनपदों में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासनिक टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, कोरोना वॉरियर्स, स्वयंसेवी संगठन सहित हर तबके का व्यक्ति पूरी मजबूती के साथ इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। 

सिद्धार्थनगर में जिला अस्पताल के निरक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल सेटर का निरक्षण किया। उनके साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, सांसद जगदम्बिका पाल तथा विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र सिंह भी मौजूद थे। सिद्धार्थनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारी देखने के साथ उपाय की समीक्षा करेंगे। वह जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ करीब एक घंटा बैठक करेंगे।

उनका मीडिया ब्रीफिंग का कार्यक्रम है। इसके बाद वह एक बजे किसी गांव का भ्रमण करने जाएंगे। जहां पर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के साथ उपाय पर भी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद करीब 1.15 बजे बस्ती के लिए रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुवार को यहां पर आगमन से पहले ही डैमेज कंट्रोल की खातिर सिद्धार्थनगर के इटवा से विधायक प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी के भाई का सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर से इस्तीफा दिलाया गया है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.